Move to Jagran APP

2020 में स्मार्ट दिखने लगेगा शिमला, 28 प्लान तैयार

Smart city project Shimla 2020 में शिमला को और स्‍मार्ट बनाने के लिए नगर निगम कई योजनायें लेकर आया है जिसके लिए 28 प्‍लान तैयार किये गये हैं।

By Babita kashyapEdited By: Published: Wed, 01 Jan 2020 08:42 AM (IST)Updated: Wed, 01 Jan 2020 08:42 AM (IST)
2020 में स्मार्ट दिखने लगेगा शिमला, 28 प्लान तैयार
2020 में स्मार्ट दिखने लगेगा शिमला, 28 प्लान तैयार

शिमला, जेएनएन। 2020 में नगर निगम के स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत बनने वाली कई योजनाएं जमीन पर उतरती नजर आएंगी। इस साल शहर स्मार्ट दिखना शुरू होगा। शहर में तारों के जंजाल से लोगों को राहत मिलेगी। वहीं पानी और सीवरेज की पाइपें नालियों में ब्लॉकेज का कारण नहीं बनेंगी। शहर के मुख्य नाले के आसपास सौंदर्यकरण किया जाना है।

loksabha election banner

नगर निगम प्रशासन ने स्मार्ट सिटी के लिए शहर के लिए 28 प्लान तैयार किए हैं। इसमें से 10 को इसी साल पूरा किए जाने का लक्ष्य रखा है। इसके बाद मालरोड की सीवरेज, पानी की पाइपों के साथ हर तार इसी से गुजरेगी। राजधानी में निगम की 987 दुकानें हैं, इनको तोड़कर दोबारा से एकरूपता से प्रीफेबरिकेटिड तरीके से बनाया जाएगा।

बिजली खाद बनाने का काम भी होगा शुरू

निगम के कूड़ा संयंत्र से बिजली और खाद बनाने का काम शुरू होगा। लंबे समय से बिजली से कूड़ा और बिजली बनाने का प्लान है। इसके बावजूद शहर में इन दोनों प्रोजेक्टों पर काम शुरू नहीं हो सका है। इस साल दोनों ही प्रोजेक्टों पर काम शुरू करने की योजना है। 

बसाए जाएंगे सभी तहबाजारी

नए साल में शहर को तहबाजारी मुक्त करने का प्रयास होगा। नगर निगम शिमला नए साल में सभी तहबाजारियों को बसाएगा। तहबाजारियों को बसाने के लिए सात वेंडर जोन का चयन किया गया है, इन वेंडर जोन में फैब्रिकेटिड स्ट्रक्चर बनाकर इन्हें तीन फीट चौड़ा छह फीट लंबा स्ट्रकचर आवंटित किया जाएगा। शहर में 1067 तहबाजारी शहर में निगम के पास पंजीकृत हैं।

बनेंगे कवर्ड फुटपाथ

स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत नए साल पर पैदल चलने वाले लोगों को कवर्ड फुटपाथ बनेंगे। संजौली से इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज (आइजीएमसी) तक यह फुटपाथ बनाया जाएगा। फुटपाथ पर छत लगाई जाएगी। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत 11 करोड़ रुपये का प्रावधान इसके लिए किया गया है।

शहर में लगेंगे ई शौचालय

शहर में ई-शौचालयों का निर्माण होगा। बस स्टॉप, सार्वजनिक स्थलों में निगम द्वारा ई-शौचालय स्थापित किए जाएंगे। शहरभर में ई-शौचालयों के निर्माण के लिए एक करोड़ 20 लाख का प्रावधान किया गया है। 

घर बैठे मिलेगी सुविधा

शिमला में पानी के बिल जमा करवाने के लिए अब लोगों को कतारों में खड़ा नहीं होगा। शिमला जल प्रबंधन निगम घर बैठे यह सुविधा उपलब्ध करवाएगा। पॉस मशीनें लाइनमैन को उपलब्ध करवाई जाएंगी।  

हिमाचल की अन्य खबरें पढऩे के लिए यहां क्लिक करें 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.