Move to Jagran APP

आचार संहिता के उल्लंघन की 47 शिकायतें दर्ज

जिला ऊना निर्वाचन आयोग के पास दोनों प्रमुख दलों भाजपा व कांग्रेस ने एक दूसरे के खिलाफ आरोपों की झडी लगा दी है

By JagranEdited By: Published: Sat, 04 May 2019 08:00 AM (IST)Updated: Sat, 04 May 2019 08:00 AM (IST)
आचार संहिता के उल्लंघन की 47 शिकायतें दर्ज
आचार संहिता के उल्लंघन की 47 शिकायतें दर्ज

जागरण संवाददाता, ऊना : जिला निर्वाचन विभाग के पास भाजपा व कांग्रेस ने आचार संहिता के उल्लंघन पर एक-दूसरे के खिलाफ शिकायतों की झड़ी लगा दी है। अधिकतर शिकायतों को राजनीति से जोड़कर देखा जा रहा है। आचार संहिता के लागू होने के महज एक दिन के बाद ही शिकायतों का क्रम शुरू हो गया था। ऊना में सबसे पहली शिकायत कांग्रेस नेता की तरफ से दर्ज कराई गई। महज 21 दिनों के अंदर ही 47 शिकायतें मिल चुकी हैं।

loksabha election banner

---------------

चुनाव आयोग के पास किस तरह की शिकायतें पहुंची

12 मार्च : आयोग के कार्यालय में 11 मार्च को सबसे पहले कांग्रेस पार्टी के एक नेता अनिल डढवाल ने ई-मेल के माध्यम से सांसद अनुराग ठाकुर की फोटो लगे प्रयास संस्था के वाहन को लेकर शिकायत की।

14 मार्च : सुजानपुर के विधायक राजेंद्र राणा ने भाजपा प्रत्याशी अनुराग ठाकुर की सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा योजना की शिकायत की।

17 मार्च : जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजेश पराशर राजू की तरफ से हरोली के भाजपा नेता प्रो. राम कुमार शर्मा के बड़े भाई शाम कुमार शर्मा अधीक्षण अभियंता आइपीएच ऊना के खिलाफ गृह जिला में सेवाएं देने को लेकर शिकायत की गई।

18 मार्च : कुठार खुर्द पंचायत प्रधान व लोगों ने ग्राम सचिव संतोष कुमारी के खिलाफ वोटरों को प्रभावित करने को लेकर शिकायत दी।

19 मार्च : प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने ऊना जिला में सरकारी आवास योजना के तहत बनाए गए मकानों पर भाजपा के झंडे लगाने को लेकर शिकायत दर्ज कराई।

30 मार्च : बंगाणा क्षेत्र के मनीष कुमार ने बंगाणा उपमंडल के बीडीओ सोनू कुमार के खिलाफ राजनीतिक दबाव के तले कार्य करने को लेकर शिकायत दर्ज कराई।

14 अप्रैल : एडवोकेट साहिल कहोल की तरफ से प्रदेश भाजपाध्यक्ष सतपाल सत्ती द्वारा गगरेट क्षेत्र में एक जनसभा के दौरान दिए गए भाषण के खिलाफ शिकायत की।

20 अप्रैल : भाजपा के प्रदेश महासचिव चंद्र मोहन ठाकुर ने भाजपा के पोस्टरों पर कालिख पोतने को लेकर कांग्रेस पार्टी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।

20 अप्रैल : दौलतपुर चौक कॉलेज के प्रो. अजय कुमार व एलए रणजीत गुलेरिया ने भाजयुमो नेता अजय कुमार के खिलाफ मारपीट करने की शिकायत दर्ज कराई।

23 अप्रैल : संदीप कुमार सांख्यान संयोजक कांग्रेस संसदीय क्षेत्र ने शिकायत की कि आइटीआइ ऊना के खिलाफ परिसर में मतदाता को प्रभावित करने के लिए किसी बड़ी कंपनी को परिसर में बुलाया, लेकिन बाद में यह मामला सुलझा लिया गया।

23 अप्रैल : ऊना क्षेत्र से सटे एक युवक हनी वशिष्ट ने बीहडृू उपतहसील के नायब तहसीलदार धर्मपाल के खिलाफ गृह जिला में सेवाएं देने की शिकायत दर्ज कराई।

26 अप्रैल : सेवानिवृत्त कैप्टन मुखत्यार चंद निवासी थनीकपुरा ने चितपूर्णी पुलिस थाना के एसएचओ जगवीर सिंह व एएसआइ बलवीर सिंह के खिलाफ सत्तारूढ़ दल से संबंधित प्रभावित करने को लेकर शिकायत दर्ज कराई।

28 अप्रैल : गगरेट क्षेत्र के बलबंत परमार ने चलेट क्षेत्र में अवैध शराब के बारे में शिकायत दर्ज कराई।

29 अप्रैल : जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजेश पराशर राजू ने भाजपा नेता प्रो. राम कुमार शर्मा के बड़े भाई शाम कुमार शर्मा अधीक्षण अभियंता आइपीएच ऊना के खिलाफ गृह जिला में सेवाएं देने को लेकर शिकायत की गई।

---------------

मेरे पास जो शिकायतें आई हैं उनके निपटारे के लिए संबंधित विभागाध्यक्षों को भेजा गया है। इनमें से अधिकतर शिकायतें ऐसी थी, जिनका व्यक्तिगत रूप से निपटारा भी करवाया गया।

-राकेश कुमार प्रजापति, उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.