Move to Jagran APP

अब हर कोई पढ़ेगा बेटियों की शान के किस्से

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ एवं ऊना उत्कर्ष योजना के तहत हमारे गांव की बेटी, हमारी शान शीर्षक से प्रत्येक पंचायत, स्कूल और पटवार सर्कल में बोर्ड लगाए जा रहे हैं।

By JagranEdited By: Published: Sun, 11 Nov 2018 07:59 PM (IST)Updated: Sun, 11 Nov 2018 07:59 PM (IST)
अब हर कोई पढ़ेगा बेटियों की शान के किस्से
अब हर कोई पढ़ेगा बेटियों की शान के किस्से

जागरण संवाददाता, लोअर देहलां

loksabha election banner

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ एवं ऊना उत्कर्ष योजना के तहत हमारे गांव की बेटी, हमारी शान शीर्षक से प्रत्येक पंचायत, स्कूल और पटवार सर्कल में बोर्ड लगाए जा रहे हैं। जिसमें संबंधित पंचायत में विभिन्न क्षेत्रों में देश और प्रदेश का नाम रोशन करने वाली बेटियों के चित्र और विवरण प्रदर्शित किया जाएगा। ¨सचाई एवं जन स्वास्थ्य मंत्री महेंद्र ¨सह ठाकुर द्वारा ग्राम पंचायत लोअर देहलां में जनमंच के अवसर पर इस योजना का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर 10 पंचायतों से उत्कृष्ट कार्य करने वाली बेटियों और उनके अभिभावकों को ¨सचाई एवं जनस्वास्थ्य मंत्री ने सम्मानित किया।

इन बेटियों के नाम से लगाए जा रहे बोर्ड : इस अभियान के तहत प्रथम चरण में जिन बेटियों के नाम के बोर्ड लगाए जा रहे हैं उनमें देहलां लोअर से सरनजीत कौर पुत्री गोपाल सिंह, पल्लवी पुत्री योगेश ¨सह, वैशाली पुत्री अजय कुमार, गौसंगिनी पुत्री अरुण कुमार व संस्कृति पुत्री अजीत शर्मा, देहलां अपर से ऋचा भाटिया पुत्री राज कुमार व जसप्रीत कौर पुत्री गुरमुख ¨सह, बहडाला से बबिता राणा पुत्री बख्शीश सिंह, भड़ोलियां कलां से प्रिया शर्मा पुत्री गुरबचन चंद व श्रुति वशिष्ठ पुत्री सुरेश कुमार वशिष्ठ, बनगढ़ से नेहा शर्मा पुत्री प्रेम सागर व रजिया शान पुत्री शान मोहम्मद, जखेड़ा से आशिमा पुत्री धनवीर ¨सह, ट्िवकल पुत्री विजय कुमार व दीक्षा पुत्री मोहिन्द्र छिब्बर, भटोली से पुनीता पुत्री गुरमोहन ¨सह, दीप्ती राणा पुत्री प्रो. सुखदेव ¨सह, कृति सहोड़ पुत्री सतपाल शर्मा, रंजना पुत्री जवाला प्रसाद व सुमीता संधू पुत्री देसराज संधू और बडैहर से मनीषा पुत्री विशाला तथा मानसी पुत्री गुलशन कुमार शामिल हैं।

