जम्मू-कश्मीर: वर्चुअल कहानी गोष्ठी में झलकी नारी संवेदना

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए डोगरी संस्था जम्मू के अध्यक्ष प्रो. ललित मगोत्रा ने कथाकारों का औपचारिक स्वागत किया।उन्होंने कहा कि संस्था ने ऑफलाइन जाने और साहित्यिक समारोहों को सभागारों में आयोजित करने की योजना बनाई थी। लेकिन कोविड-19 महामारी के अचानक उछाल ने फिर से बाधा उत्पन्न कर दी।