Move to Jagran APP

अमरनाथ श्रद्धालुओं के स्वागत में सज-संवर रहा जम्मू

जागरण संवाददाता, जम्मू : देश-विदेश से श्री अमरनाथ यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं के स्वागत में मंदिर

By JagranEdited By: Published: Thu, 20 Jun 2019 07:37 AM (IST)Updated: Thu, 20 Jun 2019 07:37 AM (IST)
अमरनाथ श्रद्धालुओं के स्वागत में सज-संवर रहा जम्मू
अमरनाथ श्रद्धालुओं के स्वागत में सज-संवर रहा जम्मू

जागरण संवाददाता, जम्मू : देश-विदेश से श्री अमरनाथ यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं के स्वागत में मंदिरों का शहर सजने-संवरने लगा है। कुंजवानी चौक से लेकर भगवती नगर यात्री निवास तक यात्रा मार्ग को इस तरह सजाया जा रहा है कि श्रद्धालु जम्मू की खूबसूरती की चर्चा करें और यहां मिली सुविधाओं को याद रखें। इसमें जम्मू नगर निगम, सड़क एवं भवन निर्माण विभाग के अलावा जिला प्रशासन कोई कसर शेष नहीं छोड़ रहा है। विभिन्न गैर सरकारी संस्थाएं भी आगे आ रही हैं।

loksabha election banner

जम्मू के प्रवेश द्वार कुंजवानी चौक, गंग्याल, डिग्याना, सतवारी चौक, एशिया चौक, निक्की तवी, भगवती नगर, विक्रम चौक, ज्यूल चौक, बीसी रोड समेत ऐसे सभी प्रमुख क्षेत्रों में रंग-रोगन व चित्रकलाएं बनाने का काम तेजी से किया जा रहा है। यात्रा शुरू होने से पहले इन्हें चमका देने के निर्देश दिए गए हैं। नगर निगम ने फुटपाथों, फ्लाईओवर के नीचे के खभों और दीवारों को विभिन्न पेंटिग्स के साथ खूबसूरत बनाना शुरू किया है। शहर के सौंदर्य को चार चांद लगाती यह चित्रकलाएं हर किसी का मन मोह रही हैं।

इसके अलावा पहली बार फुटपाथों के रंग में भी बदलाव किया गया है। अधिकतर स्थानों पर पीले और लाल रंग के साथ फुटपाथ चमकाए जा रहे हैं। पीले रंग के साथ रेलिग भी सजाई जा रही है। जगह-जगह सफेदी करने का काम भी किया जा रहा है। वहीं, अमरनाथ यात्री निवास के अलावा जिन स्थानों पर यात्रियों को ठहराया जाता है, वहां भी स्वच्छता के अलावा सौंदर्यीकरण के प्रयास किए जा रहे हैं। जम्मू के मेयर चंद्र मोहन गुप्ता और डिप्टी मेयर पूर्णिमा शर्मा इसमें विशेष दिलचस्पी दिखा रहे हैं। लगभग हर रोज इस संबंध में बैठकें व दौरे किए जा रहे हैं, ताकि यात्रा से पूर्व सभी इंतजाम कर लिए जाएं। जम्मू नगर निगम ने यात्रियों के लिए यहां मोबाइल शौचालयों के अलावा पीने के पानी की टंकियां, पोस्टर, बैनर भी लगवाए हैं। इतना ही नहीं भगवती नगर यात्री निवास में लंगर लगाने वालों के लिए पर्याप्त प्रबंध किए जा रहे हैं। उन्हें यहां किसी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए। इनका हो रहा सौंदर्यीकरण

-पार्को, रोटरी सजाई जा रहीं।

-फुटपाथों को सजाया जा रहा।

-कम्यूनिटी हॉलों को सजाने के साथ सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रहीं।

-यात्रियों के अलावा अमरनाथ यात्रा ड्यूटी पर तैनात जवानों को सुविधाएं देने के प्रयास।

-दीवारों, फ्लाईओवर के खंभों पर चित्रकलाएं बनाई जा रहीं।

-होर्डिंग्स, साइन बोर्ड लगाकर मार्ग चिन्हित करने की तैयारी। क्या कहते हैं अधिकारी

'कुंजवानी से लेकर भगवती नगर तक अमरनाथ यात्रियों के स्वागत के मद्देनजर सौंदर्यीकरण का काम तेजी से जारी हैं। रोटरी, पार्क, फुटपाथ, कम्यूनिटी हॉल, यात्री निवास में साफ-सफाई के अलावा यात्रियों की सुविधाओं को अपग्रेड किया जा रहा है। शहर के सभी बाजारों, धार्मिक स्थलों पर ध्यान केंद्रित करते हुए यात्रा के दौरान स्वच्छता पर जोर दिया जाएगा।'

-अशोक शर्मा, नोडल ऑफिसर, अमरनाथ यात्रा, जम्मू नगर निगम 'श्री बाबा अमरनाथ यात्रा पर आने वाले लाखों श्रद्धालुओं को यहां पहुंचने पर अंतर दिखेगा। पिछले वर्षो की तुलना में इस बार यात्रा का अच्छे से स्वागत करते हुए यात्रियों को बेहतरीन सुविधाएं देने के प्रयास किए जा रहे हैं। यात्रा के दौरान जम्मू शहर साफ-सुथरा दिखे, ऐसे प्रयास जारी हैं। यात्रा शुरू होने से पहले सभी इंतजाम पूरे कर लिए जाएंगे।'

-पूर्णिमा शर्मा, डिप्टी मेयर, जम्मू नगर निगम 'श्री अमरनाथ यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं का जम्मू नगर निगम तहेदिल से स्वागत करेगा। इसके लिए तैयारियां अंतिम चरण में हैं। कुंजवानी से शुरू करके शहर के सभी ऐसे स्थानों पर फोक्स किया ज रहा है, जहां श्रद्धालुओं का आवागमन रहेगा। अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं। टीमें काम में जुटी हुई हैं। शहरवासियों से भी निवेदन है कि वह एक अच्छा संदेश देने के लिए स्वच्छता पर ध्यान दें।'

-चंद्रमोहन गुप्ता, मेयर, जम्मू नगर निगम टूटे फुटपाथों की हुई मरम्मत, हटाए गए गंदगी के ढेर

अमरनाथ श्रद्धालुओं के स्वागत में शहर को सजाने संवारने के साथ टूटे फूटपाथों की मरम्मत भी करके रंगरोगन किया गया है। वहीं गंदगी के पसरे ढेर भी हटाए गए हैं। खराब लाइटों को भी दुरुस्त किया गया है।

कुंजवानी के प्रवेशद्वार की रोटरी, जो दो साल से खस्ताहाल थी, उसकी मरम्मत कर दी गई है। जीवल और डोगरा चौक में फ्लाई ओवर के नीचे गंदगी के ढेर रहते थे और वहां भिखारी रहते थे। इसकी सफाई कर भिखारियों को वहां से हटा दिया गया है। भगवती नगर में तवी नदी के चौथे पुल की खराब लाइटों को ठीक करवा लिया गया है। यात्री निवास के आसपास गंदगी के ढेर थे, इनको हटा दिया गया है। भगवती नगर में नहर किनारे पार्क विकसित किया गया है। इसी तरह शहर के अन्य क्षेत्रों में भी फुटपाथों व खराब लाइटों की मरम्मत के साथ सफाई का काम जोरशोर से जारी है।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.