Move to Jagran APP

प्रदेश विश्वविद्यालय में मनीषा एससीए अध्यक्ष चुनीं

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की एससीए का गठन बुधवार को किया।

By JagranEdited By: Published: Wed, 19 Sep 2018 10:22 PM (IST)Updated: Wed, 19 Sep 2018 10:22 PM (IST)
प्रदेश विश्वविद्यालय में मनीषा एससीए अध्यक्ष चुनीं
प्रदेश विश्वविद्यालय में मनीषा एससीए अध्यक्ष चुनीं

जागरण संवाददाता, शिमला : हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की एससीए का गठन बुधवार को किया। शिक्षा विभाग की मनीषा एससीए अध्यक्ष बनी हैं, जबकि संस्कृत विभाग की दिव्या उपाध्यक्ष, बायोटेक्नोलॉजी की विभूति शर्मा सचिव और केमिस्ट्री विभाग की अंकिता को संयुक्त सचिव बनी। इनके अलावा पीजी प्रथम समेस्टर के नियमित विद्याíथयों से मनोनीत सदस्यों में इतिहास विभाग से अजय कुमार, योगा स्टडीज से सीता कुमारी, लाइफ लाग लर्निग से सपना शर्मा, अर्थशास्त्र विभाग से मीताली माल्टा, अर्थशास्त्र (एमबीई) के रवोलु, समाज शास्त्र विभाग से हेम राज, एमएमसी से अवंतिका, आर्दश कुमार, लोक प्रशासन से स्वेता राणा, मनोविज्ञान विभाग से श्रृष्टि ठाकुर, राजनीतिक विज्ञान से नीलम कुमारी, जनसंख्या शोध केंद्र से दिव्या, बॉटनी से सुरभि, जूलॉजी से पूर्निमा शर्मा, बायोटेक्नोलॉजी से दीपाशी, विभूति शर्मा, एमए शारीरिक शिक्षा से संतोष कुमारी, शारीरिक शिक्षा (एमएड) सुमित, लॉ विभाग से राहुल ठाकुर, कॉमर्स से कल्याणी देवी, एमटीए की मीनाक्षी, एचपीयूबीएस से दीपाली, हिंदी से रजना, अंग्रेजी से कोमल ठाकुर, संस्कृत से दीपक कुमार, विजुअल आ‌र्ट्स से पूर्ण थापा, परफॉर्मिग आ‌र्ट्स से निखिल जस्वाल, गणित विभाग से ते¨जद्र, केमिस्ट्री विभाग से अंकिता, फिजिक्स से अंकुश चौहान, कंप्यूटर साइंस से अमृत सूद, भूगोल से दीक्षा कुमारी, आइआइएचएस (पर्यावरण विज्ञान) से हिमानी गौतम, आइआइएचएस एमबीए (आरडी.) से इदु बाला, एमएफए से इशान शामिल है।

loksabha election banner

इसी तरह पीजी तृतीय व पांचवें समेस्टर के नियमित विद्याíथयों से मनोनीत सदस्यों में रीना देवी, अंजु कुमारी, वैशाली, रक्षा देवी, सीमार चंदेल, मीनाक्षी, महिमा कंवर, लितेश कुमार, सुषमा, कविता देवी, भारती ठाकुर, अमन च्योति कौर, महक धवन, गायत्री महाजन, प्रियंका, मनीषा, प्रज्ञा, समीक्षा, अंकुश शर्मा, प्रिया, हेमंत, शालिनी, सुनीता कुमारी, कृतिका शर्मा, दिव्या, शिल्पा, काजल रानी, दीपिका, पूनम कुमारी, उर्वशी कश्यप, एकता, शिवानी वर्मा, अमित शामिल है, जबकि एमफिल/एलएलएम/एमटैक विद्याíथयों से मनोनीत सदस्यों में वंदना और मनुजा शर्मा, पीएचडी में राकेश कुमार, खेल वर्ग से शिवानी ठाकुर और प्रिया शामिल हैं। सास्कृतिक वर्ग से पूर्ण थापा और सपना शर्मा शामिल है।

--------

संजौली कॉलेज में सृष्टि जिस्टु बनी अध्यक्ष

जागरण संवाददाता, शिमला : राजधानी शिमला के संजौली कॉलेज में मनोनयन के आधार पर छात्र संघ का गठन किया। बीएससी पांचवें सत्र की सृष्टि जिस्टु को अध्यक्ष, बीए पांचवें सत्र की सुनिधि उपाध्यक्ष, बीएससी तृतीय सत्र के आदित्य मैहता को सचिव तथा बीकाम प्रथम सत्र के दीपक कुमार को सह सचिव चुना गया।

कार्यकारिणी सदस्यों में बीकाम पंचम सत्र के रमा चंदेल, बीसीए पंचम सत्र सलोनी जस्टा, बीए तृतीय सत्र जाह्नवी ठाकुर, बीकाम तृतीय सत्र की अदिति शर्मा, बीएससी प्रथम सत्र दीक्षा ठाकुर, बीसीए प्रथम सत्र पंकज ठाकुर, बीवॉक प्रथम सत्र की समीक्षा शर्मा को सदस्य चुना गया।

वहीं, राजकीय नेहरू संस्कृत महाविद्यालय फागली में शास्त्री पंचम सत्र के राजेश को अध्यक्ष, शास्त्री पंचम सत्र की कुसुम कंवर को उपाध्यक्ष तथा शास्त्री तृतीय सत्र की निधि महासचिव, शास्त्री प्रथम सत्र के अमित को सहसचिव चुना गया। कक्षा प्रतिनिधियों में सरोजना पंचम सत्र, नमन तृतीय सत्र, सुरेंद्र प्रथम वर्ष, रिशुल प्राक शास्त्री द्वितीय वर्ष, शैविक प्राक शास्त्री प्रथम वर्ष तथा ललित कुमार एवं सीता राम को खेलकूद प्रतिनिधि तथा केवला एवं मोहित को सांस्कृतिक प्रतिनिधि चुना गया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.