Move to Jagran APP

69वें गणतंत्र दिवस पर 61 अफसरों और जवानों को शेर-ए-कश्मीर पुलिस मेडल

गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर राज्य पुलिस के 61 अधिकारियों व जवानों को उत्कृष्ट सेवा तथा बहादुरी के लिए शेर-ए-पुलिस मेडल से सम्मानित किया गया है।

By Preeti jhaEdited By: Published: Fri, 26 Jan 2018 09:42 AM (IST)Updated: Fri, 26 Jan 2018 09:47 AM (IST)
69वें गणतंत्र दिवस पर 61 अफसरों और जवानों को शेर-ए-कश्मीर पुलिस मेडल
69वें गणतंत्र दिवस पर 61 अफसरों और जवानों को शेर-ए-कश्मीर पुलिस मेडल

जम्मू, [जागरण संवाददाता] । गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर राज्य पुलिस के 61 अधिकारियों व जवानों को उत्कृष्ट सेवा तथा बहादुरी के लिए शेर-ए-पुलिस मेडल से सम्मानित किया गया है।

loksabha election banner

मेडल हासिल करने वालों में आइजीपी राजेश कुमार, एसएसपी अब्दुल रशीद बट्ट, एसएसपी कुलबीर सिंह, एसएसपी शौकत हुसैन, एसपी मनोज कुमार पंडित, डीएसपी अल्ताफ अहमद डार शामिल है। डीएसपी रियाज अहमद, सिलेक्शन ग्रेड कांस्टेबल अल्ताफ हुसैन, सिलेक्शन ग्रेड कांस्टेबल मुनीर अहमद, डीएसपी मीर मुर्तजा सोहिल, एसआई गुरदीप सिंह, कांस्टेबल बशारत अहमद, हेड कांस्टेबल निसार अहमद, कांस्टेबल ईजाज अहमद, एसपी श्री राम दिनकर, एसआई संजीव देव सिंह, फालोअवर मोहम्मद रमजान वानी, एसएसपी इम्तियाज इस्माइल परे, कांस्टेबल मोहम्मद रफीक, एएसपी इजाज अहमद जरगर, डीएसपी शेख इख्फाक अहमद, इंस्पेक्टर अतर समद, कांस्टेबल बिलाल अहमद, कांस्टेबल इम्तियाज अहमद सोफी, कांस्टेबल मुदसर, डीएसपी सादिक गिनाई, कांस्टेबल इरशाद अहमद, एसपी संदीप कुमार, कांस्टेबल मोहम्मद मकबूल, कांस्टेबल हमीद ऋषि, एसपी अतुल शर्मा, एसएचओ कुलदीप कृष्ण, कांस्टेबल रणधीर सिंह, हेड कांस्टेबल सुरेंद्र कुमार, कांस्टेबल ओवेज अहमद, कांस्टेबल मोहम्मद याकूब, डीएसपी शौकत अहमद डार, एसआई सज्जाद अहमद, सिलेक्शन ग्रेड कांस्टेबल दाऊद अहमद बट्ट, सिलेक्शन ग्रेड कांस्टेबल अकील अहमद, डीएसपी रमीज रशीद, हेड कांस्टेबल मोहम्मद सादिक लोन, डीएसपी मशकूर अहमद, एसआइ जिया-उर-रहमान, कांस्टेबल सोहेल अहमद, कांस्टेबल मंजूर अहमद, डीएसपी जावेद इकबाल, डीएसपी ईजाज अहमद, एसआई फारूक अहमद खान, कांस्टेबल भरत पंडिता, डीएसपी हिलाल खालिक, इंस्पेक्टर विशाल शूर, कांस्टेबल अनिल सिंह, कांस्टेबल रशीद अहमद, इंस्पेक्टर आदिल रशीद, हैड कांस्टेबल देवेंद्र कुमार, फालोअर सतपाल सिंह, डीएसपी अजगर अली, इंस्पेक्टर मसरत अहमद मीर, एसआई मोहम्मद फारूक तथा सिलेक्शन ग्रेड कांस्टेबल बिलाल अहमद शामिल है। वहीं, उत्कृष्ट सेवा के लिए इंस्पेक्टर अक्षय खजूरिया को प्रेजिडेंट पुलिस मेडल दिया गया

