Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Corona Award : रियासी के डॉक्टर राकेश रैना व फार्मासिस्ट नरेश शर्मा को कोरोना वारियर अवार्ड

    By Lokesh Chandra MishraEdited By:
    Updated: Wed, 06 Oct 2021 04:50 PM (IST)

    उपराज्यपाल श्रीनगर में प्रदेश के 50 कोराना वारियर मुलाजिमों को सम्मानित करेंगे। सभी को उपराज्यपाल मनोज सिन्हा कोरोना वारियर अवार्ड प्रदान करेंगे। इसके ...और पढ़ें

    Hero Image
    नेशनल हेल्थ मिशन के तहत कोरोना काल में उत्कृष्ट सेवाएं देने वाले 50 मुलाजिमों को चयनित किया गया है।

    रियासी, संवाद सहयोगी : कोरोना महामारी के दौरान समाज में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए वीरवार को उपराज्यपाल श्रीनगर में प्रदेश के 50 कोराना वारियर मुलाजिमों को सम्मानित करेंगे। सभी को उपराज्यपाल मनोज सिन्हा कोरोना वारियर अवार्ड प्रदान करेंगे। इसके लिए रियासी जिला अस्पताल के फिजीशियन डॉ. राकेश रैना और फार्मासिस्ट नरेश शर्मा को भी चुना गया है। लिहाजा दोनों बुधवार को रियासी से श्रीनगर के लिए रवाना हुए। प्रदेश में नरेश शर्मा इकलौते फार्मासिस्ट हैं, जिन्हें इस अवार्ड के लिए चयनित किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फार्मासिस्ट नरेश शर्मा से हुई बातचीत में उन्होंने बताया कि प्रदेश मे नेशनल हेल्थ मिशन के तहत कोरोना काल में उत्कृष्ट सेवाएं देने वाले 50 मुलाजिमों को कोरोना वारियर अवार्ड के लिए चयनित किया गया है। इनमें रियासी जिला अस्पताल से फिजीशियन डॉ. राकेश रैना और दूसरा नाम उनका है। इस मिशन के निर्देशक यासीन मोहम्मद चौधरी की तरफ से भेजा गया निमंत्रण पत्र बुधवार को उन्हें मिला, जिसमें उन्हें सात अक्टूबर को श्रीनगर के एसकेआईसीसी में होने वाले कार्यक्रम में उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से कोरोना वारियर का अवार्ड प्राप्त करने के लिए बुलाया गया है।

    नरेश शर्मा ने बताया कि उपराज्यपाल से मिलने वाले इस अवार्ड को लेकर उनका परिवार तथा दोस्त मित्र भी काफी खुश हैं। इसी तरह से प्रदेश के अन्य जिलों के भी कई 48 अन्य मुलाजिमों को उपराज्यपाल सम्मानित करेंगे। ज्ञात रहे कि कोरोना महामारी के दौरान जहां लोग अपने घरों से बाहर झांकने से डर रहे थे, उस समय समाज के कई लोग अपनी जान की परवाह किए बना किसी की जान बचाने तो किसी जरूरतमंद तक खाने-पीने या अन्य जरूरत का सामान पहुंचाने का काम कर रहे थे। वहीं विभन्न अस्पतालों में डॉक्टर और पैरा मेडिकल कर्मचारी कोरोना संक्रमितों की जान बचाने में जी-जान से जुटे हुए थे।