Move to Jagran APP

बुढ़ापे में महिलाओं को नहीं होगी खर्च की चिंता

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में प्रदेश सरकार सबका साथ-सबका ि

By JagranEdited By: Published: Thu, 15 Apr 2021 09:30 PM (IST)Updated: Thu, 15 Apr 2021 09:30 PM (IST)
बुढ़ापे में महिलाओं को नहीं होगी खर्च की चिंता
बुढ़ापे में महिलाओं को नहीं होगी खर्च की चिंता

जागरण संवाददाता, ऊना : मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में प्रदेश सरकार सबका साथ-सबका विकास और सबका विश्वास' के मूल मंत्र को समक्ष रखकर कार्य कर रही है। पूर्ण राज्यत्व स्वर्ण जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में मुख्यमंत्री ने बजट 2021-22 में स्वर्ण जयंती नारी संबल योजना शुरू करने की घोषणा की है। योजना के तहत 65 से 69 वर्ष तक की आयु की सभी पात्र महिलाओं को बुढ़ापे में खर्च की चिंता नहीं होगी। उन्हें बिना आय सीमा के एक हजार रुपये प्रति माह सामाजिक सुरक्षा पेंशन दी जाएगी।

loksabha election banner

यह बात वीरवार को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीण चौधरी ने हिमाचल दिवस पर राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ऊना के प्रांगण में आयोजित समारोह में राष्ट्रीय ध्वज फहराने व मार्चपास्ट की सलामी लेने के बाद कही। उन्होंने कहा कि ऊना जिले में अब तक 90 हजार से अधिक लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है। आयुष्मान भारत योजना के तहत अब तक 3,699 लोगों को चार करोड़ 12 लाख रुपये खर्च कर लाभान्वित किया है। हिमकेयर योजना के तहत 10,107 लोगों पर 5.68 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं। सरवीण चौधरी ने लोगों को कोविड नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के कलाकारों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व एनसीसी कैडेट्स ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

शहीद स्मारक में बलिदानियों को दी श्रद्धांजलि

ऊना के एमसी पार्क स्थित शहीद स्मारक में बलिदानियों को श्रद्धांजलि दी गई और दो मिनट का मौन रखा गया। इस मौके पर छठे राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष सतपाल सत्ती व प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे।

उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सम्मानित

समारोह में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित किया गया। इनमें द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता जीवन शर्मा, भारतीय टीम के जूडो कोच एवं जिला युवा सेवाएं एवं खेल अधिकारी कुलदीप शर्मा, सब जूनियर नेशनल जूडो प्रतियोगिता में तीसरा स्थान प्राप्त करने वाली रुपांशी, अंडर-19 राष्ट्रीय स्कूल खेल प्रतियोगिता में तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले शिवांग पठानिया, संगीत के क्षेत्र में उपलब्धि हासिल करने वाले नितिन शर्मा व चित्रकार कश्मीर सिंह शामिल हैं।

पुलिसकर्मियों को किया सम्मानित

पुलिस विभाग में बेहतर कार्य करने पर जीत राम, सुमन बाला, अशोक कुमार, मनोहर लाल, रमेश कुमार, कुलबिद्र सिंह, रमेश चंद, विजय सिंह, बृज भूषण, कमल देव व महेश कुमार को नकद पुरस्कार दिया गया। सड़क सुरक्षा माह के दौरान भाषण व चित्रकला प्रतियोगिता के विजेताओं कार्तिक, जसप्रीत सिंह, साहिल व आंचल को नकद पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र दिया गया।

गरिमा योजना के तहत बेटियों को किया सम्मानित

जिला प्रशासन की ओर से शुरू की गई गरिमा योजना के तहत काव्या को 21 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि दी गई। बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना के तहत ज्योति ठाकुर, साक्षी, मनीशा, रेखा, शिल्पा, आस्था व आकांक्षा को सम्मानित किया गया। इसके अलावा सेना भर्ती के दौरान निश्शुल्क लंगर लगाने पर ऊना जनहित मोर्चा, निश्शुल्क नोटरी सेवा के लिए एडवोकेट केशव चंदेल व एडवोकेट रमेश चंद सारथी को जिला प्रशासन की ओऱ से पुरस्कृत किया गया।

ये रहे मौजूद

छठे राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष सतपाल सत्ती, उपायुक्त राघव शर्मा, पुलिस अधीक्षक अर्जित सेन ठाकुर जिला भाजपा अध्यक्ष मनोहर लाल, एपीएमसी चेयरमैन बलबीर बग्गा, जिला परिषद अध्यक्ष नीलम कुमारी व नगर परिषद ऊना की अध्यक्ष पुष्पा देवी, विभिन्न विभागों के अधिकारी व गणमान्य।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.