Move to Jagran APP

संक्रमितों का आंकड़ा 1200 पहुंचा, 28 नए मामले

जिले में वीरवार को कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1200 को छू गया है।

By JagranEdited By: Published: Thu, 24 Sep 2020 10:02 PM (IST)Updated: Fri, 25 Sep 2020 05:16 AM (IST)
संक्रमितों का आंकड़ा 1200 पहुंचा, 28 नए मामले
संक्रमितों का आंकड़ा 1200 पहुंचा, 28 नए मामले

जागरण संवाददाता, ऊना : जिले में वीरवार को कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1200 को छू गया है। इसमें वीरवार को जिले में कुल 28 नए मामले सामने आए हैं। बुधवार को कोविड जांच के लिए पालमपुर भेजे 138 सैंपल में से 18 पॉजिटिव जबकि रैपिड एंटीजन टेस्ट में दस पॉजिटिव पाए गए हैं। ऊना शहर के पुलवाला बाजार की 50 वर्षीय महिला, वार्ड एक का 55 वर्षीय व्यक्ति व 25 वर्षीय युवती और नंगड़ा का 52 वर्षीय व्यक्ति, ग्रीन एवेन्यू कॉलोनी जलग्रां से 27 और 22 वर्षीय युवतियां, सीएचसी बसदेहड़ा से 31 वर्षीय महिला, दुर्गा कालोनी भडोलियां खुर्द से 40 वर्षीय व्यक्ति, संतोषगढ़ की 29 वर्षीय युवती भी कोरोना संक्रमित निकले हैं। गगरेट उपमंडल के बड़ोह की 39 वर्षीय महिला, क्योड़ी का 35 वर्षीय व्यक्ति और उसकी पत्नी, टटेहड़ा का 30 वर्षीय युवक और जाडला कोयड़ी की 30 वर्षीय महिला पॉजिटिव पाए गए हैं।

prime article banner

हरोली उपमंडल के बढ़ेड़ा की 32 वर्षीय महिला व उसकी 6 व 4 वर्षीय बेटियां, सलोह का 35 वर्षीय युवक संक्रमित पाए गए हैं। रैपिड एंटीजन टेस्ट में ऊना उपमंडल के बसदेहड़ा का 54 वर्षीय व्यक्ति और उसकी 23 वर्षीय बेटीं, भटोली का 40 वर्षीय व्यक्ति व 27 वर्षीय युवक और बनगढ़ का 32 वर्षीय युवक, गगरेट उपमंडल के दौलतपुर के वार्ड एक का 26 वर्षीय युवक, भद्रकाली की 39 वर्षीय महिला, गगरेट कस्बे के वार्ड 4 का 72 वर्षीय व्यक्ति और मंदवाड़ा की 72 वर्षीय महिला संक्रमित पाए गए हैं। हरोली उपमंडल के नंगल कलां की 85 वर्षीय बुजुर्ग महिला पॉजिटिव पाई गई हैं। 13 क्षेत्र हुए कंटेनमेंट जोन में शामिल

जिले की विभिन्न पंचायतों में कोरोना संक्रमण के मामले आने के चलते संबंधित क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। वीरवार को उपायुक्त संदीप कुमार ने बताया कि कुठेड़ा जसवालां के वार्ड एक में भोला राम की झुग्गी को, अंबोटा के वार्ड 12 में छजू राम के घर को, दुलैहड़ के वार्ड छह में बलवंत की दुकान से संजीव राय की दुकान और संजीव के घर से तरसेम के घर, रक्कड़ की बसंत विहार कॉलोनी में महिद्र लाल शर्मा के घर, चताड़ा के वार्ड 7 में राकेश के घर, जनकौर के वार्ड 4 में राणा सिंह के घर से सूरम सिंह के घर, लोअर देहलां के वार्ड 4 में जसवीर कौर के घर, अप्पर देहलां के वार्ड 8 करुण शर्मा के घर, बड़साला के वार्ड 5 में चमन लाल के घर, ऊना के वार्ड एक में हरबंस लाल के घर, अम्ब के वार्ड 13 में विनय चंद शर्मा के घर, टकारला के वार्ड तीन में स्मृति शर्मा के घर को कंटेनमेंट जोन घोषित किया है।

इसके अतिरिक्त कुठेड़ा जसवालां के वार्ड एक के शेष हिस्से, अंबोटा के वार्ड 12 के शेष हिस्से, दुलैहड़ के वार्ड छह के शेष हिस्से, ऊना के वार्ड एक में राम सिंह के घर, अम्ब के वार्ड 13 के शेष हिस्से को बफर जोन में रखा गया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.