Jammu Kashmir News: पहली झमाझम बारिश से किसानों के खिले चेहरे, तेज हुआ धान रोपाई का काम
जम्मू- कश्मीर में मानसून के दस्तक देने के बाद पहली जोरदार बारिश हुई। इस बारिश से किसानों के चेहरे खिल गए। बारिश धान की फसल के लिए भी वरदान बनकर आई। सीजन की पहली जोरदार बारिश से सीमांत व कंडी क्षेत्रों में बीजी खरीफ फसलों को पर्याप्त सिंचाई मिली है लेकिन सीमांत किसानों को इस तरह की जोरदार बारिश को और इंतजार रहेगा।
संवाद सहयोगी, रामगढ़। बरसात का मौसम शुरू तो हो चुका था, लेकिन सीजन की एक भी जोरदार बारिश नहीं हो रही थी। इससे हर तरफ कंडी व सीमांत क्षेत्रों में खरीफ सीजन फसलों पर सूखे का संकट बढ़ता जा रहा था।
गत सोमवार रात व मंगलवार सुबह हुई बरसात की पहली जोरदार बारिश से कंडी व सीमांत क्षेत्रों के खेत जलमग्न हो गए। इससे धान की रोपाई में जुटे किसानों को काफी राहत मिली तो जो बीजी फसल सूखे से प्रभावित हो रही थी, उसे पर्याप्त सिंचाई मिली।
पहली बारिश ने दी किसानों को राहत
बरसात के मौसम की हुई पहली जोरदार बारिश से जलमग्न हुए सीमांत खेतों व कंडी से दूर हुए सूखे ने किसानों को खासी राहत देने का काम किया है।
सीमांत किसान रमेश कुमार, प्रदीप शर्मा, काली दास, दर्शन लाल, अवतार सिंह, जनक राज, हंस राज, काकू राम, कृष्ण चंद, बलकार सिंह अन्य ने कहा कि सीजन की पहली जोरदार बारिश से सीमांत व कंडी क्षेत्रों में बीजी खरीफ फसलों को पर्याप्त सिंचाई मिली है।
वहीं जोरदार बारिश से जिन सैलाबी व रोई क्षेत्रों के खेतों में पानी का जमावड़ा हुआ, उसे देखते हुए सीमांत किसान उनको धान लगाने के लिए तैयार करने में जुट गए हैं।
यह भी पढ़ें- Haryana Weather News Today: हरियाणा के आठ जिलों में हुई झमाझम बारिश, किसानों के चेहरों पर लौटी मुस्कान
धान की फसल के लिए बारिश बनी वरदान
उधर धान की बीजी गई एडवांस वैरायटी फसल के लिए भी जोरदार बारिश किसी वरदान से कम नहीं है। मगर अभी भी इस जोरदार बारिश के बाद सीमांत किसानों को इसी तरह की बारिशों का इंतजार रहेगा।
अगर मौसम ने अपनी मेहरबानी दिखा दी, तो बिजली कटौती, नहरों का सूखा और कम वोलटेज फसल लगाने के रास्ते का रोड़ा नहीं बनेगी।
मंगलवार के दिन सीमांत क्षेत्र रामगढ़ के विभिन्न गांव पंचायतों में किसान अपनी धान की फसल लगाने व खेतों को फसल लगाने के लिए तैयार करने में जुटे रहे।
यह भी पढ़ें- Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में झमाझम बारिश, उमस भरी गर्मी से मिली राहत; पढ़िए आज के मौसम का हाल