राजगढ़ बाजार में इलेक्ट्रानिक दुकान में आग लाखों का नुकसान
जिला सिरमौर के राजगढ़ बाजार में शनिवार को इलेक्ट्रानिक्स की दुकान में आग से लाखों रुपये का सामान राख हो गया। ...और पढ़ें

संवाद सूत्र, राजगढ़ : जिला सिरमौर के राजगढ़ बाजार में शनिवार को इलेक्ट्रानिक्स की दुकान में आग लग गई। प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शार्ट सर्किट माना जा रहा है। आग से एलईडी, वाशिग मशीनें, पंखे व हीटर सहित अन्य सामान राख हो गया। गनीमत रही कि दिन के समय आग लगने से इस पर जल्द ही काबू पा लिया। यदि समय पर आग पर काबू न पाया जाता तो आसपास की दुकानों को भी नुकसान हो सकता था।
राजगढ़ में डाकघर के पास नीरज कुमार की दुकान में आग भड़क गई। जिस पर मालिक सहित आस-पड़ोस के लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया, मगर तब तक लाखों रुपये का सामान जल गया था। जब दुकान में आग लगी थी तब किसी की अंदर जाने की हिम्मत नहीं की। मगर पंचायत टिक्कर के उपप्रधान श्याम सिंह ठाकुर ने जान को जोखिम में डालकर पानी की बाल्टियों से आग पर काबू पाना शुरू कर दिया। इसके बाद अन्य लोग भी मदद के लिए आगे आए। लोगों में अग्निशमन केंद्र न खुलने पर दिखा रोष
आग की घटना के बाद यहां पर एक बार फिर से अग्निशमन केंद्र खोलने की घोषणाओं पर लोगों में रोष दिखा। उपचुनाव के दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सहित अन्य मंत्रियों ने राजगढ़ में अग्निशमन केंद्र खोलने का आश्वासन दिया था, लेकिन इतना समय बीत जाने के बाद भी सरकार अपने वादे को पूरा करने में असफल रही है। व्यापर मंडल राजगढ़ के अध्यक्ष अरविंद राय बंटी ने सरकार से अग्निशमन केंद्र खोलने की मांग की है। उन्होंने मांग पूरी न होने पर आंदोलन करने की चेतावनी भी दी है। जिला कांग्रेस महासचिव राजेंद्र ठाकुर व व्यापार मंडल के पूर्व प्रधान अजय चौहान ने प्रशासन से जल्द इस संबंध में ठोक कदम उठाने की मांग की। वहीं पच्छाद कांग्रेस सह मीडिया प्रभारी सुधीर ठाकुर ने कहा कि सरकार ने सिर्फ पच्छाद की जनता को लुभाने के लिए यह कोरी घोषणा की थी। पच्छाद की विधायक रीना कश्यप ने मौके पर जाकर दुकानदार को 30 हजार रुपये की फौरी राहत राशि दी है। उन्होंने कहा कि वह अग्निशमन केंद्र खोलने की समस्या को प्रदेश सरकार के समक्ष जल्द उठाएंगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।