जम्मू, आईएएनएस। जम्मू-कश्मीर में मौसम बदल गया है। बारिश और तेज हवाओं के चलते ठंड एक बार फिर से वापस आ गई है। जम्मू-कश्मीर में पिछले 24 घंटों के दौरान मौसम खराब रहा। आसमान में काले बादल छाए रहे और तेज हवाओं के साथ बूंदाबांदी भी हुई।

वीरवार शाम शुरू हुई वर्षा का सिलसिला रात भर चलने के बाद शुक्रवार को दोपहर तक जारी रहा। शुक्रवार को कभी तेज वर्षा तो कभी हल्की बूंदाबांदी का दौर चलता रहा, जिससे तापमान में काफी ज्यादा गिरावट आने से सर्दी ने तेवर कड़े कर लोगों को गर्म कपड़े पहनने को मजबूर कर दिया। ठंड वापस आने से पर्यटक भी एक बार फिर घाटी का रुख करने लगे है

अगले 24 घंटों में होगी बारिश

मौसम विभाग ने शनिवार को कहा कि अगले 24 घंटों के दौरान व्यापक स्तर पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। अगले 24 घंटों में घाटी में बारिश होगी जिसके चलते आवागमन प्रभावित होगा। मौसम विज्ञान (MeT) विभाग के एक अधिकारी ने कहा, "जम्मू-कश्मीर में 24 घंटों के दौरान व्यापक रूप से हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।"

मौसम विभाग के मुताबिक अगले कुछ दिनों तक मौसम का मिजाज ऐसा बने रहने के आसार हैं। मौसम विभाग के मुताबिक मार्च में अब तक 43.4 मिलीमीटर वर्षा हो चुकी है, जिसमें से 5.4 मिलीलीटर पानी वीरवार को सुबह साढ़े आठ बजे से बाद दोपहर तक हुई है। वीरवार को मौसम विभाग ने इलाके का अधिकतम तापमान 18.3 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 13.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया है।

ऐसा है तापमान

न्यूनतम तापमान के रूप में श्रीनगर में 6.8, पहलगाम में 2.1 और गुलमर्ग में 0.5 डिग्री सेल्सियस रहा। लद्दाख क्षेत्र में, द्रास शहर में न्यूनतम तापमान शून्य से 1.3 और लेह में शून्य से 3.4 डिग्री नीचे रहा। जम्मू में 15.2, कटरा में 13, बटोटे में 6.1, बनिहाल में 4.4 और भद्रवाह में न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस रहा।

Edited By: Swati Singh