Move to Jagran APP

एक साल और.. 24 घंटे पानी के लिए इंतजार

जागरण संवाददाता, शिमला : शिमला शहर की जनता को 24 घंटे पानी की आपूर्ति के लिए एक साल का

By JagranEdited By: Published: Sun, 21 Oct 2018 07:44 PM (IST)Updated: Sun, 21 Oct 2018 07:44 PM (IST)
एक साल और.. 24 घंटे पानी के लिए इंतजार
एक साल और.. 24 घंटे पानी के लिए इंतजार

जागरण संवाददाता, शिमला : शिमला शहर की जनता को 24 घंटे पानी की आपूर्ति के लिए एक साल का इंतजार करना होगा। क्योंकि अभी तक ग्रेटर वाटर शिमला सर्किल की सालों पुरानी पाइपों को बदला जाना है तथा पेयजल योजनाओं की मशीनरी भी अपग्रेड की जानी है। हालांकि जो सुधार किया है। उससे शहर में रोजाना पानी की आपूर्ति शुरू हो गई है। असल में शहर को 24 घंटे आपूर्ति तभी हो पाएगी जब कोलडेम से पानी लिफ्ट होगा। रोजाना 50 मीलियन लीटर पर डे (एमएलडी) से अधिक पानी लिफ्ट हो रहा है। जहां ये आंकड़ा पहले 35 एमएलडी तक होता था। अब सरप्लस पानी शहर को मिल रहा है। ऐसे में शहर की जनता को रोजाना पानी नहीं मिल रहा है। दस दिन से शहर के 90 फीसद हिस्से में हर रोज पानी आ रहा है। पिछले महीने हुई बारिश के कारण सभी पेयजल स्रोत रिचार्ज हो गए हैं, जो स्रोत सूखने की कगार पर पहुंच गए हैं। वहां भी पानी की क्षमता बढ़ गई है। शहर की जनता को भरपूर पानी मिलना शुरू हो गया। शिमला जल प्रबंध निगम लिमिटेड कंपनी रोजाना पानी देने के लिए कार्य कर रही है। टुटू, लालपानी, नाभा, सरमहिल, टूटीकंडी, कच्ची धाटी, बालूगंज, पंथाघाटी, चौड़ा मैदान, माल रोड, रिज, लोअर बाजार, बस स्टैंड, कृष्णनगर, संजौली बाजार, खलीनी, कनलोग, न्यू शिमला, बीसीएस, कुसुमटी, क्षेत्रों में हर रोज पानी की आपूर्ति हो रही है। नगर निगम और आइपीएच विभाग का स्टाफ अभी कंपनी में काम कर रहा है। अभी विशेषज्ञ स्टाफ की कमी होने के कारण क्रियान्वयन में दिक्कतें पेश आ रही हैं।

loksabha election banner

---------------

60 एमएलडी मिलेगा सतलुज से पानी

शिमला के लोगों को 24 घटे पानी देने के सतलुज वाटर प्रोजेक्ट को व‌र्ल्ड बैंक ने मंजूरी दे दी है। प्रोजेक्ट की औपचारिकताएं पूरी होने के बाद अमेरिका के वाशिगटन में व‌र्ल्ड बैंक की बैठक में प्रोजेक्ट को मंजूरी दी गई। 930 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट का टेंडर भी अगले माह कर दिया जाएगा। शिमला जल प्रबंधन निगम लिमिटेड ने टेंडर संबंधी औपचारिकताएं भी पूरी कर दी हैं। अगले तीन साल में प्रोजेक्ट का काम पूरा करने का लक्ष्य है। सतलुज से करीब 60 एमएलडी पानी लिफ्ट होगा। इससे 24 घटे पानी मुहैया करवाया जा सकेगा। प्रोजेक्ट से शिमला शहर के साथ लगते प्लानिंग एरिया के हजारों लोगों को भी पानी की आपूर्ति होगी। ऐसे में शहर को करीब 110 एमएलडी पानी की आपूर्ति रोजाना होगी।

------------------

यहां नहीं हो रही प्रतिदिन आपूर्ति

संजौली, बनरेडू, चलौठी में जनसंख्या अधिक होने के कारण रोजाना पेयजल आपूर्ति नहीं हो रही है। बल्कि तीसरे से चौथे दिन आपूर्ति हो रही है। नगर निगम आगामी एक महीने के भीतर यहां पर पानी की आपूर्ति रोजाना करने के लिए प्रयासरत है।

--------------

24 घंटे पानी की आपूर्ति के लिए करीब एक साल तक का इंतजार करना होगा। क्योंकि पुरानी पाइपें बदली जानी हैं। हालांकि रोजाना पानी जरूर देने में हम सफल हो रहे हैं।

धर्मेद्र गिल, एसई, ग्रेटर वाटर शिमला सर्किल।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.