Move to Jagran APP

Jammu Kashmir: जम्मू में 5 नशा तस्करों पर पुलिस ने कसा शिकंजा, 100 ग्राम हेरोइन जब्त

Jammu Kashmirसरवाल पुलिस ने वीरवार को पुंछ के रहने वाले तीन तस्करों को दबोच कर उनसे 100 ग्राम हेरोइन जब्त की। जब्त हेरोइन का मूल्य अंतरराष्ट्रीय बाजार में लाखों रुपये का बताया गया है। कुल पांच लोगों के खिलाफ पुलिस ने नशे का कारोबार करने को लेकर कार्रवाई की है।

By Jagran NewsEdited By: Swati SinghPublished: Fri, 07 Apr 2023 11:37 AM (IST)Updated: Fri, 07 Apr 2023 11:37 AM (IST)
Jammu Kashmir: जम्मू में 5 नशा तस्करों पर पुलिस ने कसा शिकंजा, 100 ग्राम हेरोइन जब्त
जम्मू में 5 नशा तस्करों पर पुलिस ने कसा शिकंजा

जम्मू, पीटीआई। जम्मू-कश्मीर में नशा तस्करों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है। शुक्रवार को जम्मू में पांच लोगों को हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधिकारियों ने जानकारी देते हुए कहा कि पुलिस की एक टीम ने जानीपुर इलाके में एक वाहन को रोका, जिसमें से नशे की सामग्री बरामद हुई।

loksabha election banner

अधिकारियों ने बताया कि चेकिंग के दौरान एक गाड़ी को रोका गया। जिसमें तारिक हुसैन शाह, तसादिक हुसैन और मकसूद हुसैन शाह से 100 ग्राम हेरोइन जब्त की गई। पुलिस ने कहा कि हेरोइन बरामद होने के बाद बहू प्लाजा और अरनिया से दो अन्य लोगों को गिरफ्तार किया गया।

पांच आरोपितों पर मामला दर्ज

पुलिस ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ अलग-अलग थानों में नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक सबस्टेंस एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। कुल पांच लोगों के खिलाफ पुलिस ने नशे का कारोबार करने को लेकर कार्रवाई की है।

100 ग्राम हेरोइन के साथ तीन आरोपित गिरफ्तार

सरवाल पुलिस ने वीरवार को पुंछ के रहने वाले तीन तस्करों को दबोच कर उनसे 100 ग्राम हेरोइन जब्त की। जब्त हेरोइन का मूल्य अंतरराष्ट्रीय बाजार में लाखों रुपये का बताया गया है। आरोपितों की पहचान तारिक हुसैन पुंछ के सूरनकोट, तसद्दुक हुसैन हवेली और मकसूद हुसैन पुंछ कस्बे का रहने वाला है। तीनों के विरुद्ध बख्शी नगर पुलिस थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

बस स्टैंड से जानीपुर की ओर जा रही एक कार (जेके12सी-3517) को पुलिसकर्मियों ने रुकने का इशारा किया तो चालक ने भाग निकलने की कोशिश की। ऐसे में जब पुलिस ने कार को रोका और उसके सवार तीनों लोगों की तलाशी ली तो उनसे हेरोइन बरामद हुई। एसएसपी जम्मू चंदन कोहली का कहना है कि आरोपितों से पूछताछ की जा रही है कि वे नशे की खेप को कहां से लेकर आए थे। 

गौरतलब है कि इस नशे के कारोबार के पीछे पाकिस्तान का हाथ हो सकता है। इसी को लेकर पुलिस लगातार इनसे पूछताछ कर रही है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.