Move to Jagran APP

आधी रात बदले आइएएस व एचएएस अधिकारी

सरकार ने आम चुनाव घोषित होने से पहले हर स्तर पर अधिकारियों का तबादला करने का काम पूरा कर लिया है। इससे पहले की चुनाव आयोग अधिकारियों को हटाए, सरकार ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। बजट सत्र समाप्त होने के बाद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने की स्वीकृति के बाद आधी रात को तबादला आदेश जारी हुए। भारतीय प्रशासनिक सेवाएं एवं भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों के साथ-साथ प्रदेश प्रशासनिक एवं पुलिस सेवा के अधिकारी तबदील किए हैं। मुख्य सचिव वीके अग्रवाल की ओर से जारी तबादला आदेश के तहत सभी अधिकारियों को तत्काल आदेशों का पालन करने के लिए कहा गया है। ऐसा माना जा रहा है कि आने वाले दो-तीन दिनों के भीतर कुछ जिलों के जिला उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक भी तबदील हो सकते हैं।

By JagranEdited By: Published: Tue, 19 Feb 2019 09:19 PM (IST)Updated: Tue, 19 Feb 2019 09:19 PM (IST)
आधी रात बदले आइएएस व एचएएस अधिकारी
आधी रात बदले आइएएस व एचएएस अधिकारी

राज्य ब्यूरो, शिमला : प्रदेश सरकार ने आम चुनाव घोषित होने से पहले हर स्तर पर अधिकारियों का तबादला कर लिया है। इससे पहले कि चुनाव आयोग अधिकारियों को हटाए, सरकार ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। बजट सत्र समाप्त होने के बाद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की स्वीकृति के बाद सोमवार आधी रात को तबादला आदेश जारी किए गए।

loksabha election banner

भारतीय प्रशासनिक सेवाएं (आइएएस) व भारतीय पुलिस सेवा (आइपीएस) के अधिकारियों के साथ हिमाचल प्रशासनिक सेवा (एचएएस) व हिमाचल पुलिस सेवा (एचपीएस) के अधिकारी तबदील किए गए हैं। तबादला आदेश मुख्य सचिव वीके अग्रवाल की ओर से जारी हुए हैं। सभी अधिकारियों को आदेश का तत्काल पालन करने के लिए कहा गया है। माना जा रहा है कि दो-तीन दिनों के भीतर कुछ जिलों के उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक भी तबदील हो सकते हैं। सात आइएएस अधिकारी बदले

सरकार ने सात आइएएस अधिकारियों का तबादला किया है। पांच आइएएस अधिकारी प्रशिक्षण के बाद खंड विकास अधिकारी नियुक्त हुए थे। सभी को साथ में सहायक आयुक्त की जिम्मेदारी भी दी गई थी। वर्ष 2016 बैच के आइएएस अधिकारी बतौर एसडीएम सेवा देंगे। इससे पूर्व लंबे समय बाद सरकार ने नए आइएएस अधिकारियों को बीडीओ पद से आगे लाने के लिए नियुक्तियां की थीं। नाम,कहां तैनात थे,कहां हुआ तबादला

आशुतोष गर्ग,विशेष सचिव ऊर्जा,एडीसी एवं प्रोजेक्ट निदेशक डीआएडीओ मंडी

राघव शर्मा,एडीसी मंडी,एडीसी एवं प्रोजेक्ट निदेशक डीआरडीओ कांगड़ा (धर्मशाला)

अमित कुमार,सहायक आयुक्त बीडीओ पच्छाद,एसडीएम सुंदरनगर

अनुराग चंद्र,सहायक आयुक्त बीडीओ भटियात,एसडीएम मनाली

जतिन लाल,सहायक आयुक्त बीडीओ इंदौरा,एसडीएम कांगड़ा

राहुल कुमार,सहायक आयुक्त बीडीओ नगरोटा बगवां,एसडीएम संगडाह

तारुल एस रविश,सहायक आयुक्त बीडीओ करसोग,एसडीएम अंब 29 एचएएस अधिकारियों का तबादला

सरकार ने 29 एचएएस अधिकारियों का तबादला किया है। इनमें से कुछ अधिकारी पूर्व कांग्रेस सरकार के कार्यकाल से एक स्थान पर टिके हुए थे।

