Move to Jagran APP

Pahalgam Road Accident : आइटीबीपी जवानों को ले जा रही बस खाई में गिरी, 7 बलिदान; कई गंभीर

ड्राइवर बस की स्पीड पर काबू नहीं पा सका और बस खाई में जा गिरी। बस लिद्दर नदी के किनारे गिरी। दुर्घटना के तुरंत बाद भी स्थानीय लोग बचाव कार्य के लिए खाई में उतर गए थे। आइटीबीपी के दूसरे जवानों पुलिस व सेना को भी सूचित कर दिया गया।

By Rahul SharmaEdited By: Published: Tue, 16 Aug 2022 12:17 PM (IST)Updated: Tue, 16 Aug 2022 03:20 PM (IST)
Pahalgam Road Accident : आइटीबीपी जवानों को ले जा रही बस खाई में गिरी, 7 बलिदान; कई गंभीर
37 आइटीबीपी के जवान जबकि दो जम्मू-कश्मीर पुलिस के जवान शामिल थे।

श्रीनगर, जेएनएन : Pahalgam Road Accident : दक्षिण कश्मीर के जिला अनंतनाग में पहलगाम के पास हुए एक सड़क हादसे में भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) के करीब 7 जवान बलिदान हो गए जबकि 35 अन्य घायल हैं। घायलों में दो जम्मू-कश्मीर पुलिस के जवान भी शामिल हैं।

loksabha election banner

घायलों में कुछ हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों को अनंतनाग जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ये सभी जवान वार्षिक अमरनाथ के सफल आयोजन के लिए यात्रा मार्ग पर तैनात थे। बलिदानियों की पहचान पंजाब तरनतारन के हैड कांस्टेबल दुला सिंह, बिहार लखीसराय के कांस्टेबल अभिराज, उत्तर प्रदेश इजावा के कांस्टेबल अमित के, आंध्र प्रदेश कादप्पा के कांस्टेबल डी राज शेखर, राजस्थान सिकर के कांस्टेबल सुभाष सी बेरवाल, उत्तराखंड पिथौरागढ़ के कांस्टेबल दिनेश बोहरा और जम्मू के कांस्टेबल संदीप कुमार के रूप में हुई है। 

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जम्मू-कश्मीर पुलिस की बस में सवार ये जवान जब चंदनबाड़ी से पहलगाम की ओर निकले तो रास्ते में पहलगाम मार्ग पर स्थित फ्रिसलन के पास बस ड्राइवर वाहन पर से नियंत्रण खो बैठा। ऐसा बताया जा रहा है कि बस की ब्रेक फेल हो गए थे।

ड्राइवर बस की स्पीड पर काबू नहीं पा सका और बस खाई में जा गिरी। बस लिद्दर नदी के किनारे गिरी। दुर्घटना के तुरंत बाद भी स्थानीय लोग बचाव कार्य के लिए खाई में उतर गए थे।

इस बीच आइटीबीपी के दूसरे जवानों, पुलिस व सेना को भी सूचित कर दिया गया। सभी ने बस में सवार सभी घायल जवानों को मुख्य सड़क तक लाया और वहां से उन्हें अनंतनाग जिला अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने 7 जवानों को बलिदानी घोषित कर दिया जबकि 35 का इलाज चल रहा है।

घायलों में अभी भी कुछ हालत गंभीर बताई जा रही है। एसडीपीओ पहलगाम फहद टाक ने पहलगाम सड़क हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि करीब 7 जवानों की इस सड़क हादसे में मौत हो गई जबकि 35 अन्य घायल हैं, जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा उन्होंने बताया कि घायलों को अस्पताल ले जाया गया है।

Koo App

Extremely saddened to know about the unfortunate accident in Pahalgam where we’ve lost precious lives of our ITBP Jawans & Police Personnel. My heartfelt condolences to the bereaved families. Praying for the speedy recovery of the injured. OM Shanti. - Nitin Gadkari (@nitin.gadkari) 16 Aug 2022

जिन जवानों की हालत गंभीर बनी हुई थी, उन्हें अनंतनाग जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार प्रदान करने के बाद हेलीकाप्टर के जरिए श्रीनगर सैन्य अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.