Move to Jagran APP

जम्मू बस अड्डे में पुलिस वाहन पर ग्रेनेड हमला

जागरण संवाददाता, जम्मू : पौने दो साल बाद आतंकियों ने जम्मू में अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए वीरवार र

By JagranEdited By: Published: Fri, 25 May 2018 03:06 AM (IST)Updated: Fri, 25 May 2018 03:06 AM (IST)
जम्मू बस अड्डे में पुलिस वाहन पर ग्रेनेड हमला
जम्मू बस अड्डे में पुलिस वाहन पर ग्रेनेड हमला

जागरण संवाददाता, जम्मू : पौने दो साल बाद आतंकियों ने जम्मू में अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए वीरवार रात पौने 11 बजे बस अड्डे पर गश्त कर रहे पुलिस वाहन को निशाना बनाकर ग्रेनेड हमला किया। हमले में दो पुलिसकर्मियों समेत तीन लोग घायल हो गए। अंधेरे का फायदा उठाकर आतंकी भागने में सफल रहे। पुलिस ने पूरे क्षेत्र को घेर कर तलाशी अभियान चलाया है। हमले में एसएचओ बस स्टैंड राजेश जसरोटिया बाल-बाल बच, जो गाड़ी में ही मौजूद थे।

loksabha election banner

आतंकियों ने बस स्टैंड के बाहर बीसी रोड पर गश्त लगा रहे पुलिस वाहन को निशाना बनाकर हमला किया। निशाना चूक गया और ग्रेनेड वाहन के पास गिरकर फट गया। जिस समय हमला हुआ, उस समय पूरे क्षेत्र में बिजली बंद होने के कारण अंधेरा था।

एसएचओ राजेश जसरोटिया ने बताया कि अचानक उनकी गाड़ी के पास ग्रेनेड आकर गिरा। जब तक वह कुछ समझ पाते ग्रेनेड जोरदार धमाके में फट गया और दो जवान घायल हो गए। ग्रेनेड से निकले छर्रे से एक व्यक्ति भी घायल हो गया। तीनों को जीएमसी अस्पताल पहुंचाकर पूरे क्षेत्र को घेर कर तलाशी अभियान चलाया गया।

-----------

हमले के समय सवारियों से

भरी बसें खड़ी थीं

हमले के समय बस स्टैंड के बाहर दिल्ली, पंजाब, चंडीगढ़ व अन्य राज्यों को जाने वाली बसें खड़ी थीं। काफी संख्या में यात्री भी सवार थे। धमाका होते ही अफरा-तफरी मच गई।

------------

दो इनोवा गाड़ी भी क्षतिग्रस्त

ग्रेनेड फटने से बीसी रोड बस स्टैंड के बाहर खड़ी दो इनोवा गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचा। इनमें एक गाड़ी (जेके01आर 5561) का अगला शीशा, जबकि दूसरी (जेके01पी 9471) के टायर फट गए। इन दोनों गाड़ियों पर ग्रेनेड के छर्रे लगने से नुकसान पहुंचा।

------------

पाक के खिलाफ निकाला गुबार

बस अड्डे में ग्रेनेड हमले की खबर फैलते ही लोगों का जमावड़ा लग गया। विभिन्न संगठनों के सदस्यों व कार्यकर्ताओं ने इसे पाक प्रायोजित आतंकी वारदात बताते हुए पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। प्रदर्शन कर रहे लोगों ने कहा कि एक तरफ मुख्यमंत्री रमजान के महीने में सीजफायर की गुहार लगाती हैं तो दूसरी ओर आतंकी लोगों पर हमले कर रहे हैं। गुस्साए लोगों ने भाजपा के खिलाफ भी नारेबाजी की।

--------------

इस मामले की जांच की जा रही है। पुलिस ने शहर में नाकेबंदी कर दी है। जांच के बाद ही इस मामले में कुछ कहा जा सकता है।

विवेक गुप्ता, एसएसपी जम्मू

------------

आतंकियों ने ग्रेनेड हमला किया है। उन्हें दबोचने के लिए पूरे क्षेत्र को घेर लिया गया है। चप्पे-चप्पे को तलाशा जा रहा है।

डॉ. एसडी ¨सह जम्वाल, आइजीपी जम्मू

----------

कायराना हमला

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र रैना हमले के तुरंत बाद बस अड्डे पर पहुंचे। उन्होंने हमले को कायराना बताते हुए कहा कि इसे किसी भी कीमत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

--------

हमले में घायल

1-सिलेक्शन ग्रेड कांस्टेबल शाह इसरार शाह निवासी मरोट, सुरनकोट

2-एसपीओ अर्जुन कुमार निवासी शामा चक, झिड़ी

3- जगदेव राज पुत्र प्रेम चंद निवासी बिलावर

सभी घायल जीएमसी में भर्ती

------------


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.