Jammu Kashmir: डेमोक्रेटिक आजाद पार्टी ने तीन नेताओं को किया निष्कासित, कांग्रेस से गठजोड़ का है आरोप
गुलाम नबी आजाद की डेमोक्रेटिक आजाद पार्टी (DAP) ने अपने तीन वरिष्ठ नेताओं को निष्कासित कर दिया है। जम्मू-कश्मीर के पूर्व उपमुख्यमंत्री तारा चंद पूर्व मंत्री मनोहर लाल शर्मा और पूर्व विधायक बलवान सिंह पर पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते कार्रवाई की गई है।

जम्मू, एजेंसी। पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद की डेमोक्रेटिक आजाद पार्टी (DAP) ने अपने तीन वरिष्ठ नेताओं को निष्कासित कर दिया है। डेमोक्रेटिक आजाद पार्टी का कहना है कि कांग्रेस के साथ गठजोड़ के लिए तीनों वरिष्ठ नेताओं को निष्कासित कर दिया गया है। इनमें जम्मू-कश्मीर के पूर्व उपमुख्यमंत्री तारा चंद, पूर्व मंत्री मनोहर लाल शर्मा और पूर्व विधायक बलवान सिंह शामिल हैं।
इन तीन नेताओं को किया गया निष्कासित
डेमोक्रेटिक आजाद पार्टी के अनुसार, जम्मू-कश्मीर के पूर्व उपमुख्यमंत्री तारा चंद, पूर्व मंत्री मनोहर लाल शर्मा और पूर्व विधायक बलवान सिंह पर पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते कार्रवाई की गई है। बता दें कि पूर्व उपमुख्यमंत्री तारा चंद को डेमोक्रेटिक आजाद पार्टी का हाल ही में उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया था, जबकि मनोहर लाल शर्मा और बलवान सिंह को महासचिव नियुक्त किया गया था।
यह भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीएम मोदी से की मुलाकात, इन मुद्दों पर हुई चर्चा
क्या बोले डेमोक्रेटिक आजाद पार्टी के महासचिव
डेमोक्रेटिक आजाद पार्टी के महासचिव आर.एस. चिब ने बताया कि हम हेरफेर की राजनीति में विश्वास नहीं करते हैं। तीनों नेता प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) के नेतृत्व के लगातार संपर्क में थे और पार्टी के हितों के खिलाफ काम कर रहे थे।
आजाद को बताने के बाद हुई तीनों नेताओं के खिलाफ कार्रवाई
डेमोक्रेटिक आजाद पार्टी के महासचिव चिब ने कहा कि आजाद शुरू में तीनों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए राजी नहीं थे, लेकिन जब उन्हें उनकी नकारात्मक भूमिका के बारे में बताया गया तो उन्होंने उनके खिलाफ कार्रवाई करने का फैसला किया और तीनों नेताओं को पार्टी विरोधी गतिविधि के चलते निष्कासित कर दिया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।