कमल कांत सरोच एडीसी कांगड़ा (धर्मशाला) को निदेशक राजस्व प्रशिक्षण संस्थान जोगेंद्रनगर, डॉ. अश्विनी शर्मा कार्यकारी निदेशक परिवहन निगम को कार्यकारी निदेशक विद्युत बोर्ड और अनुपम कश्यप निदेशक शहरी विकास विभाग को कार्यकारी निदेशक परिवहन निगम तैनात किया गया है। रामकुमार गौतम कार्यकारी निदेशक विद्युत बोर्ड को निदेशक शहरी विकास विभाग, संदीप नेगी सदस्य सचिव महिला आयोग को अतिरिक्त सचिव गृह एवं स्वास्थ्य जबकि ज्ञान चंद नेगी एडीएम प्रोटोकॉल शिमला को अतिरिक्त कंट्रोलर स्टोर को जिम्मा दिया गया है। कैप्टन राजेंद्र ¨सह राठौर अतिरिक्त पंजीयक सहकारी सभाएं को अतिरिक्त सचिव एसएडी-जीएडी, मनोज तोमर अतिरिक्त सचिव एसएडी-जीएडी को एडीएम प्रोटोकॉल शिमला, राजीव कुमार एडीएम मंडी को एडीएम बिलासपुर, श्रवण कुमार एडीएम बिलासपुर को एडीएम मंडी, शिवकृष्ण सहायक आयुक्त ऊना को एसडीएम धर्मशाला और संदीप सूद एसडीएम भोरंज को संयुक्त सचिव प्रशिक्षण एवं विदेश मामले शिमला के पद पर तैनात किया गया है। राहुल चौहान एसडीएम सुंदरनगर को एसडीएम भोरंज, बच्चन ¨सह एसडीएम चुवाड़ी को रजिस्ट्रार तकनीकी विवि हमीरपुर, कैलाश चंद संयुक्त सचिव गृह एवं स्वास्थ्य को संयुक्त पंजीयक सहकारी सभाएं, मदन कुमार एसडीएम मंडी को एडीएम काजा, शिल्पी बेक्टा एसडीएम हमीरपुर को सहायक आयुक्त लीव रिजर्व हमीरपुर, शशिपाल नेगी एसडीएम कांगड़ा को एसडीएम हमीरपुर, सुनैना शर्मा संयुक्त निदेशक टांडा मेडिकल कॉलेज को सहायक आयुक्त हमीरपुर बनाया गया है। सुनील वर्मा एसडीएम अम्ब को उपसचिव कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर, सिद्धार्थ आचार्य सहायक आयुक्त लीव रिजर्व बिलासपुर को सहायक आयुक्त ऊना, डॉ. अ¨वद्र कुमार एसडीएम रिकांगपिओ को एसडीएम चुवाड़ी, सन्नी शर्मा सहायक आयुक्त कुल्लू को एसडीएम मंडी, डॉ. विवेक ¨सह एडीएम काजा को सहायक आयुक्त प्रोटोकॉल परवाणू, सुरेंद्र कुमार सहायक आयुक्त रिकांगपिओ को एसडीएम रिकांगपिओ, धर्मेश कुमार एसडीएम धर्मशाला को एसडीएम बल्ह, कुलवीर ¨सह राणा सहायक आयुक्त कांगड़ा (धर्मशाला) को संयुक्त निदेशक टांडा मेडिकल कॉलेज, सुरेंद्र पाल जसवाल सहायक आयुक्त प्रोटोकॉल परवाणू को सहायक आयुक्त कुल्लू और रमन घरसंघी एसडीएम मनाली को सहायक बंदोबस्त अधिकारी कुल्लू तैनात किया गया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.