Move to Jagran APP

Jammu Kashmir: पर्यटकों के लिए वादी में ग्रेट लेक्स ट्रैक बंद

गुरेज और द्रास सेक्टर में आतंकियों की घुसपैठ का पता चलने के बाद सेना चला रखा है अभियान - ग्रेट लेक्स ट्रैक का एक हिस्सा गुरेज तो दूसरा द्रास सेक्टर से जुड़ा है ग्रेट लेक्स ट्रैक-दुनियाभर के ट्रैकिंग व रोमांच के शौकीनों को लुभाता है।

By Preeti jhaEdited By: Published: Fri, 25 Sep 2020 09:57 AM (IST)Updated: Fri, 25 Sep 2020 09:57 AM (IST)
Jammu Kashmir: पर्यटकों के लिए वादी में ग्रेट लेक्स ट्रैक बंद
ग्रेट लेक्स ट्रैक-दुनियाभर के रोमांच के शौकीनों को लुभाता

श्रीनगर , राज्य ब्यूरो।  ग्रेट लेक्स ट्रैक-दुनियाभर के रोमांच के शौकीनों को लुभाता है। कश्मीर में नारनाग से लेकर सोनमर्ग तक हरी-भरी वादियां, नाले और झरने, ऊंचे पहाड़ों और निचनेई दर्रे से गुजरते हुए ट्रैकर गंगबल, विशनसर, गडसर जैसी झीलों के सौंदर्य से अभिभूत होते हैं।

prime article banner

जुलाई के दूसरे पखवाड़े से लेकर अक्टूबर के पहले सप्ताह तक ही ग्रेट लेक्स ट्रैक पर ट्रैकिंग होती है, लेकिन इस बार यह बंद है। यहां ना पर्यटक आ सकते हैं और ना ही स्थानीय लोग इस क्षेत्र में जा सकते हैं। इसका मुख्य कारण सीमा पार से घुसपैठ है, जिस कारण ग्रेट लेक्स ट्रैक को बंद कर दिया गया है। हालांकि, नारनाग व उसके साथ सटे इलाकों तक ट्रैकिंग पर कोई प्रतिबंध नहीं है।

ग्रेट लेक्स ट्रैक का एक हिस्सा उत्तरी कश्मीर में एलओसी के साथ सटे गुरेज सेक्टर से और एक हिस्सा द्रास सेक्टर के साथ ही भी लगता है। इन दोनों ही इलाकों से ही आतंकियों की घुसपैठ का पता चला है, उसके बाद सेना ने अपना अभियान शुरू कर दिया। इस पूरे इलाके में इस समय सेना और पुलिस आतंकियों का पता लगाने में जुटी हुई हैं। सेना के हेलीकॉप्टर भी इस क्षेत्र में लगातार उड़ान भर रहे हैं।

सोनमर्ग स्थित पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि ग्रेट लेक्स इलाके में सुरक्षाबलों का अभियान जारी है। इसलिए ट्रैकर और पर्यटक रोके गए हैं। ग्रेट लेक्स ट्रैक का आधार शिविर सोनमर्ग ही है। एडवेंचर टूअर आपरेटर एसोसिएशन कश्मीर के अध्यक्ष रौऊफ अहमद त्रंबु ने बताया कि अगस्त 2019 से पहले तक श्रीनगर में स्थित टूरिस्ट रिसेप्शन सेंटर, पर्यटन निदेशालय कार्यालय परिसर में स्थित पर्यटन विभाग के एडवेंचर  विंग द्वारा ग्रेट लेक्स के लिए अनुमति जारी की जाती थी। इसी अनुमति के आधार पर सोनमर्ग स्थित संबंधित सैन्य अधिकारी ग्रेट लेक्स के लिए ट्रैकिंग की अनुमति देते थे। अब सेना अनुमति देने से इन्कार कर रही है।

वुस्सन, गांदरबल में स्थित सैन्य अधिकारियों ने नारनाग से ऊपर गंगबल की तरफ जाने वालों को भी रोकना शुरू कर दिया है। हमें संबधित अधिकारी कहते हैं कि ऊपरी इलाके में एक अभियान चल रहा है। नागरिक क्षति से बचने के लिए बंद किया गया ट्रैकिंग जम्मू कश्मीर प्रशासन के एक अधिकारी ने कहा कि गुरेज के रास्ते घुसपैठ की आशंका और आतंकियों के इसी इलाके में छिपे होने की सूचना के बाद सेना ने अभियान चला रखा है।

किसी तरह की नागरिक क्षति से बचने के लिए ट्रैकिंग को बंद किया गया है। बीते साल गंगबल के पास मुठभेड़ में एक आतंकी मारा गया था जो गुरेज सेक्टर से अपने साथियों संग घुसपैठ कर यहां तक पहुंचा था। पिछले एक साल से अकसर इस इलाके में  आतंकी गतिविधियों की सूचना मिल रही है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.