ऊना, जेएनएन। नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने बुधवार को 58वां जन्मदिन मनाया। कांग्रेस नेता ने जन्मदिन पर ऊना अस्पताल में लंगर सेवा की। इस दौरान विधायक सतपाल रायजादा, ज़िला अध्यक्ष राजेश पराशर व अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे। इससे पहले उन्होंने अपने गृह विधानसभा क्षेत्र के घालुवाल गांव में रक्तदान शिविर में रक्तदान किया। सुबह ही उनके गोंदपुर जयचंद स्थित आवास पर बधाई देने वाले कार्यकर्ताओं का तांता लगा हुआ था। घालूवाल में हरोली युवा कांग्रेस की ओर से आयोजित रक्तदान शिविर में मुकेश अग्निहोत्री की पत्नी सिम्मी अग्निहोत्री, वीरेंद्र धर्माणी, राणा रणजीत सिंह, विनोद कुमार, प्रशांत राय समेत अन्य गण्यमान्य लोग मौजूद रहे। मुकेश अग्िनहोत्री को अन्य नेताओं ने भी बधाई व शुभकामनाएं दीं।
Posted By: Rajesh Sharma
अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप