Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Himachal News: शिमला पुलिस के हाथ लगी सफलता, डेढ़ किलो अफीम के साथ दो नेपाली नागरिक गिरफ्तार; ऐसे हुआ पर्दाफाश

    By Agency Edited By: Himani Sharma
    Updated: Thu, 04 Jul 2024 01:11 PM (IST)

    Himachal News शिमला पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है। पुलिस ने डेढ़ किलो अफीम के साथ दो नेपाली नागरिकों को गिरफ्तार किया है। दोनों नागरिक अफीम की तस्‍करी करते थे। पुलिस ने बताया कि उन्‍हें एक जानकारी मिली थी कि भारी मात्रा में अफीम की तस्‍करी की जा रही है। पुलिस ने ऑपरेशन के तहत दोनों नागरिकों को पकड़ लिया।

    Hero Image
    शिमला में डेढ़ किलो अफीम के साथ दो नेपाली गिरफ्तार (फाइल फोटो)

    पीटीआई, शिमला। हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के ठियोग उपमंडल में पुलिस (Shimla Police) ने गुरुवार को दो नेपाली नागरिकों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्‍जे से 1.5 किलोग्राम अफीम बरामद की गई है। अधिकारियों ने इस बात की जानकारी दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस को मिली थी जानकारी

    पुलिस के अनुसार गिरफ्तार हुए आरोपी तिलक बोहरा और शुबा बुद्ध नारकंडा में मजदूरी करते थे। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि उन्‍हें एक कार में बड़ी मात्रा में अफीम ले जाने की सूचना मिली थी। इसके बाद उन्‍होंने कार्रवाई करते हुए गाडेगल गांव के पास नाका लगाया और वाहन को रोक लिया।

    आरोपियों पर इन धारोओं के तहत केस दर्ज

    अधिकारी ने बताया कि वाहन की जांच करने पर उसमें 1.5 किलोग्राम अफीम पाई गई। पुलिस अधीक्षक, शिमला, संजीव गांधी ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट की धारा 18 (अफीम तस्करी और उपयोग) और 29 (उकसाने और आपराधिक साजिश) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

    यह भी पढ़ें: Himachal Tourism: पर्यटन नगरी में घटे पर्यटक, लाहौल में बढ़ी सैलानियों की चहलकदमी; 24 घंटे में पहुंचे इतने वाहन

    नेपाली नागरिकों से पूछताछ जारी

    नेपाली नागरिकों को गिरफ्तार कर पूछताछ जारी है। हिमाचल पुलिस आरोपियों के गिरोह का पता लगाने में लग गई है। पुलिस को खुफिया एजेंट्स से जानकारी हाथ लगी थी।