Move to Jagran APP

16 जुआरी पकड़े, आठ लाख रुपये बरामद

मशोबरा के समीप निजी होटल में कई दिन से जुआ खेला जा रहा था।

By JagranEdited By: Published: Tue, 17 Jul 2018 09:03 PM (IST)Updated: Tue, 17 Jul 2018 09:03 PM (IST)
16 जुआरी पकड़े, आठ लाख रुपये बरामद
16 जुआरी पकड़े, आठ लाख रुपये बरामद

जागरण संवाददाता, शिमला : मशोबरा के समीप निजी होटल में कई दिन से जुआ खेला जा रहा था। सोमवार रात पुलिस ने छापेमारी कर 16 जुआरी पकड़े और आठ लाख 32 हजार 135 रूपये बरामद किए हैं। शिमला पुलिस ने पहली बार आठ लाख से अधिक नगदी के साथ जुआरी पकड़े हैं। पुलिस की इस पूरी कार्रवाई में दैनिक जागरण की टीम भी पुलिस के साथ थी।

loksabha election banner

सोमवार शाम करीब साढ़े छह बजे पुलिस को सूचना मिली कि हिप्पा के साथ ही निजी होटल में जुआ खेला जा रहा है। डीएसपी दिनेश शर्मा ने तुरंत टीम को गठन किया। इसके साथ ही होटल के आसपास कुछ पुलिस कर्मियों को निगरानी के लिए तैनात कर दिया। पौने सात बजे एडीएम लॉ एंड आर्डर प्रभा राजीव को डीएसपी ने मामले की सूचना दी और छापेमारी का प्लान बताया। सात बजे एक जीप में डीएसपी आए। इसमें दो पुलिस कर्मी और एडीएम बैठे हुए थे। पुलिस की आधी टीम सिविल ड्रेस में थी, जबकि आधी टीम वर्दी में थी। करीब साढ़े आठ बजे ढली थाने से पुलिस की टीम रवाना हुई। हिप्पा के नजदीक ब्लैक रंग की एक गाड़ी खड़ी हुई थी, जिसमें बैठा व्यक्ति हर गाड़ी पर नजर रख रहा था, जो गाड़ी नीचे जा रही थी। उसे गौर से देख रहा था। ऐसे में पुलिस की गाड़ी होटल जाने वाले मार्ग से करीब एक किलोमीटर आगे तक चली गई, ताकि जुआरियों के मुखबर को पता न चले सके। इससे कुछ मिनट पहले ही पुलिस को सूचना मिली कि कुछ जुआरी होटल से निकल कर तीन गाड़ियों में बैठक ऊपर की ओर आ रहे हैं। इन गाड़ियों दस से अधिक लोग थे, लेकिन होटल में अभी जुआ चल रहा था। असल ये लोग गेम हार चुके थे, इसलिए वहां से आ गए थे। पुलिस के पहुंचने से पहले ही ऊपर सड़क में पहुंच चुके थे। पुलिस ने अपना प्लान बदल दिया है और रात करीब नौ बजकर 10 मिनट पर पुलिस की एक टीम जंगल से उतरी और होटल के पास पिछले हिस्से में पहुंची। वहीं दो गाड़ियों में एक टीम मुख्य मार्ग हिप्पा से होते हुए होटल तक पहुंची। नौ बजकर 25 मिनट पर पुलिस होटल के अंदर घुस गई। कमरा नंबर 303 पूरी तरह बंद था। अंदर से काफी शोर आ रहा था। पुलिस कर्मियों ने दरवाजा तोड़ दिया। इसके साथ अंदर जुआ खेलने बैठे सभी व्यक्तियों पर पिस्टल तान दी, ताकि कोई भाग न सके। फर्श पर गिद्दा बिछा कर सब खेल चल रहा था। एक प्लास्टिक का डिब्बा मिला। फर्श पर दो हजार से लेकर 100 रुपये के नोट बिखेर हुए थे। पुलिस ने सभी की तलाशी शुरू कर दी। पुलिस ने कुल आठ लाख 32 हजार 135 रुपये बरामद किए। इनमें 2000 रुपये के 147 नोट, 500 रुपये के 882 नोट, 200 के 215 नोट, 50 के छह नोट, दस रुपये के 15 नोट और एक नोट पांच रुपये का बरामद किया। इसमें होटल मालिक का कमीशन करीब 66 हजार रुपये था।

---------

ये जुआरी हुए गिरफ्तार

अमृत गांव रामपुर, दीपक गांव हाटकोटी, नीरज गांव गुनरा, अनीश गांव फागू, अशोक ठाकुर गांव बल्देया, प्रदीप कुमार गांव कीठ, टिक्का राम गांव खटनोल, शशि गांव खलाहली, नरेंद्र गांव कुफरी, नरेश गांव जुब्बल, सुनील गांव मुंडाघाट, संजीव गांव मतियाणा, ज्ञान सिंह गांव मतियाणा, सुनील गांव मशोबरा और होटल मालिक भूप सिंह को गिरफ्तार किया गया है। मंगलवार सुबह सभी को जमानत पर रिहा कर दिया है।

-------

ये थी पुलिस टीम

इंस्पेक्टर राज कुमार एसएचओ ढली, एसआइ हंसराज एडिशनल एसएचओ, एसएआइ धर्मदत्त, हेड कांस्टेबल जोगेश्वर, हेड कांस्टेबल मान सिंह, कांस्टेबल मुकेश, कांस्टेबल सुभाष, कांस्टेबल रवि और कांस्टेबल वीरेंद्र शामिल थे।

----------

छत पर छिपा था होटल का मालिक

जब पुलिस ने होटल में रेड डाली तो होटल मालिक भूप सिंह को इसकी सूचना मिल गई। होटल की सबसे ऊपरी मंजिल पर रहता था, तुरंत भाग पर छत पर पानी की टंकी के पीछे छुप गया, लेकिन डीएसपी के पीएसओ को भनक लग गई थी। पीएसओ छत पर चढ़ गए। इस दौरान मालिक के साथ पीएसओ की हाथापाई हुई, लेकिन पीएसओ ने उसे दबोच लिया और कमरे में ले आए। मालिक ने होटल लीज पर दे रखा था।

--------

पल-पल डीएसपी रणनीति बदलते रहे

डीएसपी दिनेश ही पूरी टीम को लीड कर रहे थे। 20 दिन पहले होटल के बारे में जानकारी मिल गई थी। पुलिस ने एक-दो बार जाल बिछाया था, लेकिन सफलता नहीं मिली। शाम सात बजे से 11 बजे के बीच ही जुआ यहां पर खेला जाता है। मंगलवार को जैसे ही डीएसपी दिनेश शर्मा को इनपुट मिला तुरंत प्लान बनाया। पल-पल अपनी रणनीति बदल रहे थे, ताकि जुआरियों तक सूचना न पहुंच सके, लेकिन पुलिस टीम से समन्वय बनाया हुआ था।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.