श्रीनगर में डाचीगाम के पास ग्रेनेड बरामद
Publish Date:Fri, 07 Sep 2018 04:59 PM (IST)
श्रीनगर, जेएनएन। श्रीनगर में डाचीगाम नेशनल पार्क के पास आज सुबह सुरक्षाबलों के एक गश्तीदल ने जिंदा ग्रेनेड को लावारिस हालत में पड़े देखा। उन्होंने उसी समय बम निरोधक दस्ते को सूचित किया। बम निरोधक दस्ते ने मौके पर पहुंच, जिंदा ग्रेनेड को सुरक्षित तरीके से नष्ट कर दिया।
Posted By: Sachin Mishra