Move to Jagran APP

प्रदेश में बनी तीन दवाओं की गुणवत्ता में खोट

देशभर में बनी 19 दवाओं सहित प्रदेश में बनी तीन दवाएं मानकों पर खरी न

By JagranEdited By: Published: Mon, 19 Apr 2021 07:47 PM (IST)Updated: Mon, 19 Apr 2021 07:47 PM (IST)
प्रदेश में बनी तीन दवाओं की गुणवत्ता में खोट
प्रदेश में बनी तीन दवाओं की गुणवत्ता में खोट

संवाद सूत्र, नालागढ़ (सोलन) : देशभर में बनी 19 दवाओं सहित प्रदेश में बनी तीन दवाएं मानकों पर खरी नहीं उतरी हैं। ये दवाएं फंगल विकारों, दर्द व सूजन और जीवाणु संक्रमण के उपचार में उपयोग की जाती हैं। केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रक संगठन (सीडीएससीओ) ने देशभर से मार्च में 1572 दवाओं के सैंपल एकत्रित किए थे। राज्य दवा नियंत्रक नवनीत मारवाहा ने बताया कि संबंधित उद्योगों को नोटिस जारी कर दिए हैं, वहीं फेल हुए सैंपल के बैच मार्केट से हटाने के निर्देश के साथ दवा निरीक्षकों को कार्रवाई करने को कहा है।

loksabha election banner

फेल होने वाली दवाओं में मैसर्ज जी लैबोरेट्रीज 47, इंडस्ट्रियल एरिया पांवटा साहिब की एक्सटेर-250 (टर्बीनाफाइन टेबलेट) का बैच नंबर 419-1282, मैसर्ज एक्मे जेनेरिक्स एलएलपी, प्लॉट नंबर 115, एचपीएसडीआइसी इंडस्ट्रियल एरिया दवणी तहसील नालागढ़ की कायमोसिप (ट्रायपसिन एंड कायमोट्रायसपिन टेबलेट्स) और मैसर्ज वीनस बायोसाइंसेस प्राइवेट लिमिटेड 116, एक्सपोर्ट प्रोमोशन इंडस्ट्रियल पार्क फेज-1 झाड़माजरी बद्दी की मोक्सेल-250 (एमोक्सीसिलीन कैप्सूल) शामिल हैं। वर्ष 2020 में हिमाचल में बनीं 84 दवाओं के सैंपल फेल हुए थे, जबकि वर्ष 2019 में 100 से अधिक दवाओं के सैंपल फेल हुए थे।

-------

अन्य राज्यों में बनी इन दवाओं के सैंपल हुए फेल

मैसर्ज आनंद प्रोडक्ट वनियामपट्टी रोड शंकरापंडियापुरम छत्रपति तमिलनाडु़ की आपरेशन थियरेट गॉज (गॉज स्वाब बीपी.80), मैसर्ज द रामाराजू सर्जिकल कॉटन मिल्स लिमिटेड शंकरणकोविल रोड प्रेुमलपट्टी तमिलनाडु की सर्जिकॉम (कॉटन गॉज पैड), मैसर्ज मॉडर्न हेल्थकेयर नॉर्थ स्ट्रीट छत्रपति तमिलनाडु की कंबाइंड ड्रेसिग पैड बीपी.1980, मैसर्ज सायनोकेम फार्मास्यूटीकल लिमिटेड प्लॉट-35-36 सेक्टर-6ए रानीपुर हरिद्वार उत्तराखंड की कोरसेव-10 (रोसूवेस्टेटीन कैल्शियम टेबलेट आइपी 10 एमजी), मैसर्ज इंडोको रेमेडीज लिमिटेड मुंबई की पैरासिटामोल टेबलेट 650 एमडी (फेबरेक्स-650), मैसर्ज क्वेस्ट लैबोरेट्रीज प्राइवेट लिमिटेड सेक्टर-3 पीथमपुर मध्यप्रदेश की ऑनडेंस्ट्रॉन टेबलेट्स-4 एमजी, मैसर्ज नेचर्ज बून आयुर्वेदिक फार्मेसी पंजाब का ईरा केयर हैंड सैनिटाइजर, मैसर्ज वेलनेक्स मेडिकेयर एचपीएसआईडीसी साहा (अंबाला) हरियाणा का वेल सेफ हैंड सैनिटाइजर, मैसर्ज सेनाटे लैबोरेट्रीज सिसोना भगवानपुर उत्तराखंड की ऑफलॉक्सीन एंड ऑर्निडॉजोल सस्पेंशन (इंट्राकेयर आरटीयू सस्पेंशन), मैसर्ज ऑकसुन लाइफ साइसिज चेंगीचेरला मेडीपल्ली (एम) मेडचल मलकजीगिरी तेलंगाना की लीगरा 120 टेबलेट (फेक्सोफेनेडीन हाईड्रोक्लोराइड टेबलेट्स आइपी 120 एमजी), मैसर्ज बीआपी इंडस्ट्री प्राइवेट लिमिटेड गोविनंदन स्ट्रीट चेन्नई तमिलनाडू़ का दो हैवलॉक इंस्टेंट हैंड सैनिटाइजर जैल व एक हैवलॉक इंस्टेंट हैंड सैनिटाइजर लिक्विड सहित उद्योगों के दो आइक्लीन हैंड सैनिटाइजर (इस्प्रोपायल एल्कोहल) शामिल हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.