Move to Jagran APP

इस वर्ष 5 माह में हीं वैष्णो देवी पहुंचे 33.59 लाख श्रद्धालु, बन सकता है नया रिकॉर्ड

जानकारों का मानना है कि अगर देश के साथ ही राज्य में कोई प्रमुख घटना नहीं घटी तो जारी वर्ष में मां वैष्णो देवी की यात्रा का नया रिकॉर्ड बन सकता है।

By Preeti jhaEdited By: Published: Sat, 02 Jun 2018 09:44 AM (IST)Updated: Sat, 02 Jun 2018 04:14 PM (IST)
इस वर्ष 5 माह में हीं वैष्णो देवी पहुंचे 33.59 लाख श्रद्धालु, बन सकता है नया रिकॉर्ड
इस वर्ष 5 माह में हीं वैष्णो देवी पहुंचे 33.59 लाख श्रद्धालु, बन सकता है नया रिकॉर्ड

कटड़ा, संवाद सहयोगी। जारी वर्ष के पहले पांच महीनों में विश्व प्रसिद्ध तीर्थ स्थल मां वैष्णो देवी के मंदिर में कुल 33,59,239 श्रद्धालुओं ने हाजिरी लगाई। वहीं, इसी अवधि के दौरान वर्ष 2017 में 31,78,667 श्रद्धालु मां के दरबार पहुंचे थे।

loksabha election banner

यानी वर्ष 2017 के मुकाबले जारी वर्ष में मई माह तक 1,80,572 अधिक श्रद्धालु मां के दरबार आ चुके हैं और श्रद्धालुओं का निरंतर आना जारी है। वर्तमान में देशभर से रोजाना 30 से 35 हजार श्रद्धालु मां वैष्णो देवी के दर्शन के लिए आधार शिविर कटरा पहुंच रहे हैं।

जानकारों का मानना है कि अगर देश के साथ ही राज्य में कोई प्रमुख घटना नहीं घटी तो जारी वर्ष में मां वैष्णो देवी की यात्रा का नया रिकॉर्ड बन सकता है। दूसरी ओर शुक्रवार को दोपहर तक श्रद्धालुओं को तपती गर्मी झेलनी पड़ी। उसके बाद एकाएक मौसम ने करवट बदली। आसमान पर छाए घने बादलों के साथ ही मौसम की पहली हल्की बारिश हुई।

इसके साथ ही वैष्णो देवी भवन सहित मार्ग तथा आधार शिविर कटड़ा में शाम तक आंधी चलती रही, जिससे तापमान में आई गिरावट से मौसम सुहावना हो गया। गनीमत यह रही कि किसी भी श्रद्धालु को चोट नहीं आई और वैष्णो देवी यात्रा पूरी तरह से सुचारु रही।

भारत नगर, कटड़ा में कुछ जगह पेड़ गिरने से बिजली आपूर्ति बुरी तरह से प्रभावित हुई है। इनमें अधिकांश समय बिजली बंद रही, जिससे श्रद्धालुओं के साथ ही नगरवासी परेशान रहे। धूल और आंधी के कारण दोपहर बाद से हेलीकॉप्टर सेवा पूरी तरह से बंद रही और इच्छुक श्रद्धालुओं को पैदल या फिर घोड़ा, पिट्ठू, पालकी आदि कर वैष्णो देवी भवन की ओर परिवार के साथ रवाना होना पड़ा। हालांकि बैटरी कार सेवा श्रद्धालुओं को आम दिनों की तरह मिलती रही, जिसका श्रद्धालुओं ने भरपूर लाभ उठाया।

यात्रा का आंकड़ा

वर्ष 2017 जनवरी 4,53,118 फरवरी 3,28,230 मार्च 6,84,663 अप्रैल 8,00,813 मई 9,10,843 वर्ष 2018 जनवरी 5,45,945 फरवरी 3,43,162 मार्च 7,96,852 अप्रैल 7,28,666 मई 9,44,614 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.