Move to Jagran APP

जम्मू-कश्मीर में कोरोना संक्रमण के 6570 नए मामले दर्ज, 14 की हुई मौत

मंगलवार को आठ सात महीनों बाद 14 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई। इनमें सात जम्मू संभाग और सात कश्मीर संभाग के रहने वाले थे। जम्मू संभाग में सात में से छह मौतें जम्मू जिले में हुई है जबकि एक राजौरी जिले में हुई।

By Vikas AbrolEdited By: Published: Tue, 25 Jan 2022 08:26 PM (IST)Updated: Tue, 25 Jan 2022 08:26 PM (IST)
जम्मू-कश्मीर में कोरोना संक्रमण के 6570 नए मामले दर्ज, 14 की हुई मौत
एक सप्ताह बाद जम्मू जिले में कोरोना के मामले एक हजार से कम आए है।

जम्मू, राज्य ब्यूरो। जम्मू-कश्मीर में कोरोना की तीसरी लहर में पहली बार चौबीस घंटों में 14 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है। इससे पहले जून महीने में एक दिन में इतनी मौतें हुई थी। यही नहीं मंगलवार को सर्वाधिक 6570 संक्रमण के मामले आए। अच्छी बात यह रही कि एक सप्ताह बाद जम्मू जिले में कोरोना के मामले एक हजार से कम आए है। इस दौरान 3789 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं।

prime article banner

नेशनल हेल्थ मिशन से मिले आंकड़ों के अनुसार, मंगलवार को आठ सात महीनों बाद 14 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई। इनमें सात जम्मू संभाग और सात कश्मीर संभाग के रहने वाले थे। जम्मू संभाग में सात में से छह मौतें जम्मू जिले में हुई है जबकि एक राजौरी जिले में हुई। सभी ने कोरोना वैक्सीन की दोनो डोज ली थी। जम्मू जिले में मरने वालों में बिश्नाह का रहने वाला 26 वर्षीय युवक भी शामिल है। कुछ दिन पहले ही सड़क दुर्घटना के बाद उसे जीएमसी जम्मू में भर्ती करवाया गया। उसका टेस्ट भी पाजिटिव आया। मंगलवार को उसकी मौत हो गई।

वहीं गांधीनगर के रहने वाले 80 वर्षीय व्यक्ति की मौत भी हुई। वह बीस जनवरी को अस्पताल में भर्ती हुआ था। उसे कई बीमारियां थी। नौशहरा के रहने वाले 44 वर्षीय व्यक्ति की भी मौत हुई। वह 21 जनवरी को जीएमसी जम्मू में भर्ती हुआ था। परिवार वालों ने बताया था कि सीढ़ियों से गिरने के कारण उसके दिमाग पर चोंटें आई थी। वहीं आरएस पुरा के बाला चक के रहने वाले 55 वर्षीय व्यक्ति की भी जीएमसी जम्मू में मौत हुई। वह 16 जनवरी को जीएमसी जम्मू में भर्ती हुआ था और उसने दोनो डोज ली हुई थी। इसके अलावा बूटा नगर पलौड़ा के रहने वाले 82 वर्षीय बुजुर्ग की डीआरडीओ अस्पताल में मौत हुई। डीआरडीओ में तीसरी लहर में यह पहली मौत है।

वहीं सात मौतें कश्मीर संभाग में हुई।इसी तरह पिछले 24 घंटों में संक्रमित आए 6570 लोगों में से 1555 जम्मू संभाग और 5015 कश्मीर संभाग में आए। जम्मू संभाग में आए मामलों में जम्मू जिले में सबसे अधिक 849 मामले आए। एक सप्ताह के बाद जम्मू में संक्रमितों की संख्या एक हजार से कम और संक्रमण दर 12 प्रतिशत हुई है। जम्मू जिले में सबसे अधिक 65 संक्रमित लड़कियों के हाई स्कूल गांधीनगर में आए। इसके अलावा मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी के कार्यालय में एक, स्वास्थ्य निदेशालय में एक, नागरिक सचिवालय में तीन, केसी पब्लिक स्कूल के पास जेके बैंक में दो, तहसील कार्यालय बाहू में एक, जेडीए कांप्लेक्स जानीपुर में दो, सब्जीमंडी नरवाल में सात, शालामार चौक में चार, सुपर बाजार में 11, बस स्टैंड में तीन, तालाब तिल्लो में दो, मुट्ठी फेस एक में सात और मोबाइल सैंपलिंग में 15 लोग संक्रमित आए। जिले में 14 यात्री भी संक्रमित आए।

इसके अलावा ऊधमपुर जिले में दस यात्रियों सहित 121 लोग संक्रमित आए। राजौरी में 100, डोडा में 114, कठुआ में 81, सांबा में 112, किश्तवाड़ में 12, पुंछ में 82, रामबन में 41 और रियासी में 43 संक्रमित आए। यही नहीं कश्मीर संभाग में जम्मू की अपेक्षा तीन गुध्णा अधिक मामले आए। श्रीनगर जिले में 1450, बारामुला में 396, बडगाम में 971, पुलवामा में 107, कुपवाड़ा में 395, अनतंनाग में 416, बांडीपोरा में 243, गांदरबल में 295, कुलगाम में 697 और शोपियां में 45 संक्रमित आए। जम्मू-कश्मीर में अब सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 47,376 हो गई है। श्रीनगर जिले में सबसे अधिक 12,617 और जम्मू जिले में 8926 सक्रिय मरीज हैं। जम्मू-कश्मीर में पिछले 24 घंटों के दौरान संक्रमण दर 8.81 प्रतिशत रही। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.