---------------------

महिलाओं को दिए मुफ्त गैस कनेक्शन

ग्राम पंचायत लोअर देहलां में आयोजित जनमंच में गृहिणी सुविधा योजना के तहत ग्राम पंचातय जलग्रां, देहलां, बहडाला, भटोली तथा चताड़ा की लगभग 100 गृहिणियों को निशुल्क गैस कनेक्शन वितरित किए गए। इनमें बहडाला से शुभलता पत्नी नरेश कुमार, व्यासा देवी पत्नी नरेश कुमार, सुषमा देवी पत्नी अनिल कुमार, निर्मला देवी पत्नी गुरबख्श ¨सह, सुमन पत्नी यशपाल, कुलदीप कौर पत्नी करनैल सिंह, वंदना पत्नी अनमोल ¨सह, गरीबो देवी पत्नी प्रीतम ¨सह, अनु पत्नी प्रदीप कुमार भटोली से मधुबाला पत्नी अशोक कुमार, किरना देवी पत्नी दिलबाग ¨सह, श्वेता देवी पत्नी सुनील कुमार, पूजी देवी पत्नी शशिपाल, नवनीत देवी पत्नी अरुण कुमार, रायपुर से विद्या देवी पत्नी स्वर्गीय करम चंद, सावित्री देवी पत्नी स्वर्गीय संसार चंद, किरन देवी पत्नी सुशील कुमार, मालवी पत्नी प्रकाश चंद, जीतो देवी पत्नी तारा चंद व तारो देवी पत्नी दिलबाग सिंह, अपर देहलां से कुलदीप कौर पत्नी उज्ज्वल सिंह, बलजीत कौर पत्नी दलजीत ¨सह, कुलदीप कौर पत्नी कमलदीप ¨सह, जसबीर कौर पत्नी सरबजीत ¨सह, बक्शीश कौर पत्नी हरजीत ¨सह, सरोज रानी पत्नी परगट ¨सह, सुख¨वदर कौर पत्नी सुख¨वदर ¨सह, गुरबख्श कौर पत्नी उधम ¨सह, जसबीर कौर पत्नी जसवंत ¨सह, संदीप कौर पत्नी सुरेन्द्र सिंह, संजीव कुमारी पत्नी जरनैल ¨सह, परमजीत कौर पत्नी महिन्द्र ड्क्षसह, दर्शन कौर पत्नी जसबीर ड्क्षसह, आशा देवी करम चंद, सुमन देवी पत्नी रछपाल ¨सह, दर्शना देवी पत्नी ¨शगारा ¨सह, कश्मीर कौर पत्नी चंचल ¨सह, मनजीत कौर पत्नी गुरनाम ¨सह, प्रीतम कौर पत्नी बिशन ¨सह व अमनदीप कौर पत्नी मनजीत ¨सह, जलग्रां से सोमा देवी पत्नी जगदेव चंद, परवीन कुमारी पत्नी जंग बहादुर, मीना कुमारी पत्नी सुरजीत कुमार, कांता देवी पत्नी अशोक कुमार, पूजा देवी पत्नी अश्वनी कुमार, आरती देवी पत्नी अश्वनी कुमार, रजनी पत्नी बलदेव कृष्ण, अंजना कुमारी पत्नी अजय कुमार, नेहा पत्नी संदीप कुमार, स्नेह लता पत्नी बलबीर चंद, अनिता देवी पत्नी विकास कुमार, उर्मिला देवी पत्नी सुखदेव सिंह, ज्योति पत्नी अजय कुमार, राणो दवी पत्नी सुरेश कुमार, रजनी देवी पत्नी सुरिन्द्र कुमार, सुरजीत कौर पत्नी सोम नाथ, नीलम कुमारी पत्नी सोम नाथ, रजनी देवी पत्नी राम कुमार, मंजू बाला पत्नी हरजीव चंद, शीला देवी पत्नी राकेश कुमार, ममता देवी पत्नी तिलक राज, राज कुमारी पत्नी मनमोहन सिंह, राधा रानी पत्नी भगवंत ड्क्षसह, राणो देवी पत्नी कहर ¨सह, चताड़ा से कौशल्या देवी पत्नी राम किशन, उर्मिला देवी पत्नी राम पाल, मलकियता बीबी पत्नी मंगूदीन, सलामत बीबी पत्नी सफी मोहम्मद, सुरेन्द्र कौर पत्नी तेलू राम, लक्ष्मी देवी पत्नी करतार चंद, वीना देवी पत्नी शिव कुमार, संसारी देवी पत्नी गुरचरण ¨सह, कांता देवी पत्नी सोम नाथ, अमर देई पत्नी प्रेम चंद, वीना देवी पत्नी हंस राज, नरिन्द्र कौर पत्नी राकेश कुमार, मोनू देवी पत्नी राजेश कुमार, राजिन्द्र कौर पत्नी राजेश कुमार, सोनिया देवी पत्नी प्रकाश चंद शामिल हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.