Move to Jagran APP

ऊना में अंतिम चरण में भी खूब बरसे वोट

जिला के पांच हलकों की 77 पंचायतों के 469 वार्ड में तीसरे चरण में

By JagranEdited By: Published: Thu, 21 Jan 2021 09:33 PM (IST)Updated: Thu, 21 Jan 2021 09:33 PM (IST)
ऊना में अंतिम चरण में भी खूब बरसे वोट
ऊना में अंतिम चरण में भी खूब बरसे वोट

जागरण संवाददाता,ऊना : जिला के पांच हलकों की 77 पंचायतों के 469 वार्ड में तीसरे चरण में 81.10 फीसद मतदान हुआ। इसके लिए 129 मतदान केंद्र बनाए गए थे और 469 पोलिंग पार्टियों ने यह प्रक्रिया पूरी करवाई। अंतिम चरण में 89343 लोगों ने मतदान किया। इनमें 43524 पुरुषों और 45819 महिलाएं शामिल रही। अंब ब्लॉक में 81.4 फीसद, गगरेट में 81.4, हरोली 81, बंगाणा 81.6 व ऊना में 80.5 फीसद हुआ है। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त राघव शर्मा ने बताया कि चुनाव शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न हुए।

loksabha election banner

विकास खंड ऊना में 11906 पुरुष और 12627 महिलाओं सहित 24533 लोगों ने वोट डाला। वहीं अंब खंड में 8572 पुरुष व 8686 महिलाओं समेत 17258 मतदाताओं, गगरेट ब्लॉक में 8631 पुरुष व 8991 महिलाओं समेत 17622 मतदाताओं, हरोली में 9044 पुरुष व 9682 महिलाओं सहित 18726 और बंगाणा ब्लॉक में 5371 पुरुष व 5833 महिलाओं सहित 11204 लोगों ने मताधिकार का प्रयोग किया। विकास खंड ऊना में कहां कितना मतदान

अबादा बराना पंचायत में कुल 621 वोट पड़े। वहीं अरनियाला लोअर में 1248, बड़ैहर में 1299, बनगढ़ 1727, बीनेवाल 883, चलोला 1036, चताड़ा 1902, जखेड़ा 1541, जनकौर 1197, झूड़ोवाल 1158, कोटला कलां 1127, कोटलाखुर्द 986, कुरियाला 1133, लालसिगी 943, लोअर बसाल 1270, मदनपुर 640, रैंसरी 1456, सासन 903, टब्बा 2444 और त्यूड़ी पंचायत में 716 वोट पड़े।

----------------------

विकास खंड अंब का हाल

भटेहड़ पंचायत में 1149 और छपरोह में 677 वोट पड़े। वहीं चोआर में 1200, ज्वाल 724, जबेहड़ 1312, कुठेहड़ा खैरला 1561, मंधोली 553, मुबारिकपुर 1329, नंदपुर 1032, राजपुर जसवां 747, रिपोह मिसरां 1428, सपौरी 946, स्तोथर 981, शिवपुर 1170, टकारला 1549 और धंधड़ी में 902 मत पड़े।

-------------------

विकास खंड गगरेट में कितने मत

अंबोआ पंचायत में 836 वोट पड़े। अम्लेहड़ में 656 वोट, भंजाल अपर 1861, चलेट 2253, गगरेट अपर 1622, गणु मंदवाड़ा 908, लोअर गोंदपुर बनेहड़ा 1241, कैलासनगर 856, कुठेड़ा जसवालां 1359, मावा कोहलां 1459, नकड़ोह 1087, ओयल 1429, पिरथीपुर 1423 और ब्रह्मापुर पंचायत में 632 वोट पड़े।

---------------

विकास खंड हरोली

बढ़ेड़ा पंचायत में 1945 मत पड़े। वहीं बट्टकलां में 1180, भंडियारां 638, चंदपुर 707, दुलैहड़ 1891, हीरानगर 1105, हीरां 1108, कांगड़ 1551, कुठारबीत 1342, नंगलखुर्द 1866, पालकवाह 2156, रोड़ा 803, सिंगा 1603 व भैणी खड्ड में 788 वोट पड़े।

----------------

विकास खंड बंगाणा

बल्ह पंचायत में 1003 मत पड़े। बुडवार में 890 वोट, चमियाड़ी 942, चंगर 842, छपरोह कलां 937, चोली 817, धनेत 1362, प्लाहटा 563, सिहाणां 896, टकोली 949, थहड़ा 809, चुलहड़ी 618 और व बल्ह खालसा पंचायत में 576 वोट पड़े।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.