कई कंपनियों का नाम इस्तेमाल करने वाली सरगना साइपर फार्मा की मालिक रजनी गिरफ्तार; दवाओं में करती थी मिलावट

Solan News कई कंपनियों का नाम इस्‍तेमाल करने वाली सरगना साइपर फार्मा की मालिक रजनी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपित महिला दवाओं में चाक मिट्टी चीनी स्‍टार्च आदि मिलाती थी। वाराणसी में नकली दवाएं पकड़े जाने के बाद से रजनी फरार थी।