Move to Jagran APP

Jammu Kashmir : गवर्नमेंट हाई स्कूल सथरा Fit India स्कूल घोषित

जम्मू संभाग के पुंछ जिला के दूरदराज क्षेत्र में स्थित गवर्नमेंट हाई स्कूल सथरा ने इतिहास रचा दिया है। सथरा स्कूल को फिट इंडिया स्कूल (Fit India School) घोषित किया गया है। केंद्र सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय से इस संबंध में प्रशस्ति पत्र भी हासिल हुआ है।

By VikasEdited By: Published: Thu, 10 Dec 2020 02:04 PM (IST)Updated: Thu, 10 Dec 2020 02:04 PM (IST)
Jammu Kashmir : गवर्नमेंट हाई स्कूल सथरा Fit India स्कूल घोषित
बीडीसी सथरा की चेयरमैन फरीदा चौधरी फिट इंडिया स्कूल संबंधी प्रशस्ति पत्र भेंट करती हुई।

जम्मू, जागरण संवाददाता। जम्मू संभाग के पुंछ जिला के दूरदराज क्षेत्र में स्थित गवर्नमेंट हाई स्कूल सथरा ने इतिहास रचा दिया है। सथरा स्कूल को फिट इंडिया स्कूल (Fit India School) घोषित किया गया है। केंद्र सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय (MYAS)  की ओर से गवर्नमेंट हाई स्कूल सथरा को इस संबंध में प्रशस्ति पत्र भी हासिल हुआ है। वीरवार को गवर्नमेंट हाई स्कूल सथरा में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें सथरा की ब्लाक डेवलपमेंट काउंसिल की चेयरमैन फरीदा चौधरी मुख्य अतिथि और सथरा के सरपंच फजल हुसैन विशेष अतिथि के रूप में मौजूद थे।

loksabha election banner

स्कूल परिसर में आयोजित कार्यक्रम में हैड मास्टर मुश्ताक अहमद ने केंद्र सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय (Ministry of Youth Affairs and Sports) की ओर से जारी किए गए प्रशस्ति पत्र के बारे में अवगत करवाया। उन्होंने कहा कि काेरोना महामारी के दौरान स्कूल के सभी स्टॉफ ने बेहतरीन कार्य किया है।

स्कूल के स्टॉफ ने ऑनलाइन पढ़ाई के साथ बच्चों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया

ऑनलाइन के माध्यम से स्कूलों के विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ-साथ स्वस्थ रहने के लिए विभिन्न खेलों के बारे में जागरूक किया गया जो सराहनीय रहा। इस दौरान सुबह प्रभात फेरियां निकालकर भी बच्चों को स्वस्थ रहने के लिए सजग किया गया। बीडीसी (Block Development Council) सथरा की चेयरमैन फरीदा चौधरी ने स्कूल के सभी स्टॉफ को मुबारकबाद दी और यकीन दिलाया कि भविष्य में स्कूलों को आगे बढ़ाने में वह भरपूर योगदान देंगी। इस अवसर पर रेखा रानी, मास्टर राकेश लुथरा, हरमीत कौर, जहीरुद्दीन, फिजिकल एजूकेशन टीचर राजेंद्र सिंह व स्टॉफ के अन्य सदस्य भी मौजूद थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.