Move to Jagran APP

खुशवंत सिंह लिटफेस्ट में पहुंची अभिनेत्री शर्मिला टैगोर, इन विषयों पर होगी चर्चा

कसौली क्लब में चल रहे आठवें लिटफेस्ट के दूसरे दिन अभिनेत्री शर्मिला टैगोर पहुंची हैं।

By Rajesh SharmaEdited By: Published: Sat, 12 Oct 2019 12:32 PM (IST)Updated: Sat, 12 Oct 2019 12:32 PM (IST)
खुशवंत सिंह लिटफेस्ट में पहुंची अभिनेत्री शर्मिला टैगोर, इन विषयों पर होगी चर्चा
खुशवंत सिंह लिटफेस्ट में पहुंची अभिनेत्री शर्मिला टैगोर, इन विषयों पर होगी चर्चा

कसौली, जेएनएन। कसौली क्लब में चल रहे आठवें लिटफेस्ट के दूसरे दिन अभिनेत्री शर्मिला टैगोर पहुंची हैं, जबकि मनीषा कोइराला व शबाना आजमी भी कसौली पंहुचेगी। शर्मिला टैगोर का पहला सेशन 60 इयर्स ऑफ बॉलीवुड है, जिसमे वह 60 सालों के भारतीय सिनेमा पर अपने विचार रखेंगी। मनीषा कोइराला व शबाना आजमी के सेशन कल होंगे, लेकिन वह आज ही पहुंच जाएंगी। पूर्व केंद्रीय मंत्री मणिशंकर अययर भी कसौली पहुंच गए हैं।

prime article banner

इन टॉपिक्स पर आज होगी चर्चा

दूसरे दिन के पहले सेशन में 60 इयर्स ऑफ फिल्मीस्तान पर अभिनेत्री शर्मिला टेगौर व शांतनू रॉय चौधरी भारतीय सिनेमा पर चर्चा करेंगे। स्टेट पॉवर एंड लिबरल वैल्यूज पर नयनतारा सहगल व सागरिका घोष चर्चा करेंगे। कश्मीर: पास्ट इमपरफेक्ट, फ्यूचर टेंस पर साहित्यकार राधा कुमार, तुहिन ए सिन्हा व तवलीन सिंह बतौर पैनलिस्ट, जबकि जनरल अता हसनैन बतौर वार्ताकार आर्टिकल 370 पर चर्चा करेंगे। करगिल: 20 ईयर्स ऑन पर कर्नल एससी त्यागी, रचना बिष्ट रावत व कर्नल सोनम वॉन्गचुक पैनलिस्ट, जबकि विष्णु सोम बतौर वातार्कार चर्चा करेंगे।

शी गोज टू वॉर: वूमेन मिलिटेंटस इन इंडिया पर रशमी सक्सेना व उदय भास्कर पैनलिस्‍ट, जबकि वातार्कार विवेक काटजू चर्चा करेंगे। गॉडमैन: ऑफ कटस, सिनर्स, सेंटस टॉपिक्स पर उशीनर मजुमदार, अनुराग

त्रिपाठी, प्रियंका पाठक-नरैन व नवीन चावला पैनल में वार्ताकार स्‍वाति चोपड़ा आसाराम बापू, गुरमीत राम रहीम, बाबा रामदेव व मदर टेरेसा के जीवन पर चर्चा करेंगे।

पाकिस्तान: द ब्लोचिस्तान कॉननड्रम विषय पर तिलक देवाशेर स्पीकर व विवेक काटजू वातार्कार के तौर पर चर्चा करेंगे। अंतिम सेशन पंजाब एट द टाइम ऑफ जलियांवाला बाग विषय पर नवतेज सरना व राजेश

रामाचंद्रन बतौर स्पीकर्स, जबकि वार्ताकार नवदीप सूरी चर्चा करेंगे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.