Move to Jagran APP

बेअसर होता आतंकी फरमान, घाटी में 713 सरपंचों, 2383 पंचों के लिए नामांकन भरा

पहले चरण में शामिल 547 सरपंच हल्कों और 4151 पंच हल्कों के लिए कुल 8653 लोगों ने चुनाव लड़ने के लिए अपने नामांकन जमा कराए हैं।

By Rahul SharmaEdited By: Published: Thu, 01 Nov 2018 11:59 AM (IST)Updated: Thu, 01 Nov 2018 11:59 AM (IST)
बेअसर होता आतंकी फरमान, घाटी में 713 सरपंचों, 2383 पंचों के लिए नामांकन भरा
बेअसर होता आतंकी फरमान, घाटी में 713 सरपंचों, 2383 पंचों के लिए नामांकन भरा

जम्मू, जेएनएन। निकाय चुनाव के बाद अब पंचायत चुनावों में भी आतंकी फरमान बेअसर होता नजर आ रहा है। राज्य में नौ चरणों में संपन्न होने जा रही पंचायत चुनाव प्रक्रिया के पहले चरण में शामिल 547 सरपंच हल्कों और 4151 पंच हल्कों के लिए कुल 8653 लोगों ने चुनाव लड़ने के लिए अपने नामांकन जमा कराए हैं। कश्मीर संभाग की बात करें तो यहां 259 सरंपच हल्कों के लिए नामांकन जमा कराने वाले 713 और 2021 पंच हल्कों के लिए 2383 उम्मीदवार मैदान में हैं। वहीं जम्मू संभाग में 288 सरपंच हल्कों के लिए 1173 और 2130 पंच हल्कों के लिए 4380 नामांकन जमा हुए हैं।

loksabha election banner

आतंकी संगठन पूरा प्रयास कर रहे हैं कि कश्मीर संभाग में पंचायत चुनाव प्रक्रिया में बाधा डाली जाए। इसको लेकर उन्होंने कई फरमान भी जारी किए हैं। निकाय चुनाव की भांति उन्होंने पंचायती चुनावों में खड़े होने वाले उम्मीदवारों को भी जान से मारने की धमकी दी है। परंतु इन धमकियों की परवाह न करते हुए काफी संख्या में उम्मीदवार सरपंच-पंच की दावेदारी में सामने आ रहे हैं।

इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि कश्मीर संभाग में जिला कुपवाड़ा के केरन, रमहाल, तरथपोरा, टीटवाल और टंगडार ब्लाक में 64 सरपंच हल्कों के लिए 204 और 494 पंच हल्कों के लिए 1051, जिला बांडीपोर के ब्लाक गुरेज, बख्तूर और तुलेल में सरपंच के 20 हल्कों के लिए 18 और 148 पंच हल्कों के लिए 88, जिला बारामुला में कुंजर, उड़ी, परंपिला, नूरखान और कंडी ब्लाक में सरपंच के 72 हल्कों के लिए 223 और 584 पंच हल्कों के लिए 767, जिला गांदरबल के गुंड ब्लाक में 15 सरपंच हल्कों के लिए 15 और 105 पंच हल्कों के लिए 28, जिला श्रीनगर में खनमोह ब्लाक में पांच सरपंच हल्कों के लिए आठ व 45 पंच हल्कों के लिए 10, जिला बडगाम के खानसाहब ब्लाक में 26 सरपंच हल्कों के लिए 38 और 222 पंच हल्कों के लिए 128, जिला करगिल के में द्रास, लुंगनाक, बरसो, ताई-सुरू ब्लाकों में 23 सरपंच हल्कों के लिए 133 और 179 पंच हल्कों के लिए 298 और लेह जिले के छह ब्लाकों द्रबुुक, सिंगे लालोक, खारु,नायोमा,रोंग व रुपशों में 34 सरपंच हल्कों में 74 और 242 पंच हल्कों में 217 नामांकन प्राप्त हुए हैं।

जम्मू संभाग में जिला किश्तवाड़ा के अंतर्गत पांच ब्लाकों दच्छन,, बंजवा, मढवा, पाडर और वाडवन में 50 सरपंच हल्कों के लिए 143 और 358 पंच हल्कों के लिए 592,डोडाजिले में भलेसा, चंगा, जकायस, चिली व पिंगल ब्लाकों में 52 सरपंच हल्कों के लिए 229 और 369 पंच हल्कों के लिए 700, रामबन जिले में रामसू व खड़ी ब्लाक में 27 सरपंच हल्कों के लिए 101 और 195 पंच हल्कों के लिए 355,उधमपुर जिले में डुडु बसंतगढ़, लाठ मरोठी, पंचैरी व मौंगरी ब्लाक में 42 सरपंच हल्कों के लिए196 और 332 पंच हल्कों के लिए 869, जिला कठुआ के बनी व दुग्गन ब्लाक में 29 सरपंच हल्कों के लिए 135 आैर 209 पंच हल्कों के लिए 505,राजौरी में मंझाकोट व पंजग्राईं ब्लाक में 35 सरपंच हल्कों के लिए 137 व 273 पंच हल्कों के लिए 532 और पुुंछ जिले में बफलियाज व सुरनकोट ब्लाक के 53 सरपंच हल्कों के लिए 232 और 419 पंच हल्कों के लिए 827 नामांकन प्राप्त हुए हैं।

गुरेज में 4 तक होंगे नामांकन

बांडीपोरा के गुरेज ब्लाक में बर्फबारी होने के कारण चुनाव आयोग ने यहां पहले चरण के नामांकन की अंतिम तिथि बढ़ाकर चार नवंबर तक कर दी है। पंचायत चुनाव 17 नवंबर से शुरू होकर आने वाली 11 दिसंबर तक नौ चरणों में होंगे। करीब साढ़े चार हजार पंचायत हल्कों में 35 हजार सेू अधिक पंचायत क्षेत्राें के लिए 58 लाख वोटर मत का प्रयोग करेंगे।

सरपंचों को ढाई हजार, पंचों को एक हजार मासिक मानदेय

राज्यपाल सत्यपाल मलिक की अध्यक्षता में हुई राज्य प्रशासनिक परिषद की बैठक में यह निर्णय लिया है कि सरपंचों को अब ढाई हजार रूपए और पंचों को एक हजार रूपए मासिक मानदेय मिलेगा। राज्यपाल ने कहा कि राज्य में बहाल होने जा रही नई पंचायत राज व्यवस्था में पंच-सरपंचों पर बहुत जिम्मेदारी होगी, उन्हें विकास को गति देने के साथ-साथ जमीनी स्तर पर लोकतंत्र को मजबूत बनाना है इसीलिए उनके प्रोत्साहन के लिए मासिक मानदेय करने का फैसला लिया गया है। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.