उधमपुर के जंगलों में भीषण आग, भारतीय वायु सेना भी अग्निशमन अभियान में हुई शामिल
डीसी इंदु चिब ने हालात बेकाबू होते देख भारतीय वायु सेना से आग बुझाने में मदद मांगी। जिस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए वायु सेना के पॉयलटों ने सुबह तड़के से अब तक हजारों लीटर पानी जंगल पर छिड़का। इसके बाद काफी हद तक आग नियंत्रण में आ गई है।

ऊधमपुर, जेएनएन। जम्मू-कश्मीर के जिला उधमपुर के घोरडी ब्लॉक के जंगलों में लगी भीषण आग पर काबू पाने के लिए भारतीय वायु सेना (IAF) की मदद ली जा रही है। अधिकारियों ने बताया कि दया धार के जंगलों में यह आग रविवार को लगी थी। देखते ही देखते आग ने पूरे जंगल को अपनी चपेट में ले लिया और हजारों पेड़ इसकी चपेट में आकर जलकर राख हो गए।इससे पहले की यह आग और नुकसान पहुंची भारतीय वायु सेना को अग्निशमन अभियान में शामिल किया गया।
आग पर काबू पाने के लिए दूसरे दिन भी फारेस्ट फोर्स, अग्निशमन विभाग और आपातकालीन सेवाओं के कर्मियों, पुलिस के अलावा आसपास के इलाकों में स्थित स्वयंसेवक प्रयास में जुटे हुए हैं। जंगल व उसमें रहने वाले जानवरों-पक्षियों प्रजातियों को सुरक्षित जगहों पर ले जाया जा रहा है।
उधमपुर की डीसी इंदु कंवल चिब ने हालात बेकाबू होते देख भारतीय वायु सेना से आग बुझाने में मदद मांगी। जिस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए वायु सेना के पॉयलटों ने सुबह तड़के से अब तक हजारों लीटर पानी जंगल पर छिड़का। इसके बाद काफी हद तक आग नियंत्रण में आ गई है।अधिकारियों ने बताया कि आग लगने के कारणों का तत्काल पता नहीं चल पाया है लेकिन माना जा रहा है कि पारा चढ़ने के कारण सूखी घास में आग लगने के बाद आग लगी।
वहीं एक वन अधिकारी ने कहा कि आग पर पूरी तरह से काबू पाने के बाद जंगल और वन्यजीवों को हुए नुकसान का सही पता चलेगा। जिला विकास परिषद (डीडीसी) घोरडी के सदस्य राकेश चंदर शर्मा ने कहा कि 80 प्रतिशत आग पर काबू पा लिया गया। आग पर काबू पाने के लिए संयुक्त प्रयास जारी हैं। भाजपा के एक नेता शर्मा ने कहा कि आग ने जंगल के एक बड़े हिस्से को अपनी चपेट में ले लिया है। वन्यजीवों को भारी नुकसान हुआ है। हमारे पास मोर, तेंदुए, हिरण, भालू और जंगली सूअर सहित अन्य जंगली जानवरों की एक लुप्तप्राय प्रजाति है।
वायुसेना का एक हेलिकॉप्टर सुबह करीब सात बजे अग्निशमन अभियान में शामिल हुआ। उसने आग पर काबू पाने के लिए कई उड़ानें भरीं। आग ने गोरला, जिलाद और कसूरी सहित कई गांवों को खतरे में डाल दिया। उन्होंने इस अभियान में साथ देने वाले स्वयंसेवियों की भी सराहना की।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।