ऊना, पीटीआई: उद्योग विभाग के अधिकारियों को शनिवार को हिमाचल प्रदेश में रोजगार सृजन के लिए जिले में प्रस्तावित सभी औद्योगिक परियोजनाओं को लागू करने के लिए तत्काल कदम उठाने को कहा गया। ऊना के उपायुक्त राघव शर्मा ने शनिवार को अधिकारियों से मुलाकात की और बल्क ड्रग पार्क, फार्मा फॉर्मूलेशन पार्क, टूल रूम प्रोजेक्ट, एचपीसीएल के एथनॉल प्लांट, ग्रीन-को कंपनी और अन्य परियोजनाओं के प्रस्तावों पर चर्चा की।

पहली किस्त मंजूर की जा चुकी

1923 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले बल्क ड्रग पार्क के निर्माण के लिए 225 करोड़ रुपये की पहली किस्त मंजूर की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि इस परियोजना के तहत क्रमश: 35 करोड़ रुपये और 100 करोड़ रुपये की लागत वाली पेयजल योजनाओं और बिजली परियोजनाओं की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार की जा चुकी है।

पिछले दो वर्षों में सरकार ने औद्योगिक क्षेत्रों को अधिसूचित किया

पिछले दो वर्षों में सरकार ने थथल चक्क और जीतपुर बेहरी औद्योगिक क्षेत्रों को अधिसूचित किया है। उन्होंने कहा कि नए औद्योगिक क्षेत्र में कुल मिलाकर 70 औद्योगिक संयंत्र विकसित किए गए हैं। अधिकारी ने कहा कि विभिन्न औद्योगिक इकाइयों को 65 औद्योगिक संयंत्र आवंटित किए गए हैं। जिनमें से 15 औद्योगिक इकाइयों ने उत्पादन शुरू कर दिया है और बाकी निर्माणाधीन हैं।

Edited By: Himani Sharma