Move to Jagran APP

ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन ने किया देशभर के 20 प्रतिभाशाली खिलाड़ियों का चयन

ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन द्वारा देशभर के विभिन्न फुटबॉल क्लब और एकेडमी में से 20 प्रतिभाशाली खिलाड़ियों का चयन किया गया है।

By Preeti jhaEdited By: Published: Sat, 24 Feb 2018 01:26 PM (IST)Updated: Sat, 24 Feb 2018 01:33 PM (IST)
ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन ने किया देशभर के 20 प्रतिभाशाली खिलाड़ियों का चयन
ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन ने किया देशभर के 20 प्रतिभाशाली खिलाड़ियों का चयन

जम्मू, जागरण संवाददाता। जम्मू-कश्मीर बैंक एकादश की टीम ने जेकेएसपीडीसी एकादश की टीम को एक जोरदार मुकाबले में 1-0 से पराजित कर महाराजा हरि सिंह मेमोरियल गोल्ड कप फुटबाल प्रतियोगिता के अगले दौर में प्रवेश किया।

loksabha election banner

साइंस कालेज में जारी इस प्रतियोगिता में शुक्रवार को खेले गए मैच में दोनों टीमों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। खासकर दोनों की टीमों के रक्षा पंक्ति के खिलाड़ियों का खेल सराहनीय रहा। दोनों ओर से अच्छे मूव बने लेकिन एक मात्र गोल जेके बैंक एकादश की ओर से फुरकान ने किया। एक गोल की बढ़त बना लेने के बाद बैंक की टीम का खेल कुछ रक्षात्मक रहा। दो अच्छे मूव बने लेकिन बैंक की रक्षा पंक्ति ने उन्हें विफल कर दिया।

मुहम्मद इनाम इंडिया अंडर-16फुटबॉल ट्रायल के लिए चयनित

राज्य के मुहम्मद इनाम का इंडिया अंडर-16 फुटबॉल ट्रायल के लिए चयन किया गया है। वह देशभर से चयनित 20 खिलाड़ियों के संग कोलकाता में पहली मार्च से शुरू होने वाले कैंप में भाग लेंगे। कश्मीर के रैनावाड़ी के रहने वाले मुहम्मद इनाम ने जनवरी 2018 को गोवा में आयोजित प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन कर सबको अपने प्रतिभा का कायल बनाया था। रीयल कश्मीर फुटबॉल क्लब श्रीनगर की ओर से खेलने वाले मुहम्मद इनाम ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन द्वारा आयोजित ट्रॉयल अंडर-16 ट्रॉयल में भाग लेंगे।

ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन द्वारा देशभर के विभिन्न फुटबॉल क्लब और एकेडमी में से 20 प्रतिभाशाली खिलाड़ियों का चयन किया गया है। ट्रायल में सफल रहने वाले खिलाड़ी मलेशिया में आयोजित होने वाली एएफसी अंडर-16 प्रतियोगिता में भाग ले सकेंगे। ट्रायल पहली मार्च से सात मार्च को स्पो‌र्ट्स अथारिटी ऑफ इंडिया के कोलकाता स्थित सेंटर में शुरू होंगे। ट्रायल के लिए चयनित 20 खिलाड़ियों में नॉर्थ ईस्ट युनाइटेड फुटबॉल क्लब के निंगथोअुम बिमोल सिंह, मिनर्वा एकेडमी फुटबॉल क्लब के सेमसन, निरोका इलम संगित सिंह, निरोका क्लब के क्रिसटोफर राजकुमार, रीयल कश्मीर फुटबॉल क्लब के मुहम्मद इनाम, डीएसके के नीरव पिल्लई, सोनमिनथेंग हाओकिप, यूथ फुटबॉल क्लब के करणवीर सिंह, एनआरएल फुटबॉल एकेडमी के रोबिी कुमार सिंघा, डोंगलियाना लालसिम, मुहम्मडन स्पोर्टिग क्लब के बिजोय राय, फुटबॉल क्लब इम्फाल सिटी के थोउडेम नानी सिंह, थोउडेम बुंगचा सिंह, मिनर्वा फुटबॉल एकेडमी के बिकाश योउमनाम, ऐजवाल फुटबॉल क्लब के डेविड रामथरलावमा, वनलाल फीला, बीएफसी के मनीश चौधरी, अर्काप्रभा दास, दिपेश चौहान और चर्चिल ब्रदर्स के हर्ष पात्रे शामिल हैं। इस बीच, जम्मू-कश्मीर फुटबॉल एसोसिएशन ने मुहम्मद इनाम को मुबारकबाद दी है। उन्होंने उम्मीद जताई कि आने वाले समय में राज्य के अन्य प्रतिभाशाली खिलाड़ी भी राज्य के नाम को चार चांद लगाएंगे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.