Move to Jagran APP

अनुराग ने पीजीआइ सेटेलाइट सेंटर के निर्माण में देरी पर जताई नाराजगी

पीजीआइ सेटेलाइट सेंटर के निर्माण में देरी पर केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट मामलों के राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने नाराजगी जाहिर की है।

By JagranEdited By: Published: Sat, 07 Nov 2020 05:45 PM (IST)Updated: Sat, 07 Nov 2020 05:45 PM (IST)
अनुराग ने पीजीआइ सेटेलाइट सेंटर के निर्माण में देरी पर जताई नाराजगी
अनुराग ने पीजीआइ सेटेलाइट सेंटर के निर्माण में देरी पर जताई नाराजगी

जागरण संवाददाता, ऊना : पीजीआइ सेटेलाइट सेंटर के निर्माण में देरी पर केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट मामलों के राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि बड़े व महत्वपूर्ण प्रोजेक्टों के निर्माण में देरी नहीं होनी चाहिए। पीजीआइ सेटेलाइट सेंटर, ट्रिपल आइटी और रेलवे जैसे विषय सीधे लोगों से जुड़े हैं तथा इनमें देरी होने से परियोजना की लागत बढ़ती है, साथ ही स्थानीय निवासी इनके लाभ से वंचित हो जाते हैं। राज्य की एजेंसियां केंद्रीय विद्यालय खोलने के लिए सुविधाएं पूरी करें ताकि इस कार्य को शीघ्र आरंभ किया जा सके।

loksabha election banner

अनुराग ठाकुर शनिवार को बचत भवन में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जिला ऊना के बड़े प्रोजेक्टों के प्रति संबंधित अधिकारी गंभीरता से कार्य करें तथा सही समय पर सही कदम उठाएं, ताकि उनका कार्य समय पर पूर्ण हो सके। उन्होंने बताया कि जिले में आयुष्मान भारत योजना के तहत 2604 लाभार्थियों का निशुल्क इलाज किया गया है, जिस पर 2.22 करोड़ धनराशि खर्च हुई है। इसी प्रकार हिमकेयर योजना के तहत 40,138 परिवारों का पंजीकरण किया गया है तथा 6,879 मरीजों को नि:शुल्क उपचार दिया गया है।

अनुराग ठाकुर ने ऊना में निर्माणाधीन मदर एंड चाइल्ड अस्पताल के बारे में भी जानकारी हासिल की। मंत्री को जानकारी दी गई कि जिले के 500 तथा 250 आबादी वाले प्रत्येक गांव तक सड़क सुविधा पहुंचाई जा चुकी है। मनरेगा के तहत रिकॉर्ड 10.42 लाख कार्य दिवस सृजित किए गए हैं। कृषि व उद्योग विभाग मिलकर किसानों को प्रदान करें बाजार

अनुराग ठाकुर ने कहा कि किसानों की आय को दोगुना करने के लिए कृषि उत्पादों को बाजार उपलब्ध करवाना अति आवश्यक है। इसलिए कृषि तथा उद्योग विभाग मिलकर रणनीति बनाएं। उन्होंने बागवानी विभाग को जिले में सेब की पैदावार के लिए गंभीरता से प्रयास करने के निर्देश दिए।

इसके अलावा केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री ने मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, स्वच्छ भारत मिशन, दीन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना, सर्व शिक्षा अभियान, सांसद आदर्श ग्राम योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्ज्वला योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल योजना सहित अन्य केंद्रीय योजना पर विस्तार से चर्चा की। बैठक में समिति के अन्य सदस्यों ने भी विभिन्न मुद्दों पर विचार रखे। ये रहे मौजूद

इस अवसर पर छठे राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती, विधायक राजेश ठाकुर, एचपीएसआइडीसी उपाध्यक्ष प्रो. राम कुमार, नगर परिषद ऊना के अध्यक्ष अमरजोत बेदी, उपायुक्त राघव शर्मा, एसपी अर्जित सेन ठाकुर, एडीसी डा. अमित कुमार शर्मा, सहायक उपायुक्त डा. रेखा कुमारी, पीओ डीआरडीए संजीव ठाकुर सहित समिति के सरकारी व गैर सरकारी सदस्य उपस्थित रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.