Move to Jagran APP

बिजली बोर्ड में 3020 कर्मियों का टोटा

राज्य विद्युत बोर्ड में कर्मचारियों के सैकड़ों पद खाली हैं

By JagranEdited By: Published: Sun, 11 Nov 2018 07:53 PM (IST)Updated: Sun, 11 Nov 2018 07:53 PM (IST)
बिजली बोर्ड में 3020 कर्मियों का टोटा
बिजली बोर्ड में 3020 कर्मियों का टोटा

राज्य ब्यूरो, शिमला : राज्य विद्युत बोर्ड हर दिन प्रदेश के 72 लाख लोगों तक बिजली प्रदान करने का काम रहा है। इन लोगों तक बिजली पहुंचाने के लिए जितने कर्मचारी होने चाहिए उससे कहीं हैं। बोर्ड में 3020 कर्मचारियों का टोटा पड़ा हुआ है। यही कारण है कर्मचारियों पर अतिरिक्त बोझ पड़ने के साथ बिजली की आपूर्ति करने में कई-कई घंटों तक इंतजार करना पड़ रहा है। बोर्ड में 1991 की आवश्यकताओं व नियमों के आधार पर पदों का सृजन किया गया है। हालांकि 27 वर्ष के कार्यकाल में उपभोक्ताओं की संख्या लाखों में बढ़ी है। यही कारण है बिजली बोर्ड कर्मचारी संघ निर्धारित कर्मचारियों के सृजित पदों को बढ़ाने की मांग उठा रहा है।

loksabha election banner

प्रदेश बिजली बोर्ड में वर्तमान में स्वीकृत मुख्य पदों में 12662 पद सृजित किए गए हैं, जिनमें से 9642 भरे गए हैं। इनमें से जूनियर तकनीशियनों के 1434 पद अनुबंध आधार पर ही भरे गए हैं। प्रदेश तकनीकी कर्मचारी संघ बिजली की नियमित आपूर्ति के लिए रिक्त पद भरने की लगातार मांग कर रहा है। प्रदेश सरकार सहित बोर्ड को मांग पत्र में पद भरने की मांग लगातार उठा रहे हैं। तीन जोन और 13 सर्किल में बंटा है कार्य का जिम्मा

बिजली की आपूर्ति के लिए प्रदेश को तीन जोन में बांटा गया है। साउथ जोन शिमला, नॉर्थ जोन धर्मशाला और सेंट्रल जोन मंडी है। हर जोन में मुख्य अभियंता को जिम्मेदारी दी गई है। वहीं प्रदेश 13 सर्किल, 56 डिविजन और 252 सब डिविजनों में बंटा हुआ है।

बिजली बोर्ड में रिक्त पद

पदनाम,स्वीकृत पद,भरे गए,रिक्त

सहायक लाइनमैन,3310,2710,600

लाइनमैन,2421,2171,250

टी-मेट,1896,965,931

फोरमैन,739,413,326

जूनियर टी-मेट,2094,1434,660

जेई इलेक्ट्रिकल,1477,1310,167

एसडीओ,546,463,83

एक्सईएन,140,137,03

एसई,39,39,00 कुल,12662,9642,3020

ठेके पर 2590 कर्मचारी

पदनाम,संख्या

जेई इलेक्ट्रिकल,200

जेई सिविल,50

लाईनमैन,300

जूनियर टी-मेट,600

मीटर रीडर/ बिल डिस्ट्रीब्यूटर,900

कंप्यूटर ऑपरेटर,75

डाटा एंट्री ऑपरेटर,365

बहुउद्देशीय कर्मी,100 बिजली बोर्ड में रिक्त पद भरने की प्रक्रिया चल रही है। इसके लिए निदेशक मंडल की बैठक में भी पद भरने की अनुमति दी गई है। पदों को जरूरत के आधार पर सृजित भी किया जा रहा है।

-जेपी काल्टा, प्रबंध निदेशक राज्य बिजली बोर्ड।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.