Jammu: ठेकेदार से ग्राम सेवक अधिकारी ने मांगे 7 हजार रुपये, ACB ने रिश्वत लेते हुए किया गिरफ्तार
ठेकेदार ने इस पर एसीबी में शिकायत दर्ज कराई। एसीबी अनंतनाग ने मामले का संज्ञान लिया और ग्राम रोजगार सेवक के खिलाफ शिकायत की जांच की। जांच में शिकायत के सही पाए जाने पर उसे रंगे हाथ पकड़ने का फैसला किया गया।

जम्मू, जागरण संवाददाता। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो एसीबी ने सोमवार को दक्षिण कश्मीर के दमहाल हांजीपोरा कुलगाम में ग्राम रोजगार सेवक एजाज अहमद मीर को सात हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया है।
एसबीबी के प्रवक्ता ने बताया कि एजाज अहमद मीर ने रेशीपोरा में भुही नाग की मुरम्मत और जीर्णोद्धार कार्य को पूरा करने के लिए संबधित ठेकेदार की श्रमिक राशि के भुगतान की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए सात हजार रुपये की रिश्वत मांगी।
ठेकेदार ने इस पर एसीबी में शिकायत दर्ज कराई। एसीबी, अनंतनाग ने मामले का संज्ञान लिया और ग्राम रोजगार सेवक के खिलाफ शिकायत की जांच की। जांच में शिकायत के सही पाए जाने पर उसे रंगे हाथ पकड़ने का फैसला किया गया।
एसीबी के अधिकारियों ने शिकायतकर्ता को कहा कि वह ग्राम रोजगार सेवक को उसकी इच्छा के मुताबिक रिश्वत राशि दे। इसके बाद जब शिकायतकर्ता से ग्राम रोजगार सेवक एजाज मीर ने रिश्वत की राशि जैसे पकड़ी, एसीबी के दल ने उसे उसी समय दबौच लिया।
सभी कानूनी औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद ग्राम रोजगार सेवक के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।