Move to Jagran APP

DDC Election: ऊधमपुर के 17 ब्लॉक 14 जिला विकास परिषद निर्वाचन क्षेत्रों में विभाजित

23 अक्तूबर तक इस परिसीमन को लेकर अनेकों आपत्तियां जिला चुनाव कार्यालय में आई। इन सभी आपत्तियों पर विचार करने के लिए उच्चाधिकारियों को भेज दिया गया। जिसके बाद जम्मू कश्मीर के मुख्य चुनाव अधिकारी ने कुछ बदलाव कर नई सूची जारी की।

By Rahul SharmaEdited By: Published: Sat, 31 Oct 2020 11:28 AM (IST)Updated: Sat, 31 Oct 2020 11:36 AM (IST)
DDC Election: ऊधमपुर के 17 ब्लॉक 14 जिला विकास परिषद निर्वाचन क्षेत्रों में विभाजित
निर्वाचन में शामिल पंचायतों में भी फेर बदल किया गया है।

ऊधमपुर, जागरण संवाददाता: जम्मू-कश्मीर में त्रिस्तरीय पंचायती राज व्यवस्था लागू करने के लिए प्रदेश भर में जिला विकास परिषद चुनावों की तैयारियां शुरु हो गई है। इसी कड़ी में जिला ऊधमपुर में भी इन चुनावों को करवाने की रूपरेखा तैयार की जा रही है। जिला के 17 ब्लॉकों की 236 पंचायतों को 14 जिला विकास परिषद निर्चाचन क्षेत्रों में विभाजित कर परिसीमन की प्रक्रिया शुरु कर दी गई है। जम्मू-कश्मीर मुख्य चुनाव अधिकारी ने पहली सूची जारी करते हुए निर्वाचन क्षेत्र की निर्धारित सीमाओं को लेकर आपत्तियां मांगी है।

prime article banner

जिला विकास परिषद चुनावों को लेकर जिला विकास परिषद निर्वाचन क्षेत्र के परिसीमन की जारी प्रक्रिया के तहत जिला में 14 निर्वाचन क्षेत्र बनाने के बाद 18 अक्तूबर को जिला पंचायत चुनाव अधिकारी ने जिला के 17 ब्लाकों में बनाए गए 14 जिला विकास परिषद निर्वाचन क्षेत्र की सूची जारी की। इस सूची में निर्वाचन क्षेत्र में शामिल की गई पंचायतों और ब्लॉकों का विवरण दिया गया है। इसी सूची के साथ ही निर्धारित सीमा को लेकर आपत्तियां 23 अक्तूबर तक दर्ज कराने को कहा गया।

23 अक्तूबर तक इस परिसीमन को लेकर अनेकों आपत्तियां जिला चुनाव कार्यालय में आई। इन सभी आपत्तियों पर विचार करने के लिए उच्चाधिकारियों को भेज दिया गया। जिसके बाद जम्मू कश्मीर के मुख्य चुनाव अधिकारी ने कुछ बदलाव कर नई सूची जारी की। कुछ जिला विकास परिषद निर्वाचन क्षेत्र में बदलाव करने के साथ अन्य निर्वाचन में शामिल पंचायतों में भी फेर बदल किया गया है। 

पंचायतों में किया गया है फेरबदल: परिसीमन को लेकर जारी की गई नई सूची में बदलाव के बाद पहले अलग जिला विकास परिषद निर्वाचन मोंगरी को पंचैरी के साथ मिलाया है। इसके साथ अन्य कई पंचायतों के निर्वाचन क्षेत्रों में फेर बदल कर उनको एक निर्वाचन क्षेत्र से निकाल कर दूसरी में शामिल किया गया है।

मुख्य चुनाव अधिकारी द्वारा बदलाव के बाद जारी की गई जिला ऊधमपुर की जिला विकास परिषद निर्वाचन क्षेत्रों व उनमें शामिल पंचायतों की सूची

जिला विकास परिषद निर्वाचन क्षेत्र चिनैनी (22)बांई, बश्ट, चलेयार, घंटवाल, घाड़ियां, कौलसार, करलाह, कटवालत, कौसार, लोअर कुद, अपर कुद, मादा अपर, मादा अपर-ए, मादा लोअर, मानतलाई, मतलोआ-ए, मतलोआ-बी, नगुलता-ए, नगुलता-बी, पचौत, सुद्धमहादेवव व टंडार

जिला विकास परिषद निर्वाचन क्षेत्र डुडु बसंतगढ़ (17)अपर बलोता, बाड़ी, बसंतगढ़, चकाल, छतरैड़ी, चिगला बलोता, ईंचा, जोफ़ड, केया, खनेड़, लडाना, लैड़, लौदरा, मंग, रसली गदेरन, रसली ठकराई व सियामेरी 

जिला विकास परिषद निर्वाचन क्षेत्र घोरड़ी (17)बिंडला, बीरनू, घोरड़ी जगीर, घोरड़ी खास(ईस्ट), घोरड़ी खास वेस्ट, हरतरयान, लाड़, लोअर बरमीन, मानी, नाला घोरड़ां-ए, नाला घोड़ां-बी, नाला मल्लियां, रसैन, सत्यालता, सेर बाला, सुलगार, अपर बरमीन। 