शहीद कमांडो ज्योति को अशोक चक्र

भारतीय वायु सेना के गरुड़ कमांडो ज्योति प्रकाश निराला को मरणोपरांत अशोक चक्र से सम्मानित किया जाएगा। यह शांति के समय दिया जानेवाला सबसे बड़ा सैन्य सम्मान होता है। निराला ने कश्मीर में पिछले साल

नवंबर में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में अकेले ही दो आतंकियों को ढेर कर दिया था। वह बिहार के रोहतास जिले के बदलादीह गांव के रखने वाले थे। उनसे पहले सिर्फ दो वायुसेना के कर्मियों को ही यह सर्वोच्च वीरता पुरस्कार मिला है। रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि 69वें गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 390 शौर्य एवं अन्य रक्षा सम्मान को मंजूरी दी है। शौर्य एवं रक्षा सम्मान सशस्त्र बलों के जवानों दिया जाता है। सीआरपीएफ के दो जवानों को

शौर्य चक्र : झारखंड के लातेहार जिले में नक्सल विरोधी अभियान में बहादुरी का प्रदर्शन करने के लिए सीआरपीएफ के दो कोबरा कमांडो को शौर्य चक्र के लिए चुना गया है। 2016 में चलाए गए अभियान में छह नक्सली मारे गए थे। शौर्य चक्र पाने वालों में सहायक कमांडेंट विकास जाखर और उपनिरीक्षक रियाज आलम अंसारी शामिल हैं। दोनों कोबरा के लिए कमांडो बटालियन की 209वीं बटालियन से संबंधित हैं। अशोक चक्र और कीर्ति चक्र के बाद शौर्य चक्र शांति के समय में दिया जाने वाला तीसरा सबसे बड़ा सम्मान है।

सीआइएसएफ के 32 कर्मियों को राष्ट्रपति पदक :

सीआइएसएफ के 32 कर्मियों को राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किया गया। गुरुवार को सम्मानित होने वालों में डीआइजी एनजी गुप्ता, वरिष्ठ कमांडेंट वर्तुल सिंह, निर्विकार और पी. प्रताप सिंह व निरीक्षक नरेश शामिल हैं। कांस्टेबल सत्येन सिंह और पीएम वर्मा को क्रमश: उत्तम जीवन रक्षक पदक और जीवन रक्षक पदक से सम्मानित किया गया है।

आइटीबीपी के 14 कर्मियों को राष्ट्रपति पदक : भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आइटीबीपी) के 14 अधिकारियों को राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किया है। 90,000 कर्मियों वाले बल के कंधों पर 3,488 किलोमीटर लंबी भारत-चीन सीमा की निगरानी करने का भार है। इसके अलावा यह बल नक्सल विरोधी अभियान सहित आंतरिक सुरक्षा में भी भाग लेता है। सम्मानित होने वालों में कमांडेंट विश्वत्रि आनंद और निरीक्षक जीएस नेगी भी शामिल हैं।

एनसीबी अधिकारी को राष्ट्रपति पदक : एनसीबी अधिकारी रोहित कटियार को राष्ट्रपति पुलिस पदक से नवाजा गया है। एनसीबी से सम्मानित होने वाले वह अकेले अधिकारी हैं। सीआइएसएफ में 1995 बैच के अधिकारी कटियार 2008 में प्रधानमंत्री पुलिस पदक से सम्मानित किए गए थे।

सीबीआइ के 27 अधिकारियों को राष्ट्रपति पदक : सीबीआइ के 27 अधिकारियों को राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किया गया है। एजेंसी ने कहा कि उल्लेखनीय सेवा और मेधावी सेवा के लिए गणतंत्र दिवस के मौके पर अधिकारी सम्मानित किए हैं। सम्मानित होने वाले अधिकारियों में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जोए सुनील

एम्मानुएल, सीबीआइ अकादमी एवं रोहित श्रीवास्तव, एसी-3, उपाधीक्षक रोशनलाल यादव, एसी-1, सहायक

उपनिरीक्षक वी. कविदास आदि शामिल हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.