नाहन, जागरण संवाददाता। खालिस्तानी समर्थक एवं कट्टरपंथी अमृतपाल सिंह तथा उसके समर्थकों के हिमाचल प्रदेश में पनाह लेने की आशंका के चलते सिरमौर पुलिस पिछले 48 घंटे से अलर्ट पर है। जिला सिरमौर की सीमा हरियाणा, उत्तराखंड व उत्तर प्रदेश के साथ लगती है। जिसके चलते हरियाणा की सीमा के साथ लगते बहराल, कालाअंब, हरिपुरखोल बैरियर पर पुलिस ने दिनभर नाके लगाकर आने जाने वाले सभी वाहनों की जांच की।

नाकाबंदी कर गाड़ियों की हो रही जांच

पांवटा साहिब पुलिस थाना प्रभारी अशोक चौहान भी बहराल बैरियर पर वाहनों की जांच करते हुए नजर आए। इसके साथ ही जिला सिरमौर से हरियाणा, उत्तराखंड व यूपी से आने वाले सभी मार्गों पर पुलिस वाहनों की जांच पड़ताल कर रही है। खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह तथा उसके साथी जिला सिरमौर में प्रवेश ना करें, इसलिए सिरमौर पुलिस ने पूरे जिले तथा हरियाणा उत्तराखंड उत्तर प्रदेश की सीमा के साथ लगते नाको पर चौकसी बढ़ा दी है।

लगातार दो दिन से है नाकाबंदी

शनिवार के बाद रविवार को भी पूरा दिन भर दूसरे राज्यों से आने वाले मार्गों पर सिरमौर पुलिस की टीम ने नाके लगाकर सभी वाहनों की जांच की। वाहनों को जांच पड़ताल के बाद ही उनके गंतव्य के लिए रवाना किया गया। पुलिस हर एक गाड़ियों की जांच कर रही है।

पंजाब में माहौल तनावपूर्ण

बता दें कि वारिस दे पंजाब के प्रमुख अमृतपाल सिंह और उसके समर्थकों पर पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। पूरे पंजाब में अमृतपाल के समर्थकों को पुलिस पकड़ रही है। वहीं, दूसरी ओर अमृतपाल सिंह पर भी पुलिस की नजर है। पंजाब में माहौल खराब न हो इसके लिए पुलिस लगातार फ्लैग मार्च कर रही है।

पंजाब में इंटरनेट सेवा भी बंद और साथ ही कई इलाकों में धारा 144 लगा दी गई है। बता दें कि पंजाब में प्रशासन एक्शन में है और खालिस्तान का समर्थन करने वालों पर कार्रवाई कर रही है।

Edited By: Swati Singh