Move to Jagran APP

Election 2019: महबूबा के हलफनामे के मुताबिक उनके पास ना वाहन ना घर, बेटियों की आय की भी नहीं है जानकारी

दो बार सांसद रह चुकी पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा ने कहा उनके पास श्रीनगर व जम्मू में कोई मकान नहीं है। निजी वाहन औरगहने भी नहीं हैं।यह जानकारी नामांकन के साथ जमा कराए हलफनामे में दी

By Preeti jhaEdited By: Published: Thu, 04 Apr 2019 08:52 AM (IST)Updated: Thu, 04 Apr 2019 09:07 AM (IST)
Election 2019:  महबूबा के हलफनामे के मुताबिक उनके पास ना वाहन ना घर, बेटियों की आय की भी नहीं है जानकारी
Election 2019: महबूबा के हलफनामे के मुताबिक उनके पास ना वाहन ना घर, बेटियों की आय की भी नहीं है जानकारी

श्रीनगर, राज्य ब्यूरो। दो बार सांसद रह चुकी राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती के पास न श्रीनगर में और न जम्मू में कोई मकान है। उनके पास कोई निजी वाहन भी नहीं है। गहने भी नहीं हैं। अलबत्ता, उनकी कुल चल-अचल संपत्ति लगभग 89 लाख रुपये मूल्य की है। यह जानकारी उन्होंने अनंतनाग-पुलवामा सीट के लिए अपने नामांकन के साथ जमा कराए गए अपने हलफनामे में दी है।

loksabha election banner

हलफनामे के मुताबिक वित्त वर्ष 2018-19 में उनकी कुल आय 8.64 लाख रुपये रही है। उनकी दो बेटियां हैं, लेकिन उनकी चल-अचल संपत्ति के बारे में भी उन्हें नहीं पता है। हलफनामे में उन्होंने बताया है कि उनके पास बीजबेहाड़ा में एक कनाल गैर कृषि भूमि है, जिसकी मौजूदा कीमत 55 लाख रुपये है। इसके अलावा 5000 वर्ग फुट की एक आवासीय इमारत भी है और उसकी कीमत 30 लाख रुपये है।

ये भी पढ़ें - पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने दी धमकी -370 हटी तो हमारे हाथ में नहीं होगा तिरंगा

पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ रही महबूबा मुफ्ती के पास बैंक में एफडीआर के तौर पर या फिर जमा राशि के तौर पर करीब 33 लाख रुपये हैं। इनमें से नई दिल्ली में बैंक ऑफ इंडिया की संसद भवन शाखा में 845562.5 रुपये और जम्मू कश्मीर बैंक की नागरिक सचिवालय शाखा में 2457945.98 रुपये हैं। इसके अलावा वह हर साल एलआइसी के प्रीमियम के तौर पर 90353 रुपये भी जमा करती हैं। अलबत्ता, उनके पास नकदी के रुप में मात्र 10 हजार रुपये ही हैं। इसके अलावा वर्ष 2014-15 के दौरान उन्होंने आयकर रिटर्न 4.20 लाख रुपये की भरी थी जबकि वर्ष 2015-16, 2016-17, 2018-19 में उन्होंने क्रमश: 591608 रुपये, 622050 रुपये, 812754 रुपये और 863928 रुपये जमा किया है।

महबूबा मुफ्ती के खिलाफ कोई आपराधिक मामला दर्ज नहीं है। अलबत्ता, उन्होंने अपने हलफनामे में नेशनल कांफ्रेंस के महासचिव अली मोहम्मद सागर द्वारा दर्ज कराए गए अवमानना के एक मामले की जानकारी दी है। इस मामले में उनके खिलाफ आरोप भी तय हो चुके हैं।

मीर की कुल संपत्ति 13.47 करोड़ की

अनंतनाग-पुलवामा संसदीय सीट से चुनाव लड़ रहे कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीए मीर की कुल चल-अचल संपत्ति 13.47 करोड़ रुपये मूल्य की है। वह एक पेट्रोल पंप और राईस मिल में भी एक चौथाई हिस्सेदार हैं। वह गहनों के भी शौकीन हैं और उनके पास 132000 रुपये मूल्य का 440 ग्राम सोने के जेवरात हैं। उनकी पत्नी के पास लगभग 40 लाख रुपये मूल्य के गहने हैं। उनके पास एक जिप्सी भी है जो उन्होंने 1.5 लाख रुपये की खरीदी है। वह दम्हालहांजीपोरा, जम्मू और दिल्ली में भी आवासीय संपत्ति रखते हैं। उनके पास एक लाख रुपये की नकदी है और उनकी पत्नी के पास 50 हजार रुपये की नकदी है।

चुनाव की विस्तृत जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.