Move to Jagran APP

Ceasefire Violation: पाकिस्तान पुंछ के शाहपुर केरनी इलाके में दाग रहा गोले, जवान दे रहे मुंहतोड़ जवाब

एक माह में पुलिस ने सुरक्षाबलों की मदद से लश्कर व हिजबुल मुजाहिदीन के छह मॉड्यूल नेस्तनाबूद किए हैं जबकि आतंकियों के 28 ओवरग्राउंड वर्करों (ओजीडब्ल्यू) को भी हिरासत में लिया।

By Rahul SharmaEdited By: Published: Sat, 30 Nov 2019 11:54 AM (IST)Updated: Sat, 30 Nov 2019 04:04 PM (IST)
Ceasefire Violation: पाकिस्तान पुंछ के शाहपुर केरनी इलाके में दाग रहा गोले, जवान दे रहे मुंहतोड़ जवाब
Ceasefire Violation: पाकिस्तान पुंछ के शाहपुर केरनी इलाके में दाग रहा गोले, जवान दे रहे मुंहतोड़ जवाब

पुंछ, जेएनएन। पाकिस्तान ने जिला पुंछ के शाहपुर केरनी में गोलाबारी शुरू कर दी है। करीब पौने चार बजे शुरू हुई इस गोलाबारी का जवाब भारतीय जवान भी दे रहे हैं। पाकिस्तानी सैनिकों ने भारतीय चौकियों व रिहायशी इलाकों को निशाना बनाते हुए अचानक से गोले दागना शुरू कर दिए। चौकियों में पहले से ही मुस्तैदी से तैनात भारतीय जवान इस गोलाबारी का मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं। वहीं रिहाशी इलाकों में मोटार्र शैल गिरने के साथ ही ग्रामीणों में अफरा-तफरी का माहौल व्याप्त हो गया। अपनी जान बचाने के लिए लोग सुरक्षित स्थानों पर छिप गए हैं। अभी दोनों ओर से गोलाबारी का सिलसिला जारी है।

loksabha election banner

गत शुक्रवार शाम को भी पाकिस्तानी सेना ने पुंछ के बालाकोट सेक्टर में घुसपैठ करवाने के लिए नियंत्रण रेखा पर भारी गोलाबारी की। भारत ने भी कड़ा जवाब देकर घुसपैठ को नाकाम बना दिया। रात तक जारी रही गोलाबारी में किसी नुकसान की सूचना नहीं है। पाकिस्तानी सेना ने गत शुक्रवार देर शाम करीब साढ़े आठ बजे पहले बालाकोट में सेना की अग्रिम चौकियों को निशाना बनाकर गोलाबारी की। इसके कुछ ही समय बाद पाकिस्तान ने भारत के रिहायशी क्षेत्रों पर भी मोर्टार दागने शुरू कर दिए। कई गोले लोगों के घरों के आसपास भी गिरे।

जानकारी के अनुसार, भारतीय सेना ने भी पाकिस्तान को कड़ा जवाब देना शुरू कर दिया। बावजूद इसके देर रात तक पाकिस्तानी सेना गोलाबारी करती रही। इससे स्थानीय लोग सहम गए और अपने घरों के अंदर दुबके रहे। सूत्रों के अनुसार, पाक सेना गोलाबारी की आड़ में आतंकियों के दल को भारतीय क्षेत्र में दाखिल करवाने का प्रयास कर रही थी, जिसे भारतीय सेना ने विफल कर दिया। 

एक माह में लश्कर व हिजबुल मुजाहिदीन के छह मॉड्यूल नष्ट

श्रीनगर : वादी में लोगों में डर का माहौल पैदा करने की साजिश में जुटे आतंकियों व अलगाववादियों के खिलाफ अभियान तेज करते हुए पुलिस ने विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों के सहयोग से बीते एक माह में लश्कर व हिजबुल मुजाहिदीन के छह मॉड्यूल नेस्तनाबूद किए हैं। पुलिस ने आतंकियों के 28 ओवरग्राउंड वर्करों (ओजीडब्ल्यू) को भी हिरासत में लिया है। पकड़े गए ओजीडब्ल्यू से भारी मात्रा में जिहादी साहित्य, धमकी भरे पोस्टर और विस्फोटकों का जखीरा भी बरामद किया गया है। वीरवार को पुलिस ने बांडीपोर में मंजूर अहमद वानी नामक एक ओजीडब्ल्यू को पकड़ा है। गांदरबल में नारनाग इलाके से करीब 15 दिन पहले हिजबुल मुजाहिदीन के दो ओजीडब्ल्यू पकड़े गए थे। सोपोर पुलिस ने लश्कर व हिजबुल मुजाहिदीन के दो मॉड्यूल नेस्तनाबूद करते हुए 10 ओजीडब्ल्यू को पोस्टरों व जिहादी साहित्य के साथ पकड़े थे। सुरक्षाबलों ने इनसे दो हथगोले व अन्य विस्फोटक भी बरामद किए थे। दक्षिण कश्मीर के पुलवामा में गत सप्ताह पुलिस ने चार ओजीडब्ल्यू पकड़े। यह चारों गत जुलाई में अरिहाल पुलवामा में एक सैन्य वाहन को आइईडी धमाके में उड़ाने की साजिश में शामिल थे।

25 नवंबर को बारामुला पुलिस ने स्पेशल पुलिस ऑफिसर (एसपीओ) भर्ती रैली को निशाना बनाने आए पांंच ओजीडब्ल्यू को दबोच लिया था। इनके कब्जे से चार ग्रेनेड व अन्य साजोसामान मिला था। कुलगाम में पुलिस ने सीआरपीएफ के जवानों के साथ मिलकर लश्कर व हिजबुल मुजाहिदीन से जुड़े तीन ओजीडब्ल्यू को पकड़ा। गत मंगलवार को श्रीनगर के आंचर में सक्रिय लश्कर के ओजीडब्ल्यू बशीर गनई को पकड़ा गया। पुलवामा में एक आतंकी ने सुरक्षाबलों के समक्ष आत्मसमर्पण किया, जबकि श्रीनगर में जैश का एक आतंकी भी पकड़ा गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि वादी में शरारती और राष्ट्रविरोधी तत्वों के खिलाफ कार्रवाई जारी है। सभी संवेदनशील इलाकों में पुलिस व अर्धसैनिकबलों की गश्त बढ़ाई गई है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.