Move to Jagran APP

ऊना व हरोली में नए क्षेत्र बने कंटेनमेंट जोन

कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते एसडीएम ऊना डा. निधि पटेल व एसडीएम हरोली गौरव चौधरी ने नए क्षेत्रों में कंटेनमेंट जोन घोषित किए हैं।

By JagranEdited By: Published: Mon, 10 May 2021 09:15 PM (IST)Updated: Mon, 10 May 2021 09:15 PM (IST)
ऊना व हरोली में नए क्षेत्र बने कंटेनमेंट जोन
ऊना व हरोली में नए क्षेत्र बने कंटेनमेंट जोन

जागरण संवाददाता, ऊना : कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते एसडीएम ऊना डा. निधि पटेल व एसडीएम हरोली गौरव चौधरी ने नए क्षेत्रों में कंटेनमेंट जोन घोषित किए हैं। एसडीएम निधि पटेल ने बताया कि पनोह के वार्ड छह में शांति देवी, बसाल के वार्ड चार में राम लुभया, झूड़ोवाल के वार्ड तीन में विजय कुमार, बनगढ के वार्ड नौ में राज कुमार, झूड़ोवाल में जीना राम, चताड़ा में अजय कुमार और रमेश चंद, चताड़ा के वार्ड तीन में दाल चंद, मलाहत के वार्ड एक में किरण, अप्पर अरनियाला के वार्ड एक में रितु पुरी, अप्पर कोटला कलां के वार्ड पांच में पवन कुमार, लोअर कोटला कलां के वार्ड पांच में रमन दीप, लोअर अरनियाल के वार्ड एक में सुखबीर, लोअर अरनियाला के वार्ड सात में कमलेश, टक्का के वार्ड एक में शंकर दास, संतोषगढ़ के वार्ड दो में सुनीता, लोअर अरनियाल के वार्ड पांच में मंगत राम और वार्ड सात में रोहित, एमसी संतोषगढ़ के वार्ड चार में रमेश कुमार, अप्पर बसाल में अजय कुमार, नंगड़ा के वार्ड तीन में सतनजीव और वार्ड चार में उर्मिला, रक्कड़ कॉलोनी ऊना में सगली राम, फतेहपुर में राज कुमार, बदोली के वार्ड तीन में स्वर्णा देवी, मैहतपुर के वार्ड दो में इंद्रमति, एमसी ऊना के वार्ड चार में अंकुश और वार्ड तीन में महेश सूद, जलग्रां टब्बा में अश्वनी कुमार, मलाहत के वार्ड दो में संजीव, घंडावल में अशोक कुमार, डठवाड़ा में राम प्रकाश, चलोला में महेश कुमार, समूर कलां के वार्ड एक में कर्म चंद, एमसी मैहतपुर बसदेहड़ा के वार्ड नौ में सुमन राणा, चताड़ा में अनिल कुमार, मदनपुर बसोली में भारत भूषण, पनोह के वार्ड दो में सुरेखा, रक्कड़ कॉलोनी के वार्ड 10 में डा. तनुज सिंह, इंडस्टऊी ऐरिया मैहतपुर के वार्ड एक में कपिल शर्मा, जलग्रां टब्बा के वार्ड आठ में विवेक कुमार, लोअर अरनियाला के वार्ड सात में ज्योति ठाकुर, अप्पर अरनियाल के वार्ड 7 में इंदिरा शर्मा, अप्पर भटोली के वार्ड एक में अजय कुमार, त्यूड़ी में मंजीत कौर, चलोला के वार्ड चार में सुरेश कुमारी, डंगेहड़ा के वार्ड पांच में विपिन राणा, वेटनरी हॉस्पिटल ऊना के वार्ड तीन में सरोज कुमार/अजय कुमार, आर्या नगर ऊना में मूरली मनोहर, एमसी ऊना आर्या नगर सागर अरोड़ा, एमसी ऊना के वार्ड चार में ऊषा राणी और अशोक शर्मा, डीएसपी ऊना रमाकांत, एमसी ऊना के वार्ड तरीन में रजनी देवी, एमसी ऊना के वार्ड सात में राजेश कुमार, रोहित सुरी, किशा, राकेश कुमार, अप्पर अरनियाला के वार्ड एक में रितू पुरी, लोअर अरनियाला के वार्ड एक में सुखबीर, भडोलियां खुर्द के वार्ड पांच में मनदीप, कृष्णा कॉलोनी रक्कड़ में यशपाल खुराना, संतोषगढ़ के वार्ड एक में मंजू पराशर, अप्पर अरनियाला के वार्ड सात में इंदरजीत सिंह, जलग्रां टब्बा में अश्वनी कुमार व अप्पर बसाल के वार्ड नौ में पुष्पिद्र के घरों को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है।

loksabha election banner

हरोली के एसडीएम ने बताया कि उपमंडल के तहत बाथू के वार्ड चार में गौरव सैणी और वार्ड 11 में शुभम राणा, पंजावर के वार्ड पांच में प्रमोद कुमार, घालूवाल के वार्ड पांच में केवल, खड्ड के वार्ड तीन में नीलम और परविदर दत्ता, कुठार बीत के वार्ड तीन में गौरव, दुलैहड़ के वार्ड एक में धनी राम, बढेड़ा के वार्ड आठ में नीलम कुमारी, कुठार बीत के वार्ड तीन में शाम लाल, गुरपलाह के वार्ड पांच में बबिता, बाथू के वार्ड 10 में राकेश कुमारी, बाथड़ी के वार्ड आठ में समुंदरी देवी, हरोली के वार्ड नौ में इशिता, पोलियां बीत के वार्ड 4 में सुषमा देवी, पालकवाह के वार्ड 6 में आशा रानी के घरों को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.