शादी का झांसा देकर पांच साल करता रहा दुष्कर्म, अब ढूंढ रही पुलिस
ऊना के हरोली में एक युवक को एक युवती के साथ शादी का झांसा देकर पांच साल तक दुष्कर्म करना महंगा पड़ गया है। युवती ने युवक के खिलाफ दुष्कर्म का मामला ...और पढ़ें

टाहलीवाल [जेएनएन]: जिला ऊना के हरोली में एक युवक को एक युवती के साथ शादी का झांसा देकर पांच साल तक दुष्कर्म करना महंगा पड़ गया है। युवती ने युवक के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज करवा दिया है। पुलिस अब युवक की तलाश में जुट गई है। विधानसभा क्षेत्र हरोली के एक गांव की युवती ने पड़ोसी युवक पर दुष्कर्म करने के आरोप लगाया है। पुलिस ने युवती के बयान पर मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
पढ़ें: मंडी के भांबला में युवक ने पहले अगवा की छात्रा, फिर कर डाला दुष्कर्म
युवती ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि आरोपी शादी का झांसा देकर उससे दुष्कर्म करता रहा। पुलिस ने युवती का मेडिकल परीक्षण भी करवाया है। युवती ने बताया कि आरोपी पांच-छह वर्ष से उसका शारीरिक शोषण कर रहा था। जब उसने शादी करने की बात कही तो उसने मना कर दिया। पुलिस अधीक्षक अनुपम शर्मा ने बताया कि पुलिस ने युवती का मेडिकल परीक्षण करवा लिया है। फिलहाल पुलिस युवती के बयानों के आधार पर छानबीन कर रही है।
पढ़ें: कुल्लू में दुष्कर्म के दो दोषियो को 20-20 साल का कठोर कारावास

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।