Move to Jagran APP

डीजीपी दिलबाग सिंह ने कहा, जम्मू-कश्मीर में आतंकी घुसपैठ के लिए पाक सेना झोंक रही पूरी ताकत

दिलबाग सिंह ने कहा कि जम्मू कश्मीर पुलिस के सौहार्दपूर्ण संबंध को और मजबूत करने के उपाय किए जा रहे हैं। हाल ही में दो सफल ऑपरेशन किए गए हैं जिनमें जैश के आतंकी को पकड़ा गया है।

By Rahul SharmaEdited By: Published: Tue, 24 Dec 2019 01:35 PM (IST)Updated: Tue, 24 Dec 2019 01:35 PM (IST)
डीजीपी दिलबाग सिंह ने कहा, जम्मू-कश्मीर में आतंकी घुसपैठ के लिए पाक सेना झोंक रही पूरी ताकत
डीजीपी दिलबाग सिंह ने कहा, जम्मू-कश्मीर में आतंकी घुसपैठ के लिए पाक सेना झोंक रही पूरी ताकत

सांबा, संवाद सहयोगी। पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) दिलबाग सिंह ने कहा कि पाकिस्तान की ओर से युद्धविराम के उल्लंघन में वृद्धि हुई है, लेकिन हमारी घुसपैठ विरोधी ग्रिड बहुत मजबूत है। आतंकियों को भारतीय क्षेत्र में घुसाने के लिए पाकिस्तानी सेना पूरी ताकत लगा रही है। आतंकियों की घुसपैठ के लिए ही संघर्ष विराम तोड़कर भारी गोलाबारी की जा रही है ताकि आतंकियों को घुसपैठ के दौरान भारतीय सेना और सुरक्षाबलों का ध्यान भटकाया जा सके। उन्होंने कहा आइबी से लेकर एलओसी तक सीमा पर स्थिति पूरी तरह हमारे नियंत्रण में है। घुसपैठ की कई कोशिशों को नाकाम बनाया गया है।

loksabha election banner

दिलबाग सिंह ने कहा कि जम्मू कश्मीर पुलिस के सौहार्दपूर्ण संबंध को और मजबूत करने के उपाय किए जा रहे हैं। हाल ही में दो सफल ऑपरेशन किए गए हैं, जिनमें जैश के आतंकी को पकड़ा गया है। वह पाक आतंकी कमांडर ओमर वाहि का सहयोगी था। सोपोर में आतंकी कमांडर सज्जाद हैदर के सहयोगी की गिरफ्तारी के कारण इसका भंडाफोड़ हुआ।

पुलिस कर्मियों के दूसरे पुलिस तकनीकी प्रशिक्षण संस्थान (पीटीटीआइ) बैच की पासिंग आउट का आयोजन हुआ। इस मौके पर 281 कांस्टेबल पास आउट हुए। पासिंग आउट में डीजीपी दिलबाग सिंह मुख्य अतिथि थे। उन्होंने परेड का निरीक्षण किया और सलामी ली। इस मौके पर एडीजीपी सीआइडी डॉ. बी श्रीनिवास, एडीजीपी सशस्त्र एके चौधरी, एडीजीपी रेलवे दीपक कुमार, एडीजीपी (कोआर्डिनेशन) पीएचक्यु एसजेएम गिलानी, एडीजीपी पीएचक्यू एजी मीर, एमडी आवास एम सुलेमान सलारिया, निदेशक ऊधमपुर डॉ. एसडी सिंह जम्वाल, आइजीपी जम्मू मुकेश सिंह, आइजीपी अपराध एमके सिन्हा, निदेशक एसएसजी सुरेंद्र गुप्ता व डीआइजी विवेक गुप्ता सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। इस मौके पर प्रशिक्षुओं के माता पिता भी मौजूद थे।

300 जवान पुलिस में हुए शामिल

डीजीपी ने कहा कि आज लगभग तीन सौ बहादुर जवान पुलिस विभाग में शामिल हो रहे हैं। इनके शामिल होने से संगठन मजबूत होगा। जवानों की फिटनेस को देखकर डीजीपी ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि उनकी तकनीकी और शैक्षणिक योग्यता से वह प्रभावित हैं। उन्होंने एडीजीपी सशस्त्र को उनके कौशल का उपयोग करने के लिए कहा। डीजीपी ने कहा कि जम्मू कश्मीर पुलिस की प्रतिबद्धता पूरे देश में चर्चित है।

आइआरपी 24वीं बटालियन के अमित सिंह सर्वश्रेष्ठ घोषित

इससे पूर्व पीटीटीआइ विजयपुर के प्रधान अशोक शर्मा ने स्वागत भाषण में कांस्टेबलों को दिए गए प्रशिक्षण की संक्षिप्त जानकारी दी। इस मौके पर आइआरपी 24वीं बटालियन के अमित सिंह को सर्वश्रेष्ठ घोषित किया गया। उन्हें आउट ऑफ टर्न पदोन्नति दी गई। कांस्टेबल आशीष शर्मा को दूसरे ऑल राउंड बेस्ट व दीप कुमार को तीसरे ऑल राउंड बेस्ट चुना गया। उन्हें 10 हजार व साढ़े सात हजार का नकद पुरस्कार दिया गया।

आशीष, सचिन, रोहित और रियाज अव्वल रहे

कांस्टेबल आशीष शर्मा, सचिन कुमार, रोहित कुमार और रियाज अहमद को इंडोर, आउटडोर और रेंज वर्गीकरण में प्रथम स्थान मिला। प्रत्येक को साढ़े सात हजार रुपये नकद इनाम दिया गया। परेड कमांडर कांस्टेबल अभिषेक चिब और द्वितीय प्रभारी परेड कमांडर सुनील वर्मा को भी पुरस्कृत किया गया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.