Move to Jagran APP

Coronavirus: ऊना में तब्लीगी जमात से संबंधित तीन पॉ‍जिटिव मामलों ने बढ़ाई मुश्किल

Coronavirus ऊना में दिल्‍ली की तब्लीगी जमात से संबंधित तीन लोगों ने मुश्किल बढा दी है अब इनके संपर्क में आये लोगों की तलाश की जा रही है।

By Babita kashyapEdited By: Published: Sun, 12 Apr 2020 07:15 AM (IST)Updated: Sun, 12 Apr 2020 07:15 AM (IST)
Coronavirus: ऊना में तब्लीगी जमात से संबंधित तीन पॉ‍जिटिव मामलों ने बढ़ाई मुश्किल
Coronavirus: ऊना में तब्लीगी जमात से संबंधित तीन पॉ‍जिटिव मामलों ने बढ़ाई मुश्किल

ऊना/अम्ब, जेएनएन। ऊना में शनिवार को दो पॉजिटिव मामले आने के बाद मुश्किलें बढ़ गई हैं। ये लोग भी तब्लीगी जमात से संबंधित पाए गए हैं। दोनों के इसी जिले का संबंध है। इनमें एक का पिता पहले ही पॉजिटिव है और  वह टांडा मेडिकल कॉलेज में उपचाराधीन है। स्थानीय होने के कारण उनके अब संपर्क में आए लोगों की पहचान के लिए सर्च अभियान शुरू कर दिया गया है। हालांकि इन लोगों के तब्लीगी जमात के कनेक्शन पता चलते ही उन्हें समय रहते स्वास्थ्य विभाग ने क्वारंटाइन कर दिया था।

loksabha election banner

जिले में अभी तक क्वारंटाइन किए गए लोगों में अधिकांश तब्लीगी जमात के संपर्क में रहे हैं। चौकीमन्यार गांव से संबंधित जो युवक है वह मौलवी है और दो मार्च को दिल्ली मरकज में पहुंचा था। वहां एक दिन ठहरने के बाद खरक मस्जिद में चला गया था। 18 मार्च तक वह मरकज में रहा और 19 को दिल्ली से लौटकर नकड़ोह मस्जिद में गया था। इस मस्जिद में लगभग 12 दिन वह अन्य जमातियों के साथ शाही मस्जिद में क्वारंटाइन किया गया था और उसकी पहली रिपोर्ट नेगेटिव आई थी। बाद में उसे खड्ड में क्वारंटाइन केंद्र में रखा था। 

इस बीच उसका कहां-कहां संपर्क हुआ है इसकी डिटेल तैयार करके उन लोगों तक स्वास्थ्य विभाग की टीमें पहुंच रही हैं। बताया जा रहा है कि यह युवक दिल्ली से जिस ट्रेन में आया था उसके संपर्क में आए लोगों की भी पहचान की जा रही है। यह भी पता चला है कि उसके घर में आने के बाद पुलिस के कुछ जवान भी उसके संपर्क में आए थे जिनकी जांच कराए जाने की मांग भी उठने लगी है। चौकीमन्यार इलाके को भी पूरी तरह से सील किया जा रहा है। तब्लीगी जमातियों के नजदीकी कनेक्शन में रहे कुठेड़ा खैरला के मौलवी के बेटे की रिपोर्ट पॉजिटिव पाए जाने के बाद प्रशासन ने कुठेडा खैरला को छावनी में तब्दील कर दिया है। 

शनिवार को कई दौर की बैठकों के बाद प्रशासन के आला अधिकारियों एसडीएम अम्ब तोरूल एस रवीश,  बीएमओ राजीव कुमार गर्ग, तहसीलदार मनोज कुमार, डीएसपी अम्ब मनोज जम्वाल, थाना प्रभारी गौरव भारद्वाज, बीडीओ अम्ब अभिषेक मित्तल ने कुठेडा खैरला का दौरा किया। एसडीएम ने पुलिस को गांव से बाहर जाने वाले और अंदर आने वाले हर रास्ते की बैरिके¨डग करने के निर्देश जारी कर दिए। प्रशासन ने क्षेत्र में रहने वाले लोगों को घर से बाहर न निकलने की हिदायत भी जारी कर दी है। साथ ही उन्होंने साथ लगती पंचायतें, कटौहड़ खुर्द, लडोली और अन्य पंचायतों के प्रधानों को निर्देश दिए हैं कि वह अपनी पंचायतों में इस बात की घोषणा करा दें कि इन पंचायतों के लोग अपने घरों से बाहर न निकलें, अगर उन्हें किसी भी तरह की चीज जरूरत पड़ती है तो पंचायत के पंच या प्रधान के जरिए से प्रशासन को अवगत कराएं। क्वारंटाइन किए लोगों में से 15 लोगों को सैंपल के लिए बुलाया है। उसके बाद यह फैसला लिया जाएगा कि इन लोगों में से कितने लोगों को आइसोलेट करना है और कितनों को क्वारंटाइन किया जाना है। इसके अलावा डीसी ने चौकी मनियार में भी कफ्यरू में दी ढील को समाप्त कर दिया है।

व्यवसायी ने छिपाई जानकारी

पुलिस थाना सदर के तहत कंदरौर के एक व्यवसायी पर जानकारी छिपाने के आरोप में मामला दर्ज किया है। यह व्यवसाई एक अल्पसंख्यक समुदाय से संबंध रखता है। आशंका जताई जा रही है कि इस व्यवसायी ने भी तब्लीगी जमात में भाग लिया है।कुठेडा खैरला पंचायत में अंदर बाहर जाने के लिए एक स्थान चिह्न्ति किया गया है। इसके अलावा सभी रास्तों को बंद कर दिया है।

-तोरुल एस रवीश, एसडीएम अम्ब

ऊना में शराब के ठेके सील

जिले में शराब के सभी 124 ठेकों को सील कर दिया गया है। शराब ठेकेदारों के गोदामों पर भी तालाबंदी कर दी  गई है। होटलों में अब बीयर बार पर भी शराब नहीं बिक सकेगी। पुष्टि जिला आबकारी कराधान विभाग के आयुक्त प्रदीप शर्मा ने की है। शुक्रवार को ही प्रदेश सरकार द्वारा ठेकों को सील करने के आदेश जारी कर दिए गए थे। ऊना शहर, संतोषगढ़, टाहलीवाल, हरोली, गगरेट, अम्ब, चिंतपूर्णी, मैहतपुर और बंगाणा क्षेत्र के लगभग सभी 124 ठेकों को सील कर दिया गया है। शराब ठेकेदारों के अंग्रेजी शराब के करीब छह और देशी शराब के चार गोदाम हैं। इन गोदामों पर लगे ताले लगा दिए हैं। प्रदीप शर्मा ने बताया कि शराब की कालाबाजारी करने वालों पर नजर है। जिले में दो टीमें फील्ड में उतारी गई हैं, जो लगातार चेकिंग कर रही हैं। आयुक्त प्रदीप शर्मा ने कहा कि कोई भी कारोबारी यदि अवैध रूप से पंजाब या किसी अन्य राज्य से शराब लाकर यहां बेचने की कोशिश करता पाया गया तो उसका लाइसेंस रद कर दिया जाएगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.