Jammu : किसानों ने सरकार से उठाई आलू की खेती को प्रोत्साहित करने की मांग
गांव गाजिया लंगोटिया आदि में आलू की खेती करने वाले किसान अशोक कुमार साईं दास चमन लाल सुरेंद्र कुमार मोहनलाल आदि का कहना है कि इस समय बाजार में 30 रुपये किलो आलू बिक रहा है। अगले महीने वह लोग अपनी आलू की खोदाई कर लेंगे।