Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहाड़ में फैमली संग छुट्टियां मना रही प्रीति जिंटा, हिमाचली धाटू, किन्नौरी टोपी पहन इंस्टाग्राम पर डाली फोटो

    बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति जिंटा अपने परिवार के साथ इन दिनों अपने पैतृक घर पहुंची है। कुछ दिन पहले अपने बच्चों का मुंडन करवाने के लिए हाटकोटी माता के मंदिर में आई थी। इसके बाद वह अपने पति और बच्चों के साथ छुट्टियां पहाड़ों में मना रही हैं।

    By Jagran NewsEdited By: Nidhi VinodiyaUpdated: Thu, 11 May 2023 05:57 PM (IST)
    Hero Image
    पहाड़ में फैमली संग छुट्टियां मना रही प्रीति जिंटा, हिमाचली धाटू, किन्नौरी टोपी पहन इंस्टाग्राम पर डाली फोटो

    शिमला, जागरण संवाददाता : बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति जिंटा अपने परिवार के साथ इन दिनों अपने पैतृक घर पहुंची है। कुछ दिन पहले अपने बच्चों का मुंडन करवाने के लिए हाटकोटी माता के मंदिर में आई थी। इसके बाद वह अपने पति और बच्चों के साथ छुट्टियां पहाड़ों में मना रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस दौरान वह पहाड़ी संस्कृति को भी एक मार्केट प्रदान करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। प्रीति जिंटा ने बुधवार को पहले अपनी फोटो हिमाचली धाटू लगाकर इंस्टाग्राम में फोटो शेयर की। शेर की इसमें उनके पति बिल्कुल साधारण वेशभूषा में है अगले ही दिन उन्होंने अपने पति और अपनी एक और फोटो इंस्टाग्राम में शेयर की है। इस फोटो में उनके पति हिमाचल की किन्नौरी टोपी लगाकर दिख रहे हैं।

    तीसरी फोटो में प्रीति जिंटा के पति जीन अपने बच्चे के साथ है लेकिन बच्चे के फेस को पूरी तरह से दिल से हाइड किया गया है। प्रीति जिंटा के फैंस इसे काफी पसंद कर रहे हैं और इस पर काफ कमेंट भी हो रहे हैं।

    55 मिनट में 33 हजार से ज्यादा लाइक

    प्रीति जिंटा ने अपने पति की हिमाचल की किन्नौर टोपी में जो फोटो शेयर की है, इस फोटो को प्रीति जिंटा ने इंस्टाग्राम ने शेयर किया। लोगों ने इसे काफी पसंद किया। इसे 55 मिनट में ही 33 हजार 201 लोगों ने पसंद किया है।

    20 घंटे में 93 हजार ने किया लाइक

    इससे पहले प्रीति जिंटा ने अपनी फोटो पति से साथ शेयर की थी। इसमें उनके पति सामान्य ड्रेस में हैं, वहीं प्रीति जिंटा पहाड़ी धाटू पहने हुए हैं. इसे पिछले 20 घंटे में 93 हजार लोगों ने लाइक किया है।

    मौसम का आनंद उठा रहा है पूरा परिवार

    बॉलीवुड स्टार शिमला की प्रीति जिंटा आजकल शिमला में अपने परिजनों के साथ छुट्टियां बिता रही है। मशहूर अभिनेत्री प्रीति जिंटा शिमला में परिवार के साथ मौसम का आनंद ले रही है। उनके बेटे का भी एक वीडियो इंस्टाग्राम पर है। इस पर वे घर के लान में दौड़ लगा रहा हैं।