Move to Jagran APP

Jammu Kashmir: संगठनात्मक चुनाव के लिए भाजपा ने बनाए मंडल प्रभारी, जम्मू व लद्दाख में ट्रेनिंग

जम्मू व लद्दाख में होने वाली टेनिंग कार्यशालाओं को कामयाब बनाने के लिए प्रदेश भाजपा ने वरिष्ठ नेताओं की ड्यूटी लगाई है। ये नेता उनकी ट्रेनिंग करेंगे।

By Rahul SharmaEdited By: Published: Fri, 30 Aug 2019 08:21 AM (IST)Updated: Fri, 30 Aug 2019 08:21 AM (IST)
Jammu Kashmir: संगठनात्मक चुनाव के लिए भाजपा ने बनाए मंडल प्रभारी, जम्मू व लद्दाख में ट्रेनिंग
Jammu Kashmir: संगठनात्मक चुनाव के लिए भाजपा ने बनाए मंडल प्रभारी, जम्मू व लद्दाख में ट्रेनिंग

जम्मू, राज्य ब्यूरो। दिसंबर के पहले सप्ताह तक चलने वाले संगठात्मक चुनाव के लिए प्रदेश भाजपा ने राज्य, जिला चुनाव प्रभारियों के बाद अपने मंडल प्रभारी व सह प्रभारी बनाने शुरू कर दिए हैं। वीरवार को भाजपा ने जम्मू, सांबा, पुंछ जिलों समेत सात मंडलों के लिए मंडल प्रभारियों व सह प्रभारियों की सूची जारी कर दी। मंडल प्रभारियों की ट्रेनिंग अपने-अपने जिलों में 31 अगस्त व एक सितंबर को होगी। जम्मू व लद्दाख में होने वाली टेनिंग कार्यशालाओं को कामयाब बनाने के लिए प्रदेश भाजपा ने वरिष्ठ नेताओं की ड्यूटी लगाई है। ये नेता उनकी ट्रेनिंग करेंगे।

loksabha election banner

राज्य में संगठनात्मक चुनाव के प्रभारी विरेंद्रजीत सिंह व सह प्रभारी मुनीश शर्मा ने प्रदेश अध्यक्ष रविन्द्र रैना व संगठन महामंत्री अशोक कौल से विचार विमर्श करने के बाद मंडल के प्रभारियों व सह प्रभारियों की सूची जारी कर दी। प्रभारियों व सह प्रभारियों को ट्रेनिंग के बारे में सूचित कर दिया है। जम्मू जिले के लिए ज्योति प्रकाश को सतवारी, जम्मू पूर्व के लिए सुनील शर्मा, गांधीनगर के लिए विवेक पतयाल, तालाब तिल्लो के लिए केशव चोपड़ा व जानीपुर मंडल के लिए रवीश मैंगी को मंडल चुनाव प्रभारी बनाया है।

जम्मू ग्रामीण जिले में मढ़ मंडल के हरजीत सिंह, रायपुर दोमाना के लिए मंगल सिंह, मुट्ठी पलोड़ा के लिए संजीव बख्शी, मथवार के लिए कालीदास वर्मा, नगरोटा के लिए हरीश शर्मा, डंसाल के लिए बलदेव सिंह को मंडल प्रभारी नियुक्त किया। आरएसपुरा मंडल के लिए शिव कुमार बाली, मीरां साहिब के लिए बंसी लाल, सुचेतगढ़ के लिए पदमदेव सिंह, अरनिया के लिए भारत भूषण को प्रभारी बनाया है। अखनूर जिले के खौड़ मंडल के लिए राम कृष्ण शर्मा, खरबती मंडल के लिए गोङ्क्षवद राम शर्मा, परगवाल के लिए रवि ठाकुर, अखनूर के लिए विजय खजूरिया, ज्यौडिय़ां के लिए सरपंच मंगा राम, मेरा मांदरियां के लिए मुल्खी राम व चौकी चौरा के लिए रमेश शर्मा को प्रभारी बनाया है।

कश्मीर विस्थापित जिला के खीर भवानी के लिए विजय रैना, दुर्गा मंडल के लिए मोहन लाल भट्ट, टीका लाल टपलू मंडल का प्रधान रूप कृष्ण रैना व अमरनाथ वैष्णवी मंडल के लिए कुलदीप को प्रभारी बनाया है। सांबा जिले के सांबा मंडल के लिए ओमकार पाधा, सुंब के लिए सतपाल शर्मा, नड के लिए संसार सिंह, पुरमंडल के लिए हेमराज, बड़ी ब्राहमणा के लिए पवन बख्शी, विजयपुर के लिए मास्टर मंडल, रामगढ़ के लिए केशव शर्मा को प्रभारी नियुक्त किया है।

पुंछ जिले के लिए राजेश शर्मा, देयाती मंडल के लिए सोहन सिंह, मांडलह के लिए मोहम्मद अशरफ, मेंढर के लिए संदीप गुप्ता, बालाकोट के लिए जुल्फिकार पठान, सूरनकोट के लिए विनय शर्मा, बफ्लियाज के लिए मंजूर मन्हास को प्रभार बनाया गया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.