जिला विकास परिषद निर्वाचन क्षेत्र जगानू (13)बारटा, दरसू, धलपड़, धंदाल, धंदाल वेस्ट, जगानू, कूह, परोआ जगीर, रिट्टी, सतैनी, सुनाल व थनोआ

जिला विकास परिषद निर्वाचन क्षेत्र खून (13): बब्बे, बिलासपुर, चोर पंजियां, गढ़सामना बंज, कैल, सैल कोड़ी बैर, खून, मोटू, नक्की, पलानू, पथवार, सुंडला व थियाल

जिला विकास परिषद निर्वाचन क्षेत्र लाटी-मरोठी (15): बप्प, चप्पड़-ए, चप्पड़-बी, डुडु, जखेड़, जिग गशांड, लाटी-ए, लाटी-बी, मरोठी, पंचोंड-1, पंचोंड-2, पट्टनगढ़, सराड़, सिरा-ए व सिरा-बी

जिला विकास परिषद निर्वाचन क्षेत्र मजालता (14): बट्टल, बरनाड़ा, भट्टी बाड़ीगढ़, चियानी, धैमां, जंसाल, मजलाता, मानसर, चानी, पियूनी, छरैड़ी, सुमवाल, थलोड़ा व देवी बनी थलोड़ा

जिला विकास परिषद निर्वाचन क्षेत्र पंचैरी-(20): बदोता, बसनोत, चूलना, दमनोत, दनोता, दुब्बीगली, गलियोत, कलसोत, कट्टी, कुलटैड बाला, लड्डा-ए, लड्डा-बी,लाली, लांदर, लटेयार, लोअर मीर, पंचर, सदोता, सुमन व अप्पर मीर

जिला विकास परिषद निर्वाचन क्षेत्र नरसू-(13): बली, बली अपर, चड़त, चिरड़ी, कित्थर, लद्दा, मौड़, नरसू, औसू, पखलाई, समरोली, सत्यालता व सियूना

जिला विकास परिषद निर्वाचन क्षेत्र रामनगर-1(19): अमरोह, बरयालता, बलांद, दिहाड़ी, धनवालत, धीरन, जंदरैड़ी, कघोट-ए, कघोट-बी, किड़मू-ए, किडमू-बी, कोघडमढ़. माड़ता, माड़ता बस्सी, पिंगर, रांग, सुनेतर-ए, सुनेतर-बी व थपलाल

जिला विकास परिषद निर्वाचन क्षेत्र रामनगर-2(17): बडोल, भटियाडी, भुगतरेयान, चनुंता, डालसर, जंद्रोड-ए, जंद्रोड-बी, कानाह, कथील गंजू ईस्ट, कथील गंजू वेस्ट, कटवालत, केला, पंजग्रांई, सत्यां, सेर मंजला, सुलां व सूरनी

जिला विकास परिषद निर्वाचन क्षेत्र टिकरी-(17): धनु, बड़ोला, गरनेई, जडसरकोट,जिब-ए, जिब-बी, लड्डा सी, मांड-ईस्ट, मांड वेस्ट, मुत्तल, पाटा, समोल, सीन ब्राह्मणा, सीन ठकरां व सुंदरानी, टिकरी-ए व टिकरी- बी

जिला विकास परिषद निर्वाचन क्षेत्र ऊधमपुर-1स (22): बडाली, बालियां, बट्टल, बरेड़ियां, चारी, धनोड़ी, कशीराह, कावा लोअर, कावा अपर, खरूनी, कोटली बाला, मल्हाड़, मल्हाड़ लोअर, फंगेयाल, रठियान ईस्ट, रठियान वेस्ट, रैंबल लोअर-1, रैंबल लोअर-2, रैंबल अपर चोपड़ा शॉप, रैंबल अपर खतरैड़, रौं-1 व रौं-2

जिला विकास परिषद निर्वाचन क्षेत्र ऊधमपुर-2 (15): चक रक्खवालां, डबरेह, गंडाला, हरतरेयान, झक्कढ, कैंल जंगा, क्रिमची, माली, मानसर, नीली नाला, पडानू, पट्ठी, संबल, सनसू व स्याल जट्टां।

  • चुनाव आयोग के निर्देशों पर जिला विकास परिषद चुनावों के लिए प्रक्रियाएं शुरु कर दी गई है। परिसीमन सहित अन्य प्रक्रियाएं जारी है। परिसीमन की सूची जारी कर आपत्तियां मांग की गई थी। राज्य के हर जिला में 14 जिला विकास परिषद निर्वाचन क्षेत्र बनाए जाने हैं। इसी के तहत ऊधमपुर जिला के 17 ब्लॉकों के लिए 14 जिला विकास परिषद निर्वाचन क्षेत्र बनाए गए हैं। पहली सूची के बाद अब दूसरी नई सूची जारी की गई है। जिला चुनाव अधिकारी के निर्देशों के मुताबिक चुनाव के लिए आवश्यक तैयारियां की जा रही है। - छवी शर्मा, उप जिला चुनाव अधिकारी, ऊधमपुर

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.