Move to Jagran APP

विद्यार्थियों ने गुरु वंदना कर अध्यापकों को दिए उपहार

अध्यापक दिवस पर जेएस विजडम व‌र्ल्ड स्कूल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विद्यार्थियों ने नृत्य प्रस्तुत किया।

By JagranEdited By: Published: Wed, 05 Sep 2018 06:18 PM (IST)Updated: Wed, 05 Sep 2018 06:18 PM (IST)
विद्यार्थियों ने गुरु वंदना कर अध्यापकों को दिए उपहार
विद्यार्थियों ने गुरु वंदना कर अध्यापकों को दिए उपहार

जागरण संवाददाता, ऊना : अध्यापक दिवस पर जेएस विजडम व‌र्ल्ड स्कूल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विद्यार्थियों ने नृत्य प्रस्तुत किया। पूरा दिन विद्यालय में पर्व जैसा माहौल रहा। एमडी सुनील चौधरी ने बच्चों के प्रयासों को सराहा। अध्यापकों को शिक्षक दिवस की बधाई दी। इस मौके पर चेयरमैन जगदीश चौधरी, कोआर्डिनेटर लविका, राकेश ठाकुर व स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।

loksabha election banner

संवाद सहयोगी, ¨चतपूर्णी : राजकीय प्राथमिक पाठशाला धर्मशाला महंता लोअर में स्कूल प्रबंधन की आमसभा का आयोजन किया गया। बच्चों के अभिभावकों और सेवानिवृत्त शिक्षकों ने भाग लिया। इसमें गुरु पूजन के साथ-साथ बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया। इस मौके पर सेवानिवृत्त शिक्षकों में सेवनिवृत्त केंद्र मुख्य शिक्षक हरिकृष्ण, किकर ¨सह, देसराज, मुख्य शिक्षक हरिकृष्ण, अश्वनी कुमार उपस्थित रहे।

संवाद सूत्र, भरवाई : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भरवाई में विद्यार्थियों ने अध्यापकों की भूमिका निभाकर कक्षाओं में जाकर पढ़ाया। बच्चों ने पार्टी का आयोजन भी किया जिसमें रंगारंग प्रस्तुति देकर सांस्कृतिक कार्यक्रम की झलक पेश की। अध्यापकों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

संवाद सहयोगी, मैहतपुर : बसदेहडा, जखेड़ा तथा देहला स्कूलों में कार्यक्रम हुए। प्रधानाचार्य अशोक पराशर प्रधानाचार्य जोशी तथा अजय ठाकुर ने बच्चों को कड़ी मेहनत तथा गुरुजनों का सम्मान करने के लिए प्रेरित किया। जखेड़ा स्कूल के प्रवक्ता केयर ¨सह बैंस तथा मदन लाल ने भी अपने-अपने विचार रखे।

संवाद सहयोगी, बंगाणा : राजकीय प्राथमिक व वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया। मंदली, अम्बेहड़ा, चौकीमन्यार, बंगाणा, सरोह, पिपलू, लठियाणी, धुधंला, हटली, धमादंरी, बौल, थानाकलां, अरलू, परोईयां कलां, टीहरा, खडोल, ¨भडला, टकोली, बुधान, खडोल, हारसा, टीहरा, केंद्रीय विद्यालय बंगाणा, डीएवी लठियाणी, शिवालिक पब्लिक स्कूल बिहड़ू, माता सत्यावती आदि स्कूलों में शिक्षक दिवस मनाया गया। छात्रों ने अध्यापकों को गुलदस्ते भेंट किए। कार्यक्रम अधिकारी संजीव कुमार, पवन कुमार, राजेश शर्मा, अशोक धीमान, कुलदीप कुमार, तरसेम धीमान के नेतृत्व में विद्यालय परिसर की सफाई की। इस अवसर पर चरण दास, विजय कुमार, गुरमीत ¨सह, दलवीर ¨सह, राहुल सुमन, राजीव कुमार, अमन डरोह , अनिल कुमार, प्रकाश चंद, अनीता, वंदना, अनिल शर्मा, मोनिका, ज्योति, सपना, ममता, राजकुमारी, मंजू, अनु ठाकुर, पुष्पा देवी, नीलम देवी, स्वर्णा देवी, पवना देवी, वीना देवी, सुनीता कुमारी मौजूद रहीं।

----------------------

शिवालिक स्कूल तनोह में मनाया टीचर्स डे

संवाद सहयोगी, बंगाणा : शिवालिक पब्लिक स्कूल तनोह में अध्यापक दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य सुनीता शर्मा ने की। इस अवसर पर प्रकाश चंद, प्रियंका, अनिल शर्मा, संजय खान, ज्योति, मंजू, सुमन, मोनिका, सपना, अनिता, वंदना, राज कुमारी सहित अन्य मौजूद रहे।

----------

संवाद सहयोगी, टाहलीवाल : एएनएम स्कूल टाहलीवाल में स्कूल के चेयरमैन अरुण नैय्यर व एमडी रोजी नैय्यर ने शिक्षकों को बधाई दी। डॉ. बीएस जसवाल ने डॉ. सर्वपल्ली राधा कृष्णन के जीवन पर प्रकाश डाला। प्रिंसिपल विजेता राणा ने प्रतियोगिताओं में अव्वल रहे प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

----------

संवाद सहयोगी, अम्ब: मैड़ी के जूनियर इंटरनेशनल स्कूल में विद्यार्थियों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। शिक्षकों को सम्मानित किया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. कुलभूषण शर्मा ने कहा शिक्षक एक दीपक है जो स्वयं जलकर दूसरों को प्रकाश देता है। इस अवसर पर सम्मानित सदस्यों में अनीता राजन, पूनम शर्मा, ममता ठाकुर, नीलम, प्रीती, सीमा व राजेश जस्सल आदि मौजूद